ऑनलाइन सुरक्षित बने रहने में मदद पाने
के लिए टूल और सलाहें.
हम सुरक्षा से जुड़ी बेहतरीन तकनीक इस्तेमाल करते हैं. इससे आपकी निजता अपने-आप सुरक्षित रहती है. अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को मैनेज करने और अपने लिए सुरक्षा का सही लेवल चुनने के लिए, आप कुछ अन्य तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं.
सुरक्षा जांच
सुरक्षा जांच करें
सुरक्षा जांच करना, अपने Google खाते को सुरक्षित रखने का एक आसान तरीका है. अपने Google खाते की सुरक्षा को मज़बूत बनाने में मदद पाने के लिए, यह सिलसिलेवार टूल आपके हिसाब से और कार्रवाई करने लायक सुझाव देता है.
दो चरणों में पुष्टि
दो चरणों में पुष्टि के ज़रिए हैकरों से सुरक्षा पाएं
'दो चरणों में पुष्टि' की मदद से ऐसे लोगों को खाते से दूर रखने में मदद मिलती है जिनके पास उसका ऐक्सेस नहीं होना चाहिए. इसमें, आपको खाते में लॉग इन करने के लिए अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने के बाद, पुष्टि करने के एक और तरीके का इस्तेमाल करना पड़ता है. कुछ लोगों के खातों पर ऑनलाइन हमला होने का खतरा बना रहता है और उन्हें ज़्यादा मज़बूत सुरक्षा की ज़रूरत होती है. हमने ऐसे लोगों के लिए, बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम बनाया है.
कुछ काम की बातें.
मज़बूत और सबसे अलग पासवर्ड इस्तेमाल करें
अपने हर खाते के लिए एक मज़बूत और अनूठा पासवर्ड बनाना, उन अहम तरीकों में से एक है जिनसे आप अपनी निजता की सुरक्षा कर सकते हैं. Google खाता, सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल, और ऑनलाइन खरीदारी की वेबसाइटों में लॉग इन करने के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने से, आपके खातों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ जाता है.
अपने सभी पासवर्ड की जानकारी सेव रखें
पासवर्ड मैनेजर, साइटों और ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पासवर्ड को सुरक्षित रखता है और उनकी जानकारी सेव रखता है. ऐसा ही एक पासवर्ड मैनेजर आपके Google खाते में भी मौजूद है. Google का पासवर्ड मैनेजर आपके सभी पासवर्ड को बनाने, याद रखने, और सुरक्षित रूप से सेव करने में आपकी मदद करता है. इससे, अपने खातों में साइन इन करना आसान और सुरक्षित हो जाता है.
जांच करें कि आपके पासवर्ड में सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं या नहीं
पासवर्ड चेकअप की सुविधा की मदद से, तुरंत अपने सेव किए गए सभी पासवर्ड के मज़बूत और सुरक्षित होने की जांच करें. पता लगाएं कि तीसरे पक्ष की साइटों या खातों के लिए सेव किया गया कोई पासवर्ड चोरी या हैक तो नहीं हुआ है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से बदलें.
मज़बूत और सबसे अलग पासवर्ड इस्तेमाल करें
अपने हर खाते के लिए एक मज़बूत और अनूठा पासवर्ड बनाना, उन अहम तरीकों में से एक है जिनसे आप अपनी निजता की सुरक्षा कर सकते हैं. Google खाता, सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल, और ऑनलाइन खरीदारी की वेबसाइटों में लॉग इन करने के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने से, आपके खातों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ जाता है.
अपने सभी पासवर्ड की जानकारी सेव रखें
पासवर्ड मैनेजर, साइटों और ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पासवर्ड को सुरक्षित रखता है और उनकी जानकारी सेव रखता है. ऐसा ही एक पासवर्ड मैनेजर आपके Google खाते में भी मौजूद है. Google का पासवर्ड मैनेजर आपके सभी पासवर्ड को बनाने, याद रखने, और सुरक्षित रूप से सेव करने में आपकी मदद करता है. इससे, अपने खातों में साइन इन करना आसान और सुरक्षित हो जाता है.
जांच करें कि आपके पासवर्ड में सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं या नहीं
पासवर्ड चेकअप की सुविधा की मदद से, तुरंत अपने सेव किए गए सभी पासवर्ड के मज़बूत और सुरक्षित होने की जांच करें. पता लगाएं कि तीसरे पक्ष की साइटों या खातों के लिए सेव किया गया कोई पासवर्ड चोरी या हैक तो नहीं हुआ है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से बदलें.
-
अपना फ़ोन खो जाने पर उसे लॉक करें
अगर आपका फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो अपने Google खाते में जाकर, "अपना फ़ोन ढूंढें" चुनें. इससे, आप अपना डेटा आसानी से सुरक्षित रख पाएंगे. आपके पास Android डिवाइस हो या iOS डिवाइस, आप दूर से ही अपने फ़ोन का पता लगा सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने से, कोई भी आपके फ़ोन का इस्तेमाल और आपकी निजी जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर सकेगा.
-
सॉफ़्टवेयर को अप-टू-डेट बनाए रखना
रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले अपने सॉफ़्टवेयर को जांच कर यह पक्का करें कि आप हमेशा नया वर्शन ही चला रहे हैं. कुछ सुविधाएं जिनमें Chrome ब्राउज़र भी शामिल है, अपने-आप अपडेट हो सकती हैं, ताकि आप उनके नए और बेहतर वर्शन का इस्तेमाल कर पाएं.
-
अपने फ़ोन से, नुकसान पहुंचा सकने वाले ऐप्लिकेशन ब्लॉक करें
Google Play Protect, Android के लिए Google की बिल्ट-इन मैलवेयर सुरक्षा है. हम इसकी मदद से, आपके डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं. इसके बावजूद, मोबाइल ऐप्लिकेशन हमेशा अपने भरोसेमंद स्रोत से डाउनलोड करने चाहिए. अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, अपने सभी ऐप्लिकेशन की समीक्षा करें और जिन्हें इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें मिटा दें. साथ ही, ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करने के अलावा, जगह और फ़ोटो जैसी संवेदनशील जानकारी के लिए ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस भी सीमित कर दें.
-
स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें
जब आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट या फ़ोन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उनकी स्क्रीन लॉक कर दें, ताकि लोग आपके डिवाइस का इस्तेमाल न कर पाएं. ज़्यादा सुरक्षा के लिए, स्लीप मोड के चालू होते ही डिवाइस पर अपने-आप लॉक होने का विकल्प सेट करें.
-
सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल करें
सार्वजनिक या मुफ़्त वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें, भले ही उसमें पासवर्ड डालना ज़रूरी हो. हो सकता है कि ये नेटवर्क एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) न किए गए हों, इसलिए जब आप किसी सार्वजनिक नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं, तब आस-पास का कोई भी व्यक्ति आपकी इंटरनेट गतिविधि पर नज़र रख सकता है. जैसे, आप कौनसी वेबसाइटों पर जाते हैं और उनमें क्या जानकारी टाइप करते हैं. अगर आपके पास सिर्फ़ सार्वजनिक या मुफ़्त वाई-फ़ाई के इस्तेमाल का ही विकल्प है, तो Chrome ब्राउज़र के 'पता बार' में आप देख सकते हैं कि साइट से आपका कनेक्शन सुरक्षित है या नहीं. घर पर भी, अपनी ब्राउज़िंग गतिविधि की निजता और सुरक्षा को सुरक्षित रखने के लिए, पक्का करें कि आपका वाई-फ़ाई नेटवर्क एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया हुआ है. साथ ही, एक मज़बूत पासवर्ड भी सेट करें.
सुरक्षित वाई-फ़ाई कनेक्शन का इस्तेमाल करना क्यों ज़रूरी है और अपने वाई-फ़ाई नेटवर्क को कैसे सुरक्षित करें, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह वीडियो देखें.
-
संवेदनशील जानकारी डालने से पहले, पक्का कर लें कि आपका कनेक्शन सुरक्षित है
वेब ब्राउज़ करते समय यह पक्का कर लें कि आपकी देखी जाने वाली साइटों का कनेक्शन सुरक्षित है. खासकर तब, जब आप पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड के नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी डालने वाले हों. अगर यह सुरक्षित यूआरएल है, तो Chrome ब्राउज़र पर यूआरएल फ़ील्ड में स्लेटी रंग का पूरी तरह लॉक हुआ आइकॉन दिखाई देगा. एचटीटीपीएस, आपके ब्राउज़र या ऐप्लिकेशन को उन वेबसाइटों से सुरक्षित रूप से कनेक्ट करता है जिन्हें आप देखते हैं. इससे आप सुरक्षित तरीके से ब्राउज़ कर सकते हैं.
-
Google पर जगह की सटीक जानकारी
जगह की जानकारी को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, Google पर जगह की सटीक जानकारी की सुविधा सार्वजनिक तौर पर ब्रॉडकास्ट किए गए वाई-फ़ाई डेटा का इस्तेमाल करती है. इस डेटा को 'वायरलेस ऐक्सेस पॉइंट और जीपीएस', सेल टावर, और सेंसर डेटा से लिया जाता है. अपने वाई-फ़ाई ऐक्सेस पॉइंट डेटा की जानकारी इकट्ठा किए जाने से ऑप्ट आउट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.
फ़िशिंग का शिकार होने से बचें
जानें कि धोखाधड़ी करने वाले आप तक कैसे पहुंच सकते हैं
धोखाधड़ी करने वाले, अपनी धोखाधड़ी को वैध मैसेज बताकर, आपकी अच्छाई का फ़ायदा उठा सकते हैं. धोखाधड़ी करने वाले, आपको नुकसान पहुंचाने के लिए ईमेल के साथ-साथ, मैसेज, ऑटमेटेड कॉल, और नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
संदिग्ध यूआरएल या लिंक की हमेशा जांच करें
फ़िशिंग का इस्तेमाल, आपको धोखे में रखकर आपकी अहम निजी और वित्तीय जानकारी, जैसे कि कोई पासवर्ड या बैंक खाते से जुड़ी जानकारी लेने के लिए किया जाता है. फ़िशिंग करने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं, जैसे कि नकली लॉग इन पेज. फ़िशिंग से बचने के लिए, कभी आपत्तिजनक लिंक पर क्लिक न करें. लिंक पर माउस घुमाकर या मोबाइल पर टेक्स्ट को दबाए रखकर, यूआरएल की ठीक से जांच करें, ताकि यह पक्का हो सके कि वह वेबसाइट या ऐप्लिकेशन सही है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि यूआरएल "एचटीटीपीएस" से शुरू होता हो.
पहचान चुराने वालों से सतर्क रहें
ईमेल पर धोखाधड़ी करने वालों या निजी जानकारी मांगने वालों से सावधान रहें
अनजान व्यक्तियों से आए मैसेज संदिग्ध हो सकते हैं. यहां तक कि आप जिन लोगों या संस्थाओं पर विश्वास करते हैं, जैसे कि बैंक, उनका नाम लेकर भी कोई आपसे बातचीत कर सकता है. संदिग्ध लगने वाले ऐसे ईमेल, इंस्टैंट मैसेज या पॉप-अप विंडो जो आपकी निजी जानकारी मांगते हैं उनका जवाब न दें. संदिग्ध लगने वाले लिंक पर कभी क्लिक न करें. साथ ही, किसी सर्वे या ऐसे फ़ॉर्म में अपनी निजी जानकारी न डालें जिस पर आपको भरोसा न हो. अगर आपसे किसी गैर-लाभकारी संस्था में दान करने के लिए कहा जाता है, तो आप सीधे उस संस्था की वेबसाइट पर जाकर दान करें, न कि भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक करके.
डाउनलोड करने से पहले फ़ाइलों की ठीक से जांच करें
मुश्किल से पहचान में आने वाले कुछ फ़िशिंग हमले, दस्तावेज़ों और पीडीएफ़ अटैचमेंट में मौजूद वायरस से किए जा सकते हैं. अगर आपको कोई अटैचमेंट संदिग्ध लगता है, तो उसे Chrome या Google Drive की मदद से खोलें. हम अपने-आप उस फ़ाइल को स्कैन करेंगे और किसी वायरस का पता चलने पर आपको उसकी चेतावनी देंगे.
जानें कि धोखाधड़ी करने वाले आप तक कैसे पहुंच सकते हैं
धोखाधड़ी करने वाले, अपनी धोखाधड़ी को वैध मैसेज बताकर, आपकी अच्छाई का फ़ायदा उठा सकते हैं. धोखाधड़ी करने वाले, आपको नुकसान पहुंचाने के लिए ईमेल के साथ-साथ, मैसेज, ऑटमेटेड कॉल, और नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
संदिग्ध यूआरएल या लिंक की हमेशा जांच करें
फ़िशिंग का इस्तेमाल, आपको धोखे में रखकर आपकी अहम निजी और वित्तीय जानकारी, जैसे कि कोई पासवर्ड या बैंक खाते से जुड़ी जानकारी लेने के लिए किया जाता है. फ़िशिंग करने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं, जैसे कि नकली लॉग इन पेज. फ़िशिंग से बचने के लिए, कभी आपत्तिजनक लिंक पर क्लिक न करें. लिंक पर माउस घुमाकर या मोबाइल पर टेक्स्ट को दबाए रखकर, यूआरएल की ठीक से जांच करें, ताकि यह पक्का हो सके कि वह वेबसाइट या ऐप्लिकेशन सही है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि यूआरएल "एचटीटीपीएस" से शुरू होता हो.
पहचान चुराने वालों से सतर्क रहें
ईमेल पर धोखाधड़ी करने वालों या निजी जानकारी मांगने वालों से सावधान रहें
अनजान व्यक्तियों से आए मैसेज संदिग्ध हो सकते हैं. यहां तक कि आप जिन लोगों या संस्थाओं पर विश्वास करते हैं, जैसे कि बैंक, उनका नाम लेकर भी कोई आपसे बातचीत कर सकता है. संदिग्ध लगने वाले ऐसे ईमेल, इंस्टैंट मैसेज या पॉप-अप विंडो जो आपकी निजी जानकारी मांगते हैं उनका जवाब न दें. संदिग्ध लगने वाले लिंक पर कभी क्लिक न करें. साथ ही, किसी सर्वे या ऐसे फ़ॉर्म में अपनी निजी जानकारी न डालें जिस पर आपको भरोसा न हो. अगर आपसे किसी गैर-लाभकारी संस्था में दान करने के लिए कहा जाता है, तो आप सीधे उस संस्था की वेबसाइट पर जाकर दान करें, न कि भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक करके.
डाउनलोड करने से पहले फ़ाइलों की ठीक से जांच करें
मुश्किल से पहचान में आने वाले कुछ फ़िशिंग हमले, दस्तावेज़ों और पीडीएफ़ अटैचमेंट में मौजूद वायरस से किए जा सकते हैं. अगर आपको कोई अटैचमेंट संदिग्ध लगता है, तो उसे Chrome या Google Drive की मदद से खोलें. हम अपने-आप उस फ़ाइल को स्कैन करेंगे और किसी वायरस का पता चलने पर आपको उसकी चेतावनी देंगे.
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.
-
पहले से मौजूद सुरक्षा सुविधाहमारी अपने-आप काम करने वाली सुरक्षा सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
-
निजता सेटिंगऐसी निजता सेटिंग चुनें जो आपके लिए सही हों.
-
डेटा इस्तेमाल करने के तरीकेइस बारे में ज़्यादा जानें कि हम कैसे आपकी निजता का सम्मान करते हैं और ज़िम्मेदारी से डेटा इस्तेमाल करते हैं.
-
विज्ञापन और डेटाहमारे प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.