हम आपकी निजी
जानकारी को निजी और सुरक्षित रखते हैं.

Google में, हम आपकी निजता और सुरक्षा का ख्याल रखते हैं. इसके लिए, सुरक्षा से जुड़ी बेहतरीन तकनीक, ज़िम्मेदारी के साथ डेटा इस्तेमाल करने के तरीकों, और आसानी से इस्तेमाल होने वाले निजता टूल का इस्तेमाल किया जाता है. इनकी मदद से हम आपकी निजता और सुरक्षा को और पक्का कर पाते हैं.

आपकी निजता की सुरक्षा,
दुनिया की
सबसे बढ़िया सुरक्षा तकनीक की मदद से की जाती है.

Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर पहले से मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की मदद से, आपकी निजता की सुरक्षा की जाती है. इस व्यवस्था को इस तरह बनाया गया है कि यह निजता से जुड़े खतरों को, आप तक पहुंचने से पहले ही अपने-आप रोक देती है.

ज़्यादा जानें

बेहतर एन्क्रिप्शन से, भेजने या पाने के दौरान आपका डेटा सुरक्षित रहता है

एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके से, हमारी सेवाओं में सुरक्षा और निजता का स्तर और भी बेहतर हो जाता है. जब आप कोई ईमेल भेजते हैं, कोई वीडियो शेयर करते हैं, किसी वेबसाइट पर जाते हैं या अपनी फ़ोटो स्टोर करते हैं, तो उस दौरान जो डेटा बनता है वह आपके डिवाइस, Google सेवाओं, और हमारे डेटा केंद्रों के बीच ट्रांसफ़र होता रहता है. हम एचटीटीपीएस और ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी जैसी बेहतरीन एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी वाली कई सुरक्षा लेयर की मदद से, इस डेटा की सुरक्षा करते हैं.

सुरक्षा से जुड़ी बिना मांगे दी जाने वाली चेतावनियां, जिनकी मदद से आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है

अगर हमें कोई ऐसी जानकारी मिलती है जो आपको पता होनी चाहिए, तो हम आपको बिना मांगे इसकी सूचना भेजेंगे. इसमें, संदिग्ध लॉगिन या नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइट, फ़ाइल या ऐप्लिकेशन की जानकारी शामिल है. इसके अलावा, हम आपको गाइड भी करेंगे, ताकि आप और ज़्यादा सुरक्षित रह सकें. जब हमें आपके खाते से जुड़ी किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चलेगा, तो हम आपके इनबॉक्स या फ़ोन पर सूचना भेजेंगे, ताकि आप एक-क्लिक में अपने खाते को सुरक्षित कर सकें.

खतरों की पहचान और उन्हें रोकने का काम अपने-आप होता है

Safe Browsing की सुविधा, रोज़ चार अरब डिवाइसों की सुरक्षा करती है. इसमें आपका डिवाइस भी शामिल है. इंटरनेट सभी के लिए ज़्यादा सुरक्षित हो, इसके लिए हम दूसरी कंपनियों को मुफ़्त में यह टेक्नोलॉजी देते हैं, ताकि वे इसे अपने ब्राउज़र में इस्तेमाल कर सकें. Apple का Safari और Mozilla का Firefox भी इसमें शामिल है. इस तरह, आप Google या अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर ब्राउज़ करते समय सुरक्षित रहते हैं.

आसानी से इस्तेमाल हो सकने वाले निजता टूल की मदद से,
आप निजता और सुरक्षा की सेटिंग का कंट्रोल अपने पास रख सकते हैं.

यह तय करें कि आपके Google खाते में किस तरह का डेटा सेव हो

जहां तक निजता की बात है, तो हम जानते हैं कि एक जैसी निजता सेटिंग सभी के लिए काम नहीं करती. इसलिए, हम ऐसी निजता सेटिंग चुनने में आपकी मदद करते हैं जो आपके लिए सही हो. अगर आप अपना डेटा सेव करना चाहते हैं या मिटाना चाहते हैं या फिर उसे 'अपने-आप मिट जाए' पर सेट करना चाहते हैं, तो हमारे टूल की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं.

आपकी निजता की सुरक्षा,
ज़िम्मेदारी के साथ डेटा इस्तेमाल करने के सबसे अच्छे तरीकों की मदद से की जाती है.

रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट और सेवाओं को और बेहतर बनाने में, डेटा की काफ़ी अहमियत है. हम ऐसे डेटा का इस्तेमाल पूरी ज़िम्मेदारी के साथ करते हैं. साथ ही, कड़े प्रोटोकॉल के साथ-साथ निजता की सुरक्षा से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी की मदद से, आपकी निजता की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी लेते हैं.

इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखने के
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.