हम किसी और की तुलना में अधिक भारतीयों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं.

हमारे योगदान के बारे में जानें
हमारे काम करने का तरीका

लोगों, कारोबारों, और सरकारों की सुरक्षा करना

सुरक्षा हमारे प्रॉडक्ट की बुनियाद है. इसलिए, हमारे प्रॉडक्ट में पहले से ही सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं मौजूद होती हैं, जो उन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित बनाती हैं.

ज़्यादा जानें

सायबरसिक्योरिटी के जोखिमों से निपटने के लिए समाज को सशक्त बनाना

हम समाज को सशक्त बना रहे हैं, ताकि वे ओपन सोर्स का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पा सकें. साथ ही, नेटवर्क को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उद्योग जगत के साथ जानकारी और विशेषज्ञता, पारदर्शी तरीके से शेयर करते हैं.

ज़्यादा जानें

अगली पीढ़ी की तकनीक बनाना

हम सायबरसिक्योरिटी के अगली पीढ़ी के जोखिमों से समाज की सुरक्षा करना चाहते हैं. अपनी एआई (AI) विशेषज्ञता के आधार पर, हम सुरक्षा की बेहतर तकनीक लाने के लिए नए आर्किटेक्चर डिज़ाइन कर रहे हैं.

ज़्यादा जानें
लोगों, कारोबारों, और सरकारों की सुरक्षा करना

हम प्रॉडक्ट डेवलपमेंट के हर स्टेज और क्लाउड इन्फ़्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर सुरक्षा बना रहे हैं. इसकी मदद से संगठन अपनी आईटी सुरक्षा को आधुनिक और मज़बूत कर पाते हैं. साथ ही, लोग अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से ऐक्सेस कर पा रहे हैं.

सायबरसिक्योरिटी के जोखिमों से निपटने के लिए समाज को सशक्त बनाना

हम वैश्विक मानक को बेहतर बनाने के लिए सायबरसिक्योरिटी के लीडर, सरकारों, और सुरक्षा समुदायों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जा सके, गलत जानकारी को फैलने से रोका जा सके, और किसी खतरे का पता चलने पर उससे जुड़ी जानकारी शेयर की जा सके. इससे इंटरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बनाया जा सकेगा और हर कोई उसका इस्तेमाल कर पाएगा.

आने वाली टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाना

हम ऐसे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम करते हैं जिन पर ऑनलाइन हमलों का जोखिम होता है. साथ ही, उनकी निजता भी बनाए रखते हैं. इसके लिए, हम एआई (AI), हार्डवेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग को बेहतर बना रहे हैं और क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक तय कर रहे हैं.

साथ मिलकर इंटरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बनाना

सायबरसिक्योरिटी के लिए सबको मिलकर कोशिश करनी होगी. साथ मिलकर काम करने से, नए और बेहतर तरीके खोजे जा सकते हैं. इनसे सायबर सुरक्षा के जोखिमों को कम किया जा सकेगा और तेज़ी से बदलती दुनिया में ये तरीके सब के लिए मददगार होंगे.

आसमान छूती एक इमारत के बाहर Google Safety Engineering Center का बिलबोर्ड.
Google सेफ्टी और इंजीनियरिंग सेंटर

हमारी टीमें दुनिया भर में गोपनीयता, सुरक्षा, सामग्री की जिम्मेदारी और परिवार की सुरक्षा के लिए काम करती हैं। हमारे जीएसईसी अनुभवी इंजीनियरों, नीति विशेषज्ञों और विषय वस्तु विशेषज्ञों के नेतृत्व में इस काम को निर्देशित करने में मदद करते हैं।

Google Bug Hunters के होम पेज की झलक, जिसमें डेवलपर सिंबल का कोलाज है.
Google बग हंटर्स

बग हंटर्स का हमारा वैश्विक समुदाय हमारे उत्पादों के हुड के नीचे झांकता है ताकि वे अपने इच्छित तरीके से काम कर सकें और इंटरनेट को सुरक्षित स्थान बना सकें। और अधिक जानें

एक कंप्यूटर के सामने बैठे हुए तीन पेशेवर लोग, जो साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति अपने दोनों सहकर्मियों को सायबर सुरक्षा के बारे में बता रहा है.
Google सायबरसिक्योरिटी ऐक्शन टीम

हम सरकारों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, उद्यमों और छोटे व्यवसायों की सुरक्षा और डिजिटल परिवर्तन का समर्थन करने के लिए दुनिया की प्रमुख सुरक्षा सलाहकार टीम तैनात करते हैं।

जानें कि Google सभी को
इंटरनेट पर सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है.