आपकी निजता की सुरक्षा,
डेटा इस्तेमाल करने के ज़िम्मेदार तरीकों की मदद से की जाती है.

जिन प्रॉडक्ट और सेवाओं को आप रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं उन्हें आपके लिए ज़्यादा मददगार बनाने में, डेटा की अहम भूमिका होती है. हम उस डेटा को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाते हैं. इस वजह से, आपकी निजता को सुरक्षित रखने के लिए, हम कड़े प्रोटोकॉल और निजता की सुरक्षा से जुड़ी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं.

डेटा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध

ऐसी निजी जानकारी को सीमित करना जो इस्तेमाल हो रही हो और सेव की जा रही हो

हमारा मानना है कि प्रॉडक्ट में आपकी जानकारी सिर्फ़ तब तक रहनी चाहिए, जब तक उसकी ज़रूरत हो और यह आपके लिए मददगार हो – फिर वह चाहे Maps में आपकी पसंदीदा जगह खोजने के लिए हो या YouTube में 'क्या देखें' से जुड़े सुझाव पाने के लिए.

जब आप पहली बार जगह की जानकारी का इतिहास देखने की सुविधा चालू करते हैं – जो डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है – तब अपने-आप मिटने की सुविधा में मौजूद विकल्प के लिए, समयावधि डिफ़ॉल्ट रूप से 18 महीने सेट हो जाएगी. इसके साथ ही, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की 'अपने-आप मिटाएं' सुविधा के लिए भी, समयावधि डिफ़ॉल्ट रूप से 18 महीने सेट हो जाएगी. ऐसा नए खातों के लिए किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि आप जब तक डेटा के अपने-आप मिटने की सुविधा नहीं चुनते या इसे खुद नहीं मिटाते, तब तक यह सेव रहेगा. आप इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं या डेटा के अपने-आप मिटने की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. यह बदलाव आप कभी भी कर सकते हैं.

ऐक्सेस ब्लॉक करना

हम आपकी निजी जानकारी किसी को भी नहीं बेचते. साथ ही, इस जानकारी को कौन ऐक्सेस कर सकता है, इसका नियंत्रण भी आपके पास ही रहता है

हम आपके डेटा को तीसरे पक्ष से सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाते हैं. यही वजह है कि हमने आपकी निजी जानकारी को किसी और को न बेचने की सख्त नीति बनाई है. हम आपके नाम या ईमेल जैसी कोई जानकारी शेयर नहीं करते हैं, जिससे विज्ञापन देने वाले व्यक्तिगत रूप से आपको पहचान सकें. जब तक कि आप हमसे ऐसी जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहते, हम ऐसा नहीं करेंगे. उदाहरण के लिए, अगर आप आस-पास की किसी फूल की दुकान का विज्ञापन देखते हैं और “कॉल करने के लिए टैप करें” बटन को चुनते हैं, तो हम आपका कॉल कनेक्ट करेंगे और फूल की दुकान के साथ आपका फ़ोन नंबर शेयर कर सकते हैं. अगर आप किसी Android डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हम चाहेंगे कि तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन कुछ खास तरह का डेटा इस्तेमाल करने से पहले आपसे अनुमति लें – जैसे, आपकी फ़ोटो, संपर्क या जगह की जानकारी.

निजता की सुरक्षा के लिए खोजे गए नए तरीके

निजता से जुड़ी बेहतर टेक्नोलॉजी, आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करती है

हम लगातार ऐसे तरीके खोज रहे हैं जो आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें. साथ ही, यह भी पक्का करें कि हमारे प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के आपके अनुभव पर कोई असर न पड़े.

फ़ेडरेटेड लर्निंग, Google में इस्तेमाल किया जाने वाला, डेटा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाने का एक तरीका है. इस तरीके का इस्तेमाल करके, Google अपने मशीन लर्निंग मॉडल को कई उपयोगी सुविधाएं तैयार करना सिखाता है. इनमें, आप जो शब्द टाइप करने वाले हैं उन्हें आपके टाइप करने से पहले ही आपके डिवाइस पर सुझाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह नया तरीका हमारे तमाम प्रॉडक्ट पर उपयोगी सुविधाएं देने के साथ-साथ आपकी निजता का भी ख्याल रखता है और आपकी निजी जानकारी आपके डिवाइस तक ही रहती है.

हम दुनिया की बेहतरीन तकनीक के इस्तेमाल से आपकी पहचान को छिपाकर, आपके डेटा को सुरक्षित रखते हैं. साथ ही, आपके लिए अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश में लगातार जुटे रहते हैं. उदाहरण के लिए, हम करोड़ों उपयोगकर्ताओं की पहचान को ज़ाहिर किए बिना उनके डेटा का इस्तेमाल करते हैं और आपको अपने घर पहुंचने का वह रास्ता दिखाते हैं जिसमें सबसे कम समय लगे.

इसके अलावा, अगर किसी जगह पर किसी समय बहुत ज़्यादा भीड़ है, तो Maps पर इसकी जानकारी देने के लिए, हम पहचान छिपाने वाली खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. इस टेक्नोलॉजी को डिफ़रेंशियल निजता के नाम से जाना जाता है. यह आपकी जानकारी को इस तरह से दिखाती है कि आपकी पहचान ज़ाहिर न हो सके.

निजता की सुरक्षा से जुड़े मानकों की समीक्षा

हर प्रॉडक्ट को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया के दौरान,
निजता सुरक्षा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है

प्रॉडक्ट को बनाते समय, हम इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि प्रॉडक्ट निजता की सुरक्षा के लिहाज़ से बिल्कुल सही हो. इसके लिए, प्रॉडक्ट बनाने की प्रक्रिया में, निजता की सुरक्षा से जुड़े मानकों का हर स्तर पर पालन किया जाता है. हर प्रॉडक्ट और सुविधा, निजता की सुरक्षा से जुड़े मानकों का पालन करती है. इन मानकों को, बेहतर तरीके से समीक्षा करने के बाद ही लागू किया जाता है. ज़्यादा जानने के लिए, निजता नीति पर जाएं.

डेटा के इस्तेमाल में पारदर्शिता

अपना डेटा देखना और उसे आसानी से मिटाना

हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं को किस तरह इस्तेमाल करना है, यह आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं. हम उपयोगकर्ताओं के लिए यह समझना आसान बनाते हैं कि हम किस तरह का डेटा इकट्ठा करते हैं और ऐसा क्यों किया जाता है. इससे, ये फ़ैसले लेने में मदद मिलती है कि किस तरह के डेटा को सेव, शेयर या डिलीट करना है.

उदाहरण के लिए, आप डैशबोर्ड में Google के ऐसे प्रॉडक्ट की खास जानकारी देख सकते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ-साथ आप उन चीज़ों के बारे में भी खास जानकारी देख सकते हैं जिन्हें आप स्टोर कर रहे हैं, जैसे कि ईमेल और फ़ोटो. 'मेरी गतिविधि' सेक्शन में जाकर, Google की सेवाओं से लिया गया डेटा आसानी से देखा और मिटाया जा सकता है. इस डेटा में, आपने जो कुछ भी खोजा, पढ़ा, और देखा है वह शामिल है.

डेटा को एक प्लैटफ़ॉर्म से दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर ले जाने की सुविधा

हम आपका डेटा, आपकी पसंद के प्लैटफ़ॉर्म पर ले जाने की सुविधा देते हैं

हर उपयोगकर्ता के पास हमारे साथ शेयर की हुई उस निजी जानकारी का ऐक्सेस होना चाहिए जिसे वे जब चाहें अपनी मर्ज़ी से ऐक्सेस कर सकें. इसलिए, हमने 'अपना डेटा डाउनलोड करें' सुविधा बनाई है – इसकी मदद से, आप अपनी फ़ोटो, ईमेल, संपर्क, और बुकमार्क डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपको चुनना होगा कि आप अपने डेटा की कॉपी बनाते हैं, उसका बैक अप लेते हैं या फिर उसे सेवा देने वाले किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर ले जाते हैं.

आपके Google खाते में जो डेटा सेव है उस पर हमेशा सिर्फ़ आपका नियंत्रण रहता है. इस बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

हम लागू होने वाले सभी डेटा सुरक्षा कानूनों
का पालन करने का भरोसा दिलाते हैं

हम लगातार यही कोशिश करते हैं कि निजता की सुरक्षा से जुड़े, लागू होने वाले सभी नियमों का ठीक से पालन हो. पिछले कुछ सालों में हमने कई डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी के साथ मिलकर दुनिया भर में काम किया है. साथ ही, इन अथॉरिटी के सुझावों का पालन करते हुए, निजता की बेहतर सुरक्षा करने वाले उपाय लागू किए हैं. दुनिया भर में निजता सुरक्षा कानून लागू किए गए हैं, इसलिए अपने सिस्टम और नीतियों को बेहतर बनाने के लिए, हम लगातार काम करते हैं.

ज़्यादा जानें
इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखने के
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.