इस सायबर सुरक्षा जागरूकता महीने के दौरान जानें कि Google, ऑनलाइन साइन इन करने की प्रोसेस कैसे सुरक्षित और आसान बनाए रखता है/u>.

निजता के हमारे नियम

हम प्रॉडक्ट बनाते समय सबकी निजता को ध्यान में रखते हैं.

हम आपकी निजता को ध्यान में रखकर ऐसे प्रॉडक्ट बनाते हैं जो सभी के काम आएं. इसका मतलब है कि हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि हम किस तरह का डेटा इकट्ठा करते हैं, उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, और उसे सुरक्षित कैसे रखते हैं.

निजता और सुरक्षा से जुड़े हमारे नियमों की वजह से, हमारे प्रॉडक्ट, प्रोसेस, और हमारे लोगों को डेटा को निजी और सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलती है. साथ ही, आपको अपनी जानकारी को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है.

1.

हम आपकी निजी जानकारी किसी को कभी नहीं बेचते.

हम डेटा का इस्तेमाल Google के प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने में करते हैं, ताकि वे ज़रूरत के समय आपके काम आ सकें. उदाहरण के लिए, आस-पास कोई रेस्टोरेंट ढूंढने या घर पहुंचने के लिए ऐसा रास्ता बताने के लिए जिसमें ईंधन की खपत कम हो.

हम आपके लिए काम के विज्ञापन दिखाने में भी डेटा का इस्तेमाल करते हैं. विज्ञापनों की मदद से हमारे प्रॉडक्ट, आपको बिना किसी शुल्क के मिल पाते हैं. हालांकि, यह बताना ज़रूरी है कि विज्ञापन दिखाने या किसी और मकसद से, हम आपकी निजी जानकारी किसी को नहीं बेचते. हम ऐसा बिलकुल नहीं करते.

2.

डेटा इकट्ठा करने और उसे इस्तेमाल करने की वजहें बताने के मामले में हम पूरी तरह पारदर्शी हैं.

हमारा मानना है कि आपको यह पता होना चाहिए कि हम आपका कौनसा डेटा इकट्ठा करते हैं, उसे कैसे, और क्यों इस्तेमाल करते हैं. पारदर्शिता बनाए रखना ज़रूरी है. इसलिए, हम डेटा के इस्तेमाल की जानकारी समझ आने वाली भाषा में उपलब्ध कराते हैं. इसे आसानी से ढूंढा भी जा सकता है. यह जानकारी Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के लिए, बेहतर फ़ैसले लेने में आपको मदद करती है.

3.

अपनी निजी जानकारी को कंट्रोल करना अब और आसान है.

इसका मतलब है कि आपके पास निजता सेटिंग को अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुनने और Google के साथ शेयर की गई निजी जानकारी को कभी भी कंट्रोल करने की सुविधा है. इनके अलावा और भी सुविधाएं आपके पास हैं. जैसे, अपने डेटा की समीक्षा करना, ज़रूरत पड़ने पर उसे डाउनलोड करके किसी दूसरी सेवा पर माइग्रेट करना या पूरी तरह मिटाना.

4.

आपकी निजता की बेहतर सुरक्षा के लिए, हम आपके कम से कम डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हम Drive, Gmail, और Photos जैसे ऐप्लिकेशन पर बनाए और सेव किए गए आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल, विज्ञापनों के लिए कभी नहीं करते. साथ ही, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए हम स्वास्थ्य, नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) जैसी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल कभी नहीं करते.

Google खाते के लिए साइन अप करने पर, अपने-आप मिटने की सुविधा को डिफ़ॉल्ट रूप से चालू कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए, ताकि हम आपके Google खाते से लिंक की गई आपकी ऑनलाइन गतिविधि को समय-समय पर मिटा सकें. जैसे, आपने किन-किन चीज़ों के बारे में खोजा है और क्या-क्या देखा है.

5.

हम डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित प्रॉडक्ट बनाते हैं, ताकि आपको सुरक्षित रख सकें.

हमारे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले लोग यह भरोसा करते हैं कि उनकी जानकारी हमारे पास सुरक्षित है. इसलिए, आपकी जानकारी की सुरक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है. यही वजह है कि हम आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, सुरक्षा से जुड़ी दुनिया की बेहतरीन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं.

हम डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित प्रॉडक्ट बनाते हैं और हम अपनी सुरक्षा को मज़बूत बनाने की दिशा में लगातार काम करते रहते हैं, ताकि इंटरनेट पर मौजूद नए खतरों को पहचानकर सभी लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. जैसे, बुरे मकसद से आपकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश करने वाले लोगों को ऐसा करने से पहले ही रोका जा सके.

6.

हम निजता को बनाए रखने के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी बनाते हैं और उसे दूसरों के साथ शेयर करते हैं.

हमारा मकसद, इंटरनेट की सुविधा सभी के लिए उपलब्ध कराना और इस पर लोगों की निजता और सुरक्षा बनाए रखना है. इंटरनेट पर आपकी सुरक्षा सिर्फ़ Google के प्रॉडक्ट या सेवाओं तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि ज़रूरी है कि आपको पूरे इंटरनेट पर यह सुरक्षा मिले. इसलिए, हम निजता से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें सबके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं. हम पार्टनर, संगठनों, और हमारी जैसी दूसरी कंपनियों के साथ अपनी जानकारी, अनुभव, और टूल शेयर करते हैं. हम ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि पूरे इंटरनेट पर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए, सबका मिलकर काम करना ज़रूरी है.

एक्सप्लोर करें कि Google
सभी को ऑनलाइन सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है.