इस सायबर सुरक्षा जागरूकता महीने के दौरान जानें कि Google, ऑनलाइन साइन इन करने की प्रोसेस कैसे सुरक्षित और आसान बनाए रखता है/u>.

ऐसे विज्ञापन जो आपकी निजता को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

“इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखना हमारे लिए काफ़ी अहम है. हम ऐसे प्रॉडक्ट बना रहे हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित हैं और निजता बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. साथ ही, इनका इस्तेमाल कर रहे लोगों के पास अपने डेटा पर पूरा कंट्रोल होता है. इस तरह से हम हर रोज़ यह पक्का करते हैं कि आप Google के साथ ज़्यादा सुरक्षित हैं."

- जेन फ़िट्ज़पैट्रिक, Google में कोर सिस्टम्स ऐंड एक्सपीरियंसेज़ संगठन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट

ज़िम्मेदारी के साथ विज्ञापन दिखाने की हमारी जवाबदेही.

हमारा मकसद, इंटरनेट की सुविधा सभी के लिए उपलब्ध कराना और इस पर लोगों की निजता और सुरक्षा बनाए रखना है. हम विज्ञापनों को ज़िम्मेदारी के साथ डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. निजता से जुड़े Google के सिद्धांत, विज्ञापनों पर इस तरह से लागू होते हैं:

हम किसी को आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते.

विज्ञापन दिखाने या किसी दूसरे काम के लिए, हम आपकी निजी जानकारी कभी भी नहीं बेचते.

हम किस तरह का डेटा इकट्ठा करते हैं और उसकी वजहें क्या हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

हम अपने प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और प्रायोजित कॉन्टेंट को साफ़ तौर पर लेबल करते हैं. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि कोई विज्ञापन क्यों दिखाया गया है, आपकी कौनसी जानकारी इस्तेमाल की जा रही है, और Google पर विज्ञापन देखने के अपने अनुभव को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है.

जैसे, Search, YouTube, और डिस्कवर के लिए मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाकर यह देखा जा सकता है कि विज्ञापन दिखाने के लिए आपकी कौनसी जानकारी इस्तेमाल की जा रही है. साथ ही, विज्ञापन देखने का बेहतर अनुभव पाने के लिए, उस जानकारी को अपनी दिलचस्पी के हिसाब से मैनेज भी किया जा सकता है.

अब अपनी निजी जानकारी को कंट्रोल करना आसान है.

अपनी जानकारी और विज्ञापनों के लिए उसका इस्तेमाल किस तरह हो, इसका कंट्रोल आपके पास है. आपकी प्राथमिकताओं के आधार पर, Google पर आपकी गतिविधि का इस्तेमाल हमारे सभी प्रॉडक्ट पर आपको बेहतर अनुभव देने और आपकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है. आपकी गतिविधि में आपकी विज़िट की गई साइटें, आपकी खोजें वगैरह शामिल हैं.

आपको मेरा विज्ञापन केंद्र पर, Google Search, डिस्कवर, और YouTube पर विज्ञापन देखने के अनुभव को अपनी दिलचस्पी के मुताबिक बनाने की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से, पसंदीदा विषय और ब्रैंड के विज्ञापन ज़्यादा और ऐसे विषयों और ब्रैंड के विज्ञापन कम दिखते हैं जो आपको पसंद नहीं हैं. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपको कुछ संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापन कम दिखाए जाएं. जैसे, शराब, डेटिंग, जुआ, वज़न घटाने के साथ-साथ गर्भावस्था और परवरिश से जुड़े विज्ञापन.

डेटा और निजता सेटिंग की मदद से, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन देखने की सेटिंग को बंद किया जा सकता है. इससे, अपने खाते में सेव हुई गतिविधि के डेटा को हमेशा के लिए कभी भी मिटाया जा सकता है.

आपकी निजता की बेहतर सुरक्षा के लिए, हम आपके डेटा के इस्तेमाल को कम कर रहे हैं.

आपकी पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए हम, स्वास्थ्य, नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) जैसी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल कभी नहीं करते.

हम विज्ञापन दिखाने के लिए Drive, Gmail, और Photos जैसे ऐप्लिकेशन पर बनाए और सेव किए गए आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल कभी नहीं करते. साथ ही, आपकी निजता को और बेहतर तरीके से सुरक्षित करने के लिए हमने मुख्य गतिविधि की सेटिंग में, गतिविधि की जानकारी अपने-आप मिटने की सुविधा को डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट कर दिया है. इसका मतलब है कि आपके खाते में सेव होने वाली गतिविधि का डेटा हर 18 महीने के बाद अपने-आप मिटता रहेगा. यह डेटा आपको मिटाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

इंटरनेट पर बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए, हम हमेशा और बेहतर तरीके तलाशते रहते हैं. इसलिए, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा भी नहीं मिलती है.

हम डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित प्रॉडक्ट बनाते हैं, ताकि आपको सुरक्षित रख सकें.

आपकी निजता और डेटा को सुरक्षित रखना, Google के लिए बेहद अहम है. इसलिए, Google के सभी प्रॉडक्ट को लगातार सुरक्षित रखने के लिए, दुनिया की बेहतरीन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है. पहले से मौजूद सुरक्षा की सुविधा से इंटरनेट पर बढ़ते खतरों को पहचानने और रोकने में मदद मिलती है और आपकी जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है. इन खतरों में, बेईमानी और धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों के ज़रिए आपकी निजी जानकारी हासिल करना शामिल है.

साथ ही, आपको सुरक्षित रखने के लिए हम दुनिया भर में, विज्ञापन देने वालों की पहचान की पुष्टि करते हैं. साथ ही, हम बुरे मकसद से काम करने वाले लोग या ग्रुप की पहचान करके, ऐसे मामलों को कम करते हैं जिसमें उन्होंने खुद को गलत तरह से पेश करने की कोशिश की हो. ज़्यादा जानने के लिए विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र पर जाएं. इसकी मदद से उन विज्ञापनों को खोजा जा सकता है जिन्हें देने वालों की पुष्टि की जा चुकी है.

हम निजता को बनाए रखने के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी बनाते हैं और उसे दूसरों के साथ शेयर करते हैं.

इसलिए, आपको बिना किसी चिंता के इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको यह फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है कि आपकी कौनसी निजी जानकारी इकट्ठा की जा रही है और उसे कौन इकट्ठा कर रहा है. इसकी वजह यह है कि Google की सभी टीमें, इंडस्ट्री के ज़्यादातर लोगों के साथ मिलकर Privacy Sandbox पहल को लागू करने के लिए काम कर रही हैं. इस पहल से, ट्रैकिंग के मौजूदा तरीके किसी काम के नहीं रह जाएंगे और फ़िंगरप्रिंट की सुविधा जैसी ट्रैकिंग की गुप्त टेक्नोलॉजी भी ब्लॉक की जा सकेगी.

विज्ञापन अनुभव चुनें
जो आपके लिए सही है।

आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को नियंत्रित करने के आसान नए तरीके।

My Ad Center हब पेज का नकली पेज (मॉक) जिस पर आपके विज्ञापन अनुभव को अनुकूलित करने के नियंत्रणों मौजूद हैं

Google पर विज्ञापन नियंत्रण

My Ad Center से, Google सर्च, YouTube और Discover पर आपको दिखाई देने वाले विज्ञापनों को नियंत्रित करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है.

My Ad Center से, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी को नियंत्रित करना आसान हो जाता है. इसमें आपके Google खाते से जुड़ी जानकारी और आपकी गतिविधि के आधार पर आपकी रुचियों के बारे में हम जो अनुमान लगाते हैं, वह शामिल है. आप अपने विज्ञापन अनुभव को अनुकूलित करने के लिए My Ad Center का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप अपने पसंद के अधिक ब्रैंड देख सकें और जिन्हें आप पसंद नहीं करते उन्हें देखना सीमित कर सकें.आप किसी भी समय अपने खाते से जुड़े गतिविधि डेटा को स्थायी रूप से हटा भी सकते हैं।

Google से परे विज्ञापन नियंत्रण

थर्ड-पार्टी साइटों और ऐप्लिकेशन पर अपने विज्ञापनों को नियंत्रित करने के लिए विज्ञापन सेटिंग का इस्तेमाल करें

आपके ऑनलाइन विज्ञापन अनुभव के हिस्से के तौर पर, आपको उन व्यवसायों के विज्ञापन दिखाई देने की संभावना है जो कुछ वेबसाइटों और ऐप्स पर विज्ञापन देने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं. इन विज्ञापनों को नियंत्रित करने के लिए, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी को आसानी से मैनेज करने के लिए विज्ञापन सेटिंग पर जाएं. इसमें आपके द्वारा अपने Google खाते में जोड़ी गई जानकारी, आपकी गतिविधि के आधार पर आपकी रुचियों के बारे में हम क्या अनुमान लगाते हैं, और विज्ञापन दिखाने के लिए हमारे विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले अन्य विज्ञापनदाताओं के साथ बातचीत शामिल है.

जब चाहें निजीकृत विज्ञापनों को बंद कर दें

आप निजीकृत विज्ञापनों को पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं। आपको अब भी विज्ञापन दिखाई देंगे, लेकिन संभावना है कि वे आपकी रुचियों से कम मेल खाएंगे. आपकी सेटिंग हर उस जगह पर लागू होंगी जहां आपने अपने Google खाते से साइन इन किया हुआ है.

आपके द्वारा देखे जाने वाले
विज्ञापनों
के बारे में अधिक जानें।

यह विज्ञापन क्यों ?

देखें कि हम विज्ञापन दिखाने के लिए किस डेटा का उपयोग करते हैं

"मुझे यह विज्ञापन क्यों दिख रहा है" सुविधा आपको यह समझने में मदद करती है कि कोई विज्ञापन क्यों दिखाई दे रहा है. उदाहरण के लिए, आपको पता चल सकता है कि आपको कैमरे का विज्ञापन इसलिए दिखाई दे रहा है क्योंकि आपने कैमरों की खोज की है, फ़ोटोग्राफ़ी वेबसाइटों पर गए हैं, या पहले कभी कैमरों के विज्ञापनों पर क्लिक किया है.

मेरा विज्ञापन केंद्र के भीतर "इस विज्ञापन के लिए किसने भुगतान किया" पृष्ठ का नकली, जो दिखाता है कि विज्ञापनदाता ने किसी दिए गए विज्ञापन के लिए कितना भुगतान किया है

विज्ञापनदाता पहचान सत्यापन

आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के पीछे विज्ञापनदाताओं के बारे में जानें

आपको विज्ञापन देने वाले के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए हम, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन देने वालों की पहचान की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं. इस पहल के तहत, विज्ञापन देने वाले को Google से विज्ञापन खरीदने के लिए, पुष्टि कार्यक्रम की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. साथ ही, आपके पास "पैसे चुकाने वाले" की जानकारी देखने का विकल्प भी होगा, जिसमें विज्ञापन देने वाले का नाम और उसके देश की जानकारी शामिल होगी.

किसी चुनिंदा इलाके में कौनसे विज्ञापन दिखाए गए थे या विज्ञापन किस फ़ॉर्मैट में दिखाया गया था, इस बारे में अगर आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र पर जाएं. यहां YouTube, Search, और Display पर, पुष्टि हो चुके विज्ञापनदाताओं की ओर से दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापनों को खोजा जा सकता है. आपके पास सीधे विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र को ऐक्सेस करने का विकल्प है. इसके अलावा, विज्ञापनों के बगल में मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू की मदद से मेरा विज्ञापन केंद्र को ऐक्सेस किया जा सकता है.

विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र पर जाएं

विज्ञापनों को लेकर लोगों के सवालों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन दिखाने के लिए, Google कौनसा डेटा इस्तेमाल करता है?

हम Google पर आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, आपने किन साइटों पर विज़िट किया, किन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया, किन-किन चीज़ों के बारे में खोजा, और आपसे जुड़ी जानकारी, जैसे कि जगह की जानकारी. इससे, Google प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के दौरान हम आपको बेहतर अनुभव दे पाते हैं. साथ ही, आपकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखा पाते हैं.

आपकी पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, हम कभी भी स्वास्थ्य, नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) जैसी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल नहीं करते. साथ ही, हम विज्ञापन दिखाने के लिए, Drive, Gmail, और Photos में मौजूद आपके डेटा का इस्तेमाल नहीं करते.

आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि कौनसी जानकारी का इस्तेमाल, आपकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाए. साथ ही, मेरा विज्ञापन केंद्र की सेटिंग में जाकर, विज्ञापन प्राथमिकताओं को मैनेज किया जा सकता है.

Google, विज्ञापन दिखाने के लिए मेरी जानकारी का इस्तेमाल क्यों करता है?

Google, आपकी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल करके ऐसे विज्ञापन दिखाने की कोशिश करता है जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है. इसके अलावा, इस जानकारी के ज़रिए कुछ नया खोजने में आपकी मदद भी करता है.

उदाहरण के लिए, अगर नई कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, तो आपके लिए लोकल कार डीलर के प्रमोशन वाले विज्ञापन काम के हो सकते हैं, न कि बालकनी में रखे जाने वाले फ़र्नीचर या पालतू जानवरों के खाने की चीज़ों के विज्ञापन.

आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले निजता टूल की मदद से, किसी भी समय अपना डेटा कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Google के साथ कौनसी जानकारी शेयर की जाए और विज्ञापन दिखाने के लिए, उस जानकारी का इस्तेमाल कैसे हो.

मुझे विज्ञापन दिखाने के लिए, क्या Google मेरे फ़ोन पर हुई बातचीत को सुनता है या मेरे ईमेल पढ़ता है?

नहीं. आपके ईमेल और बातचीत को निजी और गोपनीय रखा जाता है. हम कभी भी इस आधार पर विज्ञापन नहीं दिखाते कि आपने अपने ईमेल में क्या लिखा है, किसी से फ़ोन पर क्या बातचीत की है या Google Drive जैसी किसी सेवा में किस तरह का कॉन्टेंट सेव किया है.

क्या Google मेरी जानकारी विज्ञापन देने वालों को बेचता है?

नहीं.

हम कभी भी आपकी निजी जानकारी किसी को नहीं बेचते.

क्या मेरे पास, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन देखने की सेटिंग को बंद करने की सुविधा है?

हां. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाकर, अपनी सेटिंग को अपडेट किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन देखने की सेटिंग को बंद करने का विकल्प भी होता है.

आपको यह सेटिंग बंद करने के बाद भी विज्ञापन दिखेंगे, लेकिन हो सकता है कि वे आपके ज़्यादा काम के न हों.

इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखने के
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.