अपने सभी ऑनलाइन खातों में साइन इन करने का ज़्यादा सुरक्षित तरीका.
अपने सभी ऑनलाइन खातों में साइन इन करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए यह प्रोसेस तेज़ और आसान होनी चाहिए. साइन इन करते समय, आपको इस बात की चिंता नहीं सतानी चाहिए कि आपके खाते की निजी जानकारी सुरक्षित है या नहीं.
हमारे प्रॉडक्ट में पहले से मौजूद पुष्टि करने वाले टूल इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि आप अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन और सेवाओं में सुरक्षित तरीके से फटाफट साइन इन कर सकें.
-
पासवर्ड डाले बिना, आसान और सुरक्षित तरीके से साइन इन करने की सुविधा
ज़्यादा जानेंपासकी की मदद से, सबसे सुरक्षित और आसान तरीके से साइन इन किया जा सकता है. यह आपके डिवाइस के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करती है. ऐसे में साइन इन करना, फ़ोन को एक नज़र देखने या फ़िंगरप्रिंट स्कैन करने जितना आसान हो जाता है. पासकी, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक होती हैं. यह स्टैंडर्ड आपके सभी डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर काम करता है. पासकी, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक होती हैं. ये आपके सभी डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल की जा सकती हैं.
-
आपके सभी डिवाइसों पर आसानी से साइन इन करने की सुविधा
पासकी को याद रखने या टाइप करने की ज़रूरत नहीं होती. साइन इन करने के लिए, आपको बस फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस स्कैन, पिन या किसी अन्य स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करना होता है. इससे, पासवर्ड की तुलना में ज़्यादा तेज़ी से साइन इन किया जा सकता है. पासकी आपके Google खाते में सेव की जाती हैं, इसलिए ये सिंक किए गए आपके सभी डिवाइसों पर उपलब्ध होती हैं.
-
अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी से खाते की सुरक्षा
एफ़आईडीओ एलायंस और डब्ल्यू3सी के तय मानकों के आधार पर, पासकी के लिए उसी सार्वजनिक पासकोड वाले क्रिप्टोग्राफ़िक प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे सुरक्षा कुंजियों को तैयार किया जाता है. इससे वे फ़िशिंग, क्रेडेंशियल के गलत इस्तेमाल, और ऑनलाइन होने वाले अन्य हमलों से सुरक्षित रहती हैं.
-
अपनी पसंदीदा साइटों और ऐप्लिकेशन में साइन इन करने का ज़्यादा सुरक्षित तरीका
आपको अपने सभी ऑनलाइन खातों में तेज़ी से और सुरक्षित तरीके से साइन इन करने की सुविधा मिलनी चाहिए. अब आपके पास Google खाते में साइन-इन से जुड़ी अपनी जानकारी को निजी और सुरक्षित तरीके से सेव रखते हुए, हज़ारों ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों में आसान तरीके से साइन इन करने की सुविधा है.
-
कहीं से भी, बस एक टैप करके सुरक्षित तरीके से साइन इन या साइन अप करें
Google से साइन इन करने और साइन अप करने की सुविधा से, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए पासवर्ड चुराने वालों से सुरक्षा मिलती है. अगर किसी ऐप्लिकेशन या सेवा में सुरक्षा से जुड़ी कोई समस्या होती भी है, तो Google से साइन इन करने की सुविधा हर बार लॉगिन की पुष्टि करके आपको सुरक्षित रखती है.
-
अपने Google खातों और तीसरे पक्षों के साथ कनेक्टिविटी पर ज़्यादा कंट्रोल
अपने सभी कनेक्शन की अभी समीक्षा करेंGoogle खाते से साइन इन करने पर, Google से साइन इन करने की सुविधा, लिंक किए गए खाते, और तीसरे पक्षों के साथ कनेक्टिविटी को मैनेज किया जा सकता है. आपके पास शेयर किए जाने वाले डेटा को देखने, अपडेट करने, और मैनेज करने का विकल्प है. ये सभी काम एक ही जगह पर किए जा सकते हैं. इससे आपको डेटा व्यवस्थित करने और कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
-
मज़बूत पासवर्ड आपके खाते को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं
अपने ऑनलाइन खातों के लिए मज़बूत और यूनीक पासवर्ड चुनने से, आपको अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. हालांकि, ज़्यादातर लोगों का कहना है कि वे कमज़ोर और एक ही पासवर्ड अलग-अलग साइटों पर इस्तेमाल करते हैं. इससे उनके खातों में सेंध लगने का खतरा बढ़ जाता है.
-
Google का Password Manager, आपके पासवर्ड और पासकी को मैनेज करने में मदद करता है
सेव किए गए अपने पासवर्ड और पासकी मैनेज करेंChrome और Android में Google के Password Manager की सुविधा मौजूद होती है. यह आपके सभी ऑनलाइन खातों के लिए, सुरक्षित तरीके से पासवर्ड बनाने का सुझाव देता है, उन्हें सेव करके रखता है, और आपके सभी ऑनलाइन खातों में पासवर्ड अपने-आप भरने की सुविधा देता है. पासकी और पासवर्ड को साथ में इस्तेमाल किया जाता है और इन्हें एक ही जगह पर आसानी से मैनेज किया जा सकता है.
-
पासवर्ड के लिए अपने-आप मिलने वाली चेतावनियों से, अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है
डेटा का गलत इस्तेमाल होने की वजह से, हर दिन लाखों उपयोगकर्ताओं के नाम और पासवर्ड सार्वजनिक हो जाते हैं. Google, यह निगरानी करता है कि आपका सेव किया गया पासवर्ड हैक या चोरी तो नहीं हो गया है. अगर डेटा के गलत इस्तेमाल होने में आपका पासवर्ड पाया जाता है, तो आपको अपने-आप इसकी सूचना मिलेगी.
पासवर्ड जांच करने की सुविधा की मदद से, अपने सभी ऑनलाइन खातों को सुरक्षित रखें. जांच कर लें कि आपके पासवर्ड कितने सुरक्षित हैं. साथ ही, देख लें कि आपने किसी पासवर्ड को एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल तो नहीं किया या किसी पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई.
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.
-
निजता सेटिंगऐसी निजता सेटिंग चुनें जो आपके लिए सही हों.
-
डेटा इस्तेमाल करने के तरीकेइस बारे में ज़्यादा जानें कि हम कैसे आपकी निजता का सम्मान करते हैं और ज़िम्मेदारी से डेटा इस्तेमाल कैसे करते हैं.
-
सुरक्षा से जुड़ी सलाहऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए, तुरंत काम आने वाली सलाह और सबसे सही तरीकों के बारे में जानें.
-
विज्ञापन और डेटाहमारे प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.