म्यूनिख केंद्र में निजता और
सुरक्षा इंजीनियरिंग के लिए उठाए गए कदम.
GSEC म्यूनिख, निजता और सिक्योरिटी इंजीनियरिंग के लिए Google का ग्लोबल हब है. यह यूरोप के बीचों-बीच स्थित है. 2019 में स्थापित इस सेंटर में 200 से ज़्यादा इंजीनियर काम करते हैं. ये इंजीनियर आपके लिए ऐसे प्रॉडक्ट और टूल तैयार करते हैं जो आपको इंटरनेट पर पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं. साथ ही, आपकी निजता का भी ख्याल रखते हैं.
GSEC म्यूनिख में ऐसे प्रॉडक्ट और टूल बनाए जाते हैं जिनकी मदद से इंटरनेट पर लाखों लोगों को सुरक्षित रखा जाता है. यहां आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले कंट्रोल, प्रॉडक्ट में मौजूद सुरक्षा की सुविधा, और ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी डिज़ाइन की जाती है. इनका मकसद निजता और सुरक्षा से जुड़ी सबसे बेहतरीन सुविधाओं को सभी तक पहुंचाना है.
Google खाता
इस्तेमाल में आसान सेटिंग और कंट्रोल
Google खाते की मदद से अपनी जानकारी, निजता, और सुरक्षा को मैनेज किया जा सकता है. इससे Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के दौरान आपको आसानी रहती है और बेहतर अनुभव मिलता है. Google खाते में पारदर्शिता और कंट्रोल के लिए अहम टूल उपलब्ध हैं, जैसे कि 'मेरी गतिविधि'. इनकी मदद से, यह पता किया जा सकता है कि Google की अलग-अलग सेवाओं से, आपका कौनसा डेटा इकट्ठा किया गया है.
इसमें निजता जांच और सुरक्षा जांच जैसे टूल भी दिए गए हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इन टूल की मदद से, निजता और सुरक्षा से जुड़ी सेटिंग में अपने मनमुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं. साथ ही, यहां गतिविधि नियंत्रण और विज्ञापन की सेटिंग जैसे कंट्रोल मिलते हैं. इनकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, कौनसा डेटा इस्तेमाल किया जाए. इस तरह से, Google की सेवाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाया जा सकता है.
पासवर्ड मैनेजर
अपने पासवर्ड मैनेज करने का ज़्यादा सुरक्षित तरीका
हमारा पासवर्ड मैनेजर, Chrome, Android, और 'iOS के लिए Chrome' में पहले से ही मौजूद होता है. यह इंटरनेट पर आपके सभी खातों को सुरक्षित रखने का बेहतर तरीका है. Google की ऑटोमेटेड सुरक्षा सुविधाएं, आपके सेव किए गए पासवर्ड को हमेशा सुरक्षित रखती हैं. अगर हमें पता चलता है कि किसी साइट या ऐप्लिकेशन पर सेव किए गए आपको पासवर्ड को हैक या चोरी करने की कोशिश की जा रही है, तो हम तुरंत आपको इसकी सूचना देते हैं. किसी नई साइट या ऐप्लिकेशन पर आपके साइन अप करने पर, पासवर्ड मैनेजर अपने-आप एक यूनिक और मज़बूत पासवर्ड जनरेट कर सकता है. साथ ही, अगली बार आपके लॉगिन करने पर, पासवर्ड अपने-आप भर दिया जाता है.
GSEC म्यूनिख में, जर्मनी और दुनिया के अलग-अलग देशों के 200 से ज़्यादा इंजीनियर काम करते हैं. इनकी कोशिश यही रहती है कि ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाएं तैयार की जा सकें जिनकी मदद से, आप सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें.
"हमारा लक्ष्य है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को, ऑनलाइन निजता और सुरक्षा के बारे में हर ज़रूरी जानकारी आसानी से समझ आए. साथ ही, वे हमेशा इंटरनेट पर सुरक्षित महसूस करें."
Raquel Ruiz
"निजता और सुरक्षा, उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद अहम होती हैं. इसलिए, हम चाहते हैं कि उन्हें ये चीज़ें आसानी से मिलें."
Jan-Philipp Weber
"हमारा लक्ष्य है कि हम उपयोगकर्ताओं को ऐसा कंट्रोल दे सकें जिससे वे तय कर सकें कि Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है. साथ ही, वे यह चुन सकें कि यह डेटा कब तक काम में लिया जा सकेगा. नए डिज़ाइन की मदद से उपयोगकर्ताओं को डेटा और निजता की सेटिंग खोजने, इस्तेमाल करने, और मैनेज करने में आसानी होती है."
Elyse Bellamy
"हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ताओं के पास इंटरनेट इस्तेमाल करते समय, अपनी निजता और सुरक्षा का पूरा कंट्रोल हो और उन्हें इस बारे में ज़रा भी सोचना न पड़े. उपयोगकर्ता जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें उनके लिए सुरक्षित और बेहतर डिफ़ॉल्ट सेटिंग देनी चाहिए, ताकि वे इंटरनेट का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएं."
Jochen Eisinger
"निजता का अधिकार सबको है, चाहे किसी के पास संसाधन या तकनीकी जानकारी हो या न हो. हमारा लक्ष्य है कि हम ऐसे टूल बनाएं जिनसे सभी उपयोगकर्ता यह तय कर सकें कि वे क्या करना चाहते हैं या उनके लिए क्या सही है."
Audrey An
"लोग इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकें और यहां अपनी गतिविधियों को कंट्रोल कर पाएं. डिफ़ॉल्ट सुरक्षा के मज़बूत इंतज़ाम और इस्तेमाल में आसान 'निजता और सुरक्षा' सेटिंग, उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और रोज़ाना बेहतर करने की हमारी कोशिशों का अहम हिस्सा हैं."
Sabine Borsay
-
"हमारा लक्ष्य है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को, ऑनलाइन निजता और सुरक्षा के बारे में हर ज़रूरी जानकारी आसानी से समझ आए. साथ ही, वे हमेशा इंटरनेट पर सुरक्षित महसूस करें."
Raquel Ruiz
TECHNICAL PROGRAM MANAGER -
"निजता और सुरक्षा, उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद अहम होती हैं. इसलिए, हम चाहते हैं कि उन्हें ये चीज़ें आसानी से मिलें."
Jan-Philipp Weber
ENGINEERING MANAGER -
"हमारा लक्ष्य है कि हम उपयोगकर्ताओं को ऐसा कंट्रोल दे सकें जिससे वे तय कर सकें कि Google के साथ कौनसा डेटा शेयर करना है. साथ ही, वे यह चुन सकें कि यह डेटा कब तक काम में लिया जा सकेगा. नए डिज़ाइन की मदद से उपयोगकर्ताओं को डेटा और निजता की सेटिंग खोजने, इस्तेमाल करने, और मैनेज करने में आसानी होती है."
Elyse Bellamy
SENIOR INTERACTION DESIGNER -
"हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ताओं के पास इंटरनेट इस्तेमाल करते समय, अपनी निजता और सुरक्षा का पूरा कंट्रोल हो और उन्हें इस बारे में ज़रा भी सोचना न पड़े. उपयोगकर्ता जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें उनके लिए सुरक्षित और बेहतर डिफ़ॉल्ट सेटिंग देनी चाहिए, ताकि वे इंटरनेट का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएं."
Jochen Eisinger
DIRECTOR OF ENGINEERING -
"निजता का अधिकार सबको है, चाहे किसी के पास संसाधन या तकनीकी जानकारी हो या न हो. हमारा लक्ष्य है कि हम ऐसे टूल बनाएं जिनसे सभी उपयोगकर्ता यह तय कर सकें कि वे क्या करना चाहते हैं या उनके लिए क्या सही है."
Audrey An
PRODUCT MANAGER -
"लोग इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकें और यहां अपनी गतिविधियों को कंट्रोल कर पाएं. डिफ़ॉल्ट सुरक्षा के मज़बूत इंतज़ाम और इस्तेमाल में आसान 'निजता और सुरक्षा' सेटिंग, उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और रोज़ाना बेहतर करने की हमारी कोशिशों का अहम हिस्सा हैं."
Sabine Borsay
PRODUCT MANAGER
हम दुनिया भर के लोगों से बात करके समझने की कोशिश करते हैं कि ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर उन्हें क्या समस्याएं होती हैं. ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ाने की नई टेक्नोलॉजी बनाई जा सके, इसके लिए हम अपनी विशेषज्ञों की टीम को काम करने की आज़ादी देते हैं, उन्हें बढ़ावा देते हैं और उनकी मदद करते हैं.