इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना

Google की लीना रोहा, Google Digital Garage प्रोग्राम (जर्मनी) की ज़िम्मेदारी संभालती हैं. इस प्रोग्राम में उपलब्ध कराए जा रहे अलग-अलग कोर्स में, डेटा सुरक्षा से जुड़े ट्रेनिंग कोर्स शामिल हैं

मिस रोहा, डेटा की निजता और उसकी सुरक्षा के बारे में जानकारी हर व्यक्ति के लिए उतनी ही ज़रूरी है जितनी कि किसी कंपनी के लिए. Google Digital Garage, इस क्षेत्र में किस तरह के ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध करा रहा है?

Google Digital Garage प्रोग्राम में हम ऐसे लोगों को डिजिटल कौशल की ट्रेनिंग उपलब्ध करा रहे हैं जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं या अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद करना चाहते हैं. कोर्स के विषयों में, डिजिटल मार्केटिंग की बुनियादी बातों से लेकर, काम में उत्पादकता बढ़ाने जैसी चीज़ें शामिल हैं. डेटा की निजता और डेटा की सुरक्षा से जुड़े हमारे कोर्स में, दो तरीकों से पुष्टि (दो चरणों में खाते में लॉगिन करने की प्रक्रिया) के बारे में बताया जाता है. यह भी बताया जाता है कि फ़िशिंग क्या होती है और इससे कैसे बचा जा सकता है. कारोबार के मालिक, Digital Garage के कोर्स की मदद से यह सीख सकते हैं कि एचटीटीपीएस को अपनी वेबसाइट में इंटिग्रेट कैसे किया जाता है.

कोर्स कैसे चलाए जाते हैं?

हमारे सभी कोर्स बिल्कुल मुफ़्त हैं – फिर चाहे, आप म्यूनिख, हैम्बर्ग या बर्लिन के हमारे कैंपस में किसी कोर्स में हिस्सा लें या Digital Garage के ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें. ऑनसाइट कोर्स आम तौर पर दो घंटे के होते हैं. इनकी सबसे खास बात यह है कि आपको, कोर्स में हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों से बात करने और नए लोगों से संपर्क बनाने का मौका मिलता है.

इस प्रोग्राम से कौनसे नए कौशल सीखे जा सकते हैं?

इस बात में बिल्कुल शक नहीं है कि कोई भी, सिर्फ़ दो घंटे में एक्सपर्ट नहीं बन सकता. हालांकि, बुनियादी बातों को समझने के लिए इतना समय काफ़ी होता है. दो घंटों में सीखा जा सकता है कि आपको निजी और पेशेवर ज़िंदगी में, इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

अभी रजिस्टर करें और Google Digital Garage के मुफ़्त कोर्स में शामिल होकर खुद को डिजिटल युग के लिए तैयार करें. अपनी निजी या पेशेवर ज़िंदगी में आगे बढ़ें. इसके लिए, आप हमारे कैंपस में जा सकते हैं या अपने घर से भी कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं.

जर्मनी में कोर्स के लिए, zukunftswerkstatt.de पर जाएं

यूनाइटेड किंगडम में कोर्स के लिए, learndigital.withgoogle.com/digitalgarage पर जाएं

इटली में कोर्स के लिए, learndigital.withgoogle.com/digitaltraining पर जाएं

फ़्रांस में कोर्स के लिए, learndigital.withgoogle.com/ateliersnumeriques पर जाएं

स्पेन में कोर्स के लिए, learndigital.withgoogle.com/activatunegocio पर जाएं

नीदरलैंड्स में कोर्स के लिए, learndigital.withgoogle.com/digitalewerkplaats पर जाएं

फ़ोटो: ईवा हैबरल

सायबर सिक्योरिटी

जानें कि कैसे हम दुनिया की किसी भी कंपनी के मुकाबले, ज़्यादा लोगों को इंटरनेट पर सुरक्षित रखते हैं.

ज़्यादा जानें