सर्च का सुरक्षित तरीका

बीते 20 सालों में, अरबों लोगों ने अपने सवालों के लिए Google Search पर भरोसा किया है. इस भरोसे को पाने के लिए, बनाई गई सुरक्षित तकनीक के ज़रिए हम हर रोज़ विश्वसनीय जानकारी देने और आपकी निजता को बनाए रखने पर काम करते हैं.

सर्च हमेशा निजी रहती है. इसे इसी तरह तैयार किया गया है.

हम आपके डेटा को इंडस्ट्री की सबसे अच्छी तकनीक और हर सर्च को एन्क्रिप्ट करके सुरक्षित करते हैं. हम कंट्रोल बनाते हैं, ताकि आप अपने लिए सही निजता सेटिंग चुन सकें. साथ ही, हम आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते.

डेटा की सुरक्षा

आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, हमने दुनिया में कुछ सबसे बेहतर सुरक्षा के साधन तैयार किए हैं. ये साधन आपके डिवाइस और हमारे डेटा केंद्रों के बीच ट्रांज़िट के दौरान आपके डेटा को निजी और सुरक्षित रखते हैं. अगर आप अपने Search के इतिहास को अपने Google खाते में सहेजते हैं, तो आपके द्वारा बनाया गया डेटा आपके डिवाइस, Google सेवाओं और हमारे डेटा केंद्रों के बीच चला जाता है. हम इस डेटा को सुरक्षा के कई स्तर से सुरक्षित रखते हैं, जिसमें प्रमुख एन्क्रिप्शन तकनीक जैसे HTTPS और बाकी एन्क्रिप्शन शामिल हैं.

डेटा की ज़िम्मेदारी

आपके डेटा की सुरक्षा और उसका सम्मान करना हमारी ज़िम्मेदारी है. इसलिए, हम पक्के तौर पर आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते हैं.

आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली सेटिंग

Search में निजता सेटिंग होती है, ताकि आप तय कर सकें कि अपने Google खाते में क्या सेव करना चाहते हैं और क्या नहीं. आपका डेटा अपने-आप मिट जाए, इसके लिए आप अपने-आप मिटाएं फ़ीचर को चालू कर सकते हैं.

सर्च इतिहास की निजता सुरक्षा

अगर आप कोई डिवाइस शेयर करते हैं, तो आप यह पक्का करना चाहेंगे कि इसका इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोग 'मेरी गतिविधि' में जाकर सेव किए गए मेरे खोज इतिहास न देख सकें. अब आप मेरी गतिविधि की सुरक्षा बढ़ाने की सुविधा चुन सकते हैं. इस सेटिंग को चालू रखने से, खोज इतिहास देखे जाने से पहले आपको अतिरिक्त जानकारी डालनी होगी — जैसे आपका पासवर्ड या दो तरीकों से पुष्टि.

जब आप कुछ खोजते हैं, Google आपकी सर्च को सुरक्षित रखता है

Google Search खोज करने का सुरक्षित तरीका है. Search हर दिन खोज नतीजों में 40 अरब स्पैम साइटों को ब्लॉक कर देता है, ताकि आप सुरक्षित तरीके से खोज सकें. साथ ही, बगैर किसी सेटिंग के आपकी सभी खोजों को एन्क्रिप्ट करके आपकी सुरक्षा करता है. Search में आपको अपने नतीजों के बारे में ज़्यादा जानने और अपने Search अनुभव को कंट्रोल करने के लिए टूल भी मिलते हैं.

Search, नतीजों से वेबस्पैम को तुरंत ब्लॉक कर देता है

Search, नतीजों से वेबस्पैम को तुरंत ब्लॉक कर देता है

Search नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों से बचाने में आपकी मदद करती है. इन वेबसाइटों पर आपकी निजी जानकारी या पहचान चोरी हो सकती है. हर दिन हम खोज नतीजों से 40 अरब स्पैम पेज का पता लगाते हैं और उन्हें ब्लॉक करते हैं - इनमें ऐसी साइट शामिल हैं जिनमें मैलवेयर होते हैं या जिन्हें आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए गलत तरीके से बनाया गया होता है.

सेफ़ ब्राउज़िंग

सेफ़ ब्राउज़िंग

Google सुरक्षित ब्राउज़िंग चार अरब से ज़्यादा डिवाइस की सुरक्षा करता है और जब Chrome में, इसे चालू किया जाता है, तब यह चेतावनी का मैसेज दिखाता है. इस मैसेज में लिखा होता है कि आप जिस साइट को खोलने की कोशिश कर रहे हैं वह असुरक्षित हो सकती है. यह चेतावनी आपको और आपकी निजी जानकारी को संभावित मैलवेयर और फ़िशिंग स्पैम से बचाने में मदद करती है.

सभी सर्च एन्क्रिप्शन के साथ पूरी तरह सुरक्षित हैं

Google.com और Google ऐप में सभी खोज को डिफ़ॉल्ट रूप से एन्क्रिप्ट किया गया है. ये इस डेटा को इंटरसेप्ट करने की कोशिश करने वाले किसी भी शख्स से आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है.

सेफ़ सर्च

सेफ़ सर्च को Google Search पर पोर्नोग्राफ़ी जैसे अश्लील कॉन्टेंट और ग्राफ़िक हिंसा का पता लगाने के लिए तैयार किया गया है. अगर आप अपने खोज नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट नहीं देखना चाहते हैं, तो आप किसी भी अश्लील कॉन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए फ़िल्टर को चुन सकते हैं या अश्लील तस्वीरों को धुंधला करने के लिए ब्लर का चुनाव कर सकते हैं.

जब Google के सिस्टम संकेत देते हैं कि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम हो सकती है, तो सेफ़ सर्च अपने आप फ़िल्टर पर सेट हो जाता है.

अपने अकाउंट से सर्च इतिहास मिटाना आसान है - या इसे सेव न करने का विकल्प चुनें

आपके लिए यह कंट्रोल करना आसान है कि आप अपने खोज इतिहास को अपने Google खाते में किस तरह सेव करना चाहते हैं — या फिर, आप खोज इतिहास को सेव न करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

मेरी गतिविधि' में जाकर अपना सर्च इतिहास मिटाना

जब आप वेब और ऐप गतिविधि चालू रखते हुए Google पर कुछ खोजते हैं, तो Google आपके सर्च इतिहास जैसी गतिविधि को आपके Google खाते में सेव करता है. Google सेवाओं पर सेव की गई इसी गतिविधि के आधार पर हम आपके हिसाब से ज़्यादा सटीक अनुभव दे पाते हैं, जैसे ऐप और कॉन्टेंट के सुझाव. आप अपने Google खाते में सेव किए गए कुछ या सभी सर्च इतिहास मिटाने के लिए 'मेरी गतिविधि' में जा सकते हैं और सेटिंग बदल सकते हैं. आप यह चुन सकते हैं कि Google कौन सी गतिविधि सेव करे और कब आपकी सेव की गई गतिविधि को अपने-आप हटा दे.

ध्यान रखें कि भले ही आपका सर्च इतिहास आपके Google खाते में सेव न किया गया हो या आपने इसे 'मेरी गतिविधि' से हटा दिया हो, फिर भी आपका ब्राउज़र इसे सेव कर सकता है. ब्राउज़र का इतिहास मिटाने के लिए ब्राउज़र के दिशानिर्देश देखें.

अपने-आप मिटाने की सेटिंग का इस्तेमाल करना

अपने-आप मिटाने की सेटिंग का इस्तेमाल करना

Google आपके खोज इतिहास को अपने-आप या लगातार मिटाए, इसके लिए आप अपने खाते से, तीन, 18 या 36 महीनों बाद का विकल्प चुन सकते हैं. आप बाकी वेब या ऐप गतिविधि के लिए भी ऐसा कर सकते हैं. नए खातों में, वेब और ऐप गतिविधि के लिए अपने-आप मिटाने का डिफ़ॉल्ट विकल्प 18 महीने है, लेकिन आप चाहें, तो हमेशा अपनी सेटिंग अपडेट कर सकते हैं.

हाल के खोज इतिहास मिटाना

आप एक बटन पर टैप करके अपने खाते से बीते 15 मिनट के सर्च इतिहास को तुरंत मिटा सकते हैं: यह सुविधा तब उपलब्ध होती है, जब आप साइन इन रहते हुए Google ऐप या Google.com का इस्तेमाल कर रहे होते हैं.

आपके लिए सुरक्षा और निजता की सुविधा वाला Google ऐप

iOS के लिए Google ऐप, इनकॉग्निटो मोड और पासवर्ड मैनेजर जैसी बेहतर निजता और सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है. इस पर सेटिंग का इस्तेमाल करना आसान है और होमस्क्रीन पर एक टैप करके कभी भी सेटिंग ऐक्सेस कर सकते हैं.

इनकॉग्निटो मोड

iOS के लिए Google ऐप में इनकॉग्निटो मोड है. होमस्क्रीन पर एक टैप करके इसे ऐक्सेस कर सकते हैं.

इनकॉग्निटो मोड में Face ID चालू करना

अगर आप कोई डिवाइस शेयर करते हैं, तो हो सकता है कि आप गुप्त मोड में की गई खोज को डिवाइस का ऐक्सेस रखने वाले दूसरे लोगों से छिपाकर रखना चाहें. आप इनकॉग्निटो मोड के लिए Face ID चालू कर सकते हैं, ताकि अपनी खोज को ज़्यादा सुरक्षित बना सकें.

एक क्लिक में निजता सेटिंग को देखना

निजता सेटिंग ढूंढना और इस्तेमाल करना आसान है. अपना अकाउंट मेनू ऐक्सेस करने के लिए सिर्फ़ अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, एक क्लिक से अपने Google खाते से हाल ही के खोज इतिहास मिटा दें.

पासवर्ड मैनेजर

Google ऐप में पासवर्ड मैनेजर होता है. यह आपको मज़बूत पासवर्ड बनाने का सुझाव देता है और उसे सेव करता है. साथ ही, आपको ऐसे पासवर्ड की ज़रूरत होने पर उन्हें उपलब्ध कराता है.

बच्चों और परिवारों के लिए हमारे टूल, Search को सभी के लिए सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं

किसी बच्चे का सवाल करना उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है. हम Google Search को ऐसी ही जगह बनाने में मदद करने के लिए कॉन्टेंट फ़िल्टर और निगरानी से जुड़ी सुविधाओं जैसे टूल उपलब्ध कराते हैं. इससे पूरा परिवार भरोसे के साथ नई जानकारी खोज सकता है.

परिवार की सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें

Google Search के बारे में ज़्यादा जानें
जानें कि हमारे सभी प्रॉडक्ट में
सुरक्षा का ध्यान कैसे रखा जाता है.