आपकी व्यक्तिगत और निजी जानकारी,
Pixel में पूरी तरह से सुरक्षित रहती है.

आपका फ़ोन आपकी डिजिटल ज़रूरतों का एक अहम हिस्सा होता है. इसका मतलब है कि आपकी व्यक्तिगत और निजी जानकारी का कुछ हिस्सा आपके फ़ोन में सेव होता है. इसलिए, हमने Pixel फ़ोन को डिज़ाइन करते समय, आपकी सुरक्षा और निजता का पूरा ध्यान रखा है.

वे सभी तरीके जिनकी मदद से Pixel
आपके डेटा को सुरक्षित रखता है.

सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करना

हम अपने प्रॉडक्ट में कई लेयर की सुरक्षा जोड़ते हैं, ताकि आपके डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके.

पुष्टि करना

पुष्टि करने की सुविधा, यह पक्का करने में मदद करती है कि आपके फ़ोन का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास है.

Pixel इंटेलिजेंस

डिवाइस में मौजूद इंटेलिजेंस, आपके डेटा को निजी रखने में मदद करती है.

सुरक्षा और कंट्रोल

आप जो भी डाउनलोड, ब्राउज़, और शेयर करते हैं उनके लिए आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली निजता सेटिंग और पहले से मौजूद सुरक्षा की सुविधा.

सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करना

हमने Pixel के हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि ये दोनों मिलकर आपके फ़ोन और डेटा को निजी और पूरी तरह से सुरक्षित रखने में मदद करें.

Titan™ M चिप

Titan™ M चिप

एंटरप्राइज़-ग्रेड की Titan M सुरक्षा चिप को आपकी बेहद संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया है. यह चिप Google के क्लाउड डेटा केंद्रों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिप से बनाई गई है. यह चिप आपकी सबसे संवेदनशील डेटा की प्रोसेसिंग और जानकारी को मैनेज करती है, जैसे कि पासवर्ड की सुरक्षा, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका, और ऐप्लिकेशन में सुरक्षित लेन-देन.

डिवाइस में मौजूद इंटेलिजेंस

Google, कई सालों से मशीन लर्निंग (एमएल) का इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट को लोगों के लिए और ज़्यादा मददगार बनाने के लिए कर रहा है. इन प्रॉडक्ट में Pixel फ़ोन भी शामिल है. डिवाइस में मौजूद इंटेलिजेंस, 'अभी चल रहा है' सुविधा और रिकॉर्डर ऐप्लिकेशन जैसी सुविधाओं को चलाने के लिए, आपके फ़ोन में मौजूद एमएल मॉडल का इस्तेमाल करती है. इससे आपका ज़्यादा से ज़्यादा डेटा फ़ोन में ही रहता है और आपके निजी डेटा के तौर पर सेव रहता है.

हम एमएल (मशीन लर्निंग) का इस्तेमाल करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं, ताकि आपका ज़्यादातर डेटा आपके डिवाइस में ही रहे. इनमें से एक तरीके को फ़ेडरेटेड लर्निंग कहा जाता है. यह नई टेक्नोलॉजी, अलग-अलग डिवाइसों से जानकारी लेती है और उसे आपस में जोड़ती है, ताकि एमएल मॉडल को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके. हालांकि, जानकारी इकट्ठा करने के दौरान किसी भी डिवाइस की पहचान को ज़ाहिर नहीं किया जाता. इससे हमें किसी भी डिवाइस की पहचान किए बिना, हर एक डिवाइस से ली गई जानकारी से कुछ न कुछ सीखने में मदद मिलती है. फ़ेडरेटेड लर्निंग, आपकी निजता को बनाए रखने में हमारी मदद करती है. साथ ही, हमें 'अभी चल रहा है' जैसी मददगार सेवाएं और प्रॉडक्ट बनाने में भी मदद करती है. ज़्यादा जानें

फ़ोन में गारंटी के साथ और अपने-आप अपडेट मिलना

आपके Pixel फ़ोन में, ओएस के नए वर्शन और सुरक्षा से जुड़े अपडेट कम से कम तीन साल तक अपने-आप मिलते रहते हैं.1 साथ ही, आपको नई सुविधाएं और बेहतर सुरक्षा के फ़ायदे अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन में मिल जाते हैं. Google के इन ऐप्लिकेशन के अपडेट तैयार होते ही, आप 'Google Play स्टोर' पर जाकर इनके अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं.

फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए, अपडेट इंस्टॉल करें

आप अपने Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए भी, ओएस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं. Pixel, अपडेट को अपने-आप डाउनलोड कर लेता है और डिवाइस की मेमोरी के एक विशेष सेक्शन में अलग से इंस्टॉल कर देता है. इस सेक्शन को पार्टिशन कहते हैं. यह सब बैकग्राउंड में होता है, ताकि आप बिना रुकावट अपना फ़ोन इस्तेमाल करते रहें. अपडेट इंस्टॉल होने के बाद, आपको बस अपना फ़ोन रीस्टार्ट करना होगा. आप यह कभी भी कर सकते हैं. इसके बाद, आपके फ़ोन में ओएस का नया वर्शन अपडेट हो जाएगा.

वेरिफ़ाइड बूट

जब भी आप अपने Pixel फ़ोन को चालू करते हैं, तो Titan M और वेरिफ़ाइड बूट यह पक्का करते हैं कि आप अपने फ़ोन में जिस ओएस का इस्तेमाल कर रहे हैं वह Google का ही है. साथ ही, यह भी देखते हैं कि ओएस से किसी तरह की छेड़छाड़ न की गई हो. वेरिफ़ाइड बूट, Titan M में सेव किए गए वर्शन से जुड़ी जानकारी की जांच भी करता है और पक्का करता है कि आपके फ़ोन में ओएस का बिल्कुल नया वर्शन हो. साथ ही, यह आपके Pixel फ़ोन को पुराना वर्शन इस्तेमाल करने से भी रोकता है. ऐसा करने से, ओएस के ऐसे पुराने वर्शन लोड करने से हैकर को रोकने में मदद मिलती है जिनमें सुरक्षा से जुड़े जोखिम की संभावनाएं हो सकती हैं. इससे, आपका फ़ोन सुरक्षित रहता है.

पुष्टि करना

Pixel फ़ोन में, सुरक्षा के लिए पुष्टि करने की सुविधा पहले से मौजूद है. यह सुविधा दूसरों को आपका फ़ोन ऐक्सेस करने से रोकती है.

Pixel को अनलॉक करना

Pixel को अनलॉक करना

आपके फ़ोन को अनलॉक करना आसान, तेज़, और सुरक्षित होना चाहिए. Pixel 4a फ़ोन पर Pixel Imprint जैसी सुविधाएं, यह पक्का करने में मदद करती हैं कि आपके फ़ोन का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास हो. ये सुविधाएं आपको अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन में, सुरक्षित तरीके से पैसे चुकाने में भी मदद करती हैं. आपके फ़िंगरप्रिंट का डेटा सुरक्षित तरीके से सेव किया जाता है. यह डेटा कभी डिवाइस के बाहर नहीं जाता.

Pixel 4 पर मौजूद फ़ेस अनलॉक की सुविधा, चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जो कि आपके फ़ोन पर ही प्रोसेस होती है. इसी वजह से, आपके चेहरे का डेटा कभी क्लाउड पर अपलोड नहीं किया जाता और न ही दूसरी सेवाओं के साथ शेयर किया जाता है. चेहरे की इमेज कभी भी सेव करके या रोककर नहीं रखी जातीं. आपकी निजता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आपके चेहरे के डेटा को, Pixel की Titan M सुरक्षा चिप में ही सुरक्षित तौर पर सेव किया जाता है. यह डेटा आपके फ़ोन या ऑपरेटिंग सिस्टम के बाकी हिस्सों में उपलब्ध नहीं होता.

Find My Device

अगर आपका डिवाइस खो जाता है, तो Find My Device ऐप्लिकेशन आपकी मदद कर सकता है.2 आप पता कर सकते हैं कि आपका फ़ोन कहां है और उस पर घंटी बजा सकते हैं. इसके लिए, आपको किसी Android डिवाइस पर, Find My Device ऐप्लिकेशन में साइन इन करना होगा या फिर किसी ब्राउज़र पर अपने Google खाते से साइन इन करना होगा.

Find My Device की मदद से, आप अपने फ़ोन को दूर से भी लॉक कर सकते हैं या लॉक स्क्रीन पर मैसेज दिखा सकते हैं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को आपका फ़ोन मिलता है, तो उसे पता चल जाएगा कि किससे संपर्क करना है. अगर आपको लगता है कि फ़ोन हमेशा के लिए खो गया है, तो आप कहीं से भी अपने फ़ोन का सारा डेटा मिटा सकते हैं. ज़्यादा जानें

फ़ैक्ट्री रीसेट सुरक्षा

हर Pixel फ़ोन में, फ़ैक्ट्री रीसेट सुरक्षा की सुविधा मौजूद होती है, ताकि चोरी होने पर भी, फ़ोन में मौजूद डेटा को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखा जा सके. इससे यह पक्का किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति, आपके फ़ोन या Google खाते के पासवर्ड के बिना फ़ोन को फिर से चालू न कर पाए. हम कई तरीकों से आपके फ़ोन को सुरक्षित रखते हैं. फ़ैक्ट्री रीसेट सुरक्षा की सुविधा उनमें से एक है. ज़्यादा जानें

Pixel इंटेलिजेंस

डिवाइस में मौजूद मशीन लर्निंग और एआई (AI) में की गई हमारी नई खोजों ने, Pixel को और ज़्यादा बेहतर बनाया है. इनकी मदद से, आपका डेटा और भी ज़्यादा सुरक्षित रहता है.

अभी चल रहा है

अभी चल रहा है

Pixel, 'अभी चल रहा है' सुविधा की मदद से, आस-पास चल रहे संगीत की पहचान कर सकता है. गाना पहचानने की दूसरी सेवाओं से अलग, Pixel पर इससे जुड़ी सभी प्रोसेस फ़ोन में ही पूरी हो जाती हैं. इसलिए, जब आपके आस-पास कोई गाना बजता है, तो आपका फ़ोन उसके शुरुआती कुछ सेकंड के संगीत का मिलान, डिवाइस में मौजूद संगीत डेटाबेस से करता है. इससे तुरंत पता चल जाता है कि आपके आस-पास कौनसा संगीत चल रहा है. इस दौरान, किसी भी तरह का ऑडियो डेटा आपके फ़ोन से किसी दूसरी जगह नहीं भेजा जाता. 'अभी चल रहा है' सुविधा, तेज़ी से काम करती है और आपकी जानकारी को निजी रखती है.

Pixel 4 में, 'अभी चल रहा है' सुविधा, फ़ेडरेटेड ऐनलिटिक्स नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जो कि आपकी निजता की सुरक्षा करती है. यह टेक्नोलॉजी, देश या इलाके के हिसाब से, सभी Pixel फ़ोन में सबसे ज़्यादा बार पहचाने गए गानों का पता लगाती है. साथ ही, इस बात की जानकारी भी ज़ाहिर नहीं होने देती कि किस फ़ोन में कौनसा गाना सुना गया. इकट्ठा किए गए इस डेटा का इस्तेमाल करके, डिवाइस में मौजूद गाने के डेटाबेस को अपडेट किया जाता है. इस अपडेट में, वे गाने शामिल होते हैं जिन्हें लोग ज़्यादा सुनना पसंद करते हैं. हालांकि, Google के पास इस बात की जानकारी नहीं होती कि आप क्या सुन रहे हैं. ज़्यादा जानें

फ़्रीक्वेंट फ़ेस

Pixel फ़ोन में मौजूद इस सुविधा की मदद से, आपका कैमरा उन लोगों के चेहरों से जुड़ा डेटा सेव करता है जिनकी आप अक्सर फ़ोटो लेते हैं. साथ ही, उनके मुस्कुराने और पलक न झपकाने के समय उनकी 'टॉप शॉट' फ़ोटो भी लेता है. इसके लिए, फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा आपके Pixel फ़ोन में मौजूद फ़ोटो में सबसे ज़्यादा दिखने वाले चेहरों के डेटा को प्रोसेस करती है और उसे सेव करती है. इस जानकारी को किसी व्यक्ति की असल ज़िंदगी की पहचान से नहीं जोड़ा जाता. यह डेटा आपके फ़ोन में ही प्रोसेस और सेव किया जाता है. इसे कभी भी Google पर अपलोड नहीं किया जाता है. इसके अलावा, यह डेटा न तो आपके Google खाते से जोड़ा जाता है और न ही दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ शेयर किया जाता है. फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है. साथ ही, जब भी इस सुविधा को बंद किया जाता है, तब इससे जुड़ा सारा डेटा मिट जाता है.

स्क्रीन चालू रखने की सुविधा

स्क्रीन चालू रखने की सुविधा से, आप फ़ोन की स्क्रीन को बिना छुए, उसे देखते हुए चालू रख सकते हैं. स्क्रीन चालू रखने की सुविधा आपकी स्क्रीन को बंद होने से रोक सकती है. ऐसा तब होता है, जब कोई व्यक्ति स्क्रीन देख रहा हो. इसके लिए, यह सुविधा मशीन लर्निंग मॉडल और सामने वाले कैमरे का इस्तेमाल करती है. यह प्रोसेस आपके फ़ोन में ही पूरी हो जाती है. साथ ही, इससे जुड़ा किसी भी तरह का डेटा, सेव या शेयर नहीं किया जाता और न ही Google को भेजा जाता है. आप जब चाहें, डिसप्ले की सेटिंग में जाकर, स्क्रीन चालू रखने की सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं.

Motion Sense

Motion Sense

जेस्चर (हाव-भाव) को पहचानने और आस-पास किसी के होने को समझने के लिए, Pixel 4 एक मोशन-सेंसिंग रडार चिप और खास सॉफ़्टवेयर एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. इस रडार चिप को Soli कहा जाता है. आप जब चाहें, Motion Sense3 को चालू या बंद कर सकते हैं. सेंसर का पूरा डेटा, आपके Pixel पर ही तैयार होता है. इस डेटा को, Google की सेवाओं और दूसरे ऐप्लिकेशन में न सेव किया जाता है और न ही कभी उनके साथ शेयर किया जाता है.

स्पैम से सुरक्षा और कॉलर आईडी

अज्ञात नंबरोंं से आने वाले कुछ कॉल, धोखाधड़ी वाले हो सकते हैं. हर Pixel फ़ोन में, स्पैम से सुरक्षा और कॉलर आईडी की सुविधा उपलब्ध होती है. इससे, आप उन कॉल करने वालों (कॉलर) और कारोबारों की जानकारी भी देख सकते हैं जो आपके संपर्कों में सेव नहीं हैं. साथ ही, आप स्पैम कॉल करने वालों के बारे में चेतावनी पा सकते हैं. ज़्यादा जानें

Messages के लिए स्पैम से सुरक्षा और पुष्टि किए गए एसएमएस की सुविधा

Messages के लिए पुष्टि किए गए एसएमएस की सुविधा, मैसेज भेजने वाले कारोबार की असली पहचान करने में आपकी मदद करती है. यह सुविधा, मैसेज के कॉन्टेंट और उसे भेजने वाले कारोबार की पुष्टि करती है. यह पुष्टि हर एक मैसेज के लिए की जाती है. किसी मैसेज की पुष्टि होने के बाद, आपको मैसेज थ्रेड में, उसे भेजने वाले कारोबार का नाम और लोगो के साथ पुष्टि वाला एक बैज दिखेगा. सबसे खास बात यह है कि पुष्टि के लिए, आपके मैसेज को Google को भेजने की ज़रूरत नहीं होती.

आपको मैसेज भेजने वाले कारोबारों की पुष्टि करने के अलावा, हम Messages में आने वाले स्पैम से भी आपको सुरक्षित रखते हैं. Messages में, स्पैम से सुरक्षा की सुविधा की मदद से, हम आपको उन मैसेज के बारे में चेतावनी देते हैं जो स्पैम हो सकते हैं. साथ ही, उन वेबसाइट के बारे में भी बताते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आपको Messages में, किसी मैसेज के स्पैम हो सकने की चेतावनी दिखती है, तो आप हमें बता सकते हैं कि वह स्पैम है या नहीं. इससे, हमें अपने स्पैम की पहचान करने वाले मॉडल में सुधार करने में मदद मिलेगी. आप जब चाहें, Messages में मिले स्पैम मैसेज की शिकायत भी कर सकते हैं. साथ ही, आप बातचीत को ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि आने वाले समय में आपको उस कारोबार से मैसेज न मिलें.

कॉल स्क्रीन

Pixel फ़ोन में, कॉल स्क्रीन की सुविधा भी होती है.4 इसकी मदद से, आप किसी भी कॉल का जवाब देने से पहले, Google Assistant का इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है और वह क्यों कॉल कर रहा है. इससे आप अपना समय बचा सकते हैं और अनचाहे कॉल उठाने से बच सकते हैं. आपकी निजता को सुरक्षित रखने के लिए, कॉल के दौरान बोले गए शब्दों को लेख में बदलने की प्रक्रिया, आपके डिवाइस में ही पूरी हो जाती है. ज़्यादा जानें

Gboard

Pixel के डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड से, आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अलग-अलग तरीकों से बातचीत कर सकते हैं. इनमें ग्लाइड करके टाइप करना, बोलकर टाइप करना, और हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) से टाइप करना शामिल है. आप 900 से ज़्यादा भाषाओं में से कोई भी चुन सकते हैं. साथ ही, एक ऐप्लिकेशन से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाए बिना GIF, इमोजी और स्टिकर के साथ-साथ और भी दूसरी चीज़ें शेयर कर सकते हैं. आपने जो भी टाइप किया है उसे निजी बनाए रखने के लिए Gboard, फ़ेडरेटेड लर्निंग नाम की मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है. यह पक्का करता है कि आपके मैसेज आपके डिवाइस में ही रहें. साथ ही, इससे Google को Gboard पर, ऑटो करेक्ट, शब्द सुझाव, और इमोजी के सुझाव देने की सुविधा में सुधार करने में मदद मिलती है. ज़्यादा जानें

लाइव कैप्शन

लाइव कैप्शन5 की सुविधा से, आपके फ़ोन पर चल रहे मीडिया और फ़ोन कॉल पर बोले गए शब्द अपने-आप लेख में बदल जाते हैं. इसके लिए, आपकाे बस एक बार टैप करना हाेगा. आप इस सुविधा का इस्तेमाल, फ़ोन कॉल, वीडियो, पॉडकास्ट, और ऑडियो मैसेज के कैप्शन बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा, आप खुद से रिकॉर्ड किए गए वीडियो या ऑडियो के कैप्शन बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइव कैप्शन की सुविधा आपके डिवाइस में ही काम करती है. इसलिए, बोले गए शब्दों का पता चलते ही उनके कैप्शन स्क्रीन पर दिखने लगते हैं. यह सारा डेटा आपके फ़ोन में ही सेव रहता है.

टॉप शॉट

जब टॉप शॉट की सुविधा चालू होती है, तो डिवाइस में मौजूद कंप्यूटर दृष्टि वाला मॉडल, आपकी फ़ोटो में से सबसे अच्छे फ़्रेम की पहचान करता है. यह पहचान, फ़ोटो में दिखने वाले एक्सप्रेशन, फ़ोटो की रोशनी, और कंपोज़िशन के आधार पर की जाती है. इसके बाद, टॉप शॉट की सुविधा आपको सबसे अच्छी इमेज के सुझाव देती है. यह प्रोसेस आपके फ़ोन में ही पूरी हो जाती है और कोई भी वैकल्पिक शॉट, क्लाउड पर तब तक अपलोड नहीं किया जाता, जब तक आप खुद उसे सेव करने का विकल्प नहीं चुनते.

Google Assistant6

आप अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके, Google Assistant से कई काम करने को कह सकते हैं. आपके Pixel फ़ोन पर Google Assistant तब तक स्टैंडबाय मोड पर रहती है, जब तक इसे "Ok Google" जैसा वाक्यांश बोलकर चालू नहीं किया जाता. जब Assistant, स्टैंडबाय मोड पर रहती है, तब यह आपकी बातों का डेटा Google या किसी और को नहीं भेजती.

सुरक्षा और कंट्रोल

Pixel हर वो ज़रूरी कदम उठाता है जिससे आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे. साथ ही, आपको यह कंट्रोल देता है कि कौनसा डेटा शेयर किया जाए और कौनसा नहीं.

Google Play Protect

Google Play Protect

'Google Play स्टोर' में शामिल होने की मंज़ूरी मिलने से पहले, सभी ऐप्लिकेशन कड़ी सुरक्षा जांच से गुज़रते हैं. हमारा मशीन लर्निंग सिस्टम हर दिन 100 अरब ऐप्लिकेशन तक स्कैन करता है. साथ ही, यह ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बैकग्राउंड में लगातार काम करता रहता है, ताकि आपके डिवाइस, डेटा, और ऐप्लिकेशन को मैलवेयर से सुरक्षित रखा जा सके. यह सिस्टम आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड होने से पहले, डाउनलोड होने के दौरान, और डाउनलोड होने के बाद स्कैन करता है - भले ही, आप इन्हें कहीं से भी डाउनलोड कर रहे हों. ज़्यादा जानें

Safe Browsing

Google की सुरक्षित ब्राउज़िंग टेक्नोलॉजी, आपके Pixel फ़ोन को फ़िशिंग हमले से सुरक्षित रखने में मदद करती है. जब आप नुकसान पहुंचाने वाली साइटों पर जाने या नुकसान पहुंचाने वाली फ़ाइलें डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, तो यह टेक्नोलॉजी आपको जोखिम के बारे में चेतावनी देती है. जब कोई वेबसाइट, नुकसान पहुंचाने वाले किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का शिकार हो जाती है, तो सुरक्षित ब्राउज़िंग , वेबमास्टर को इसकी सूचना देती है. साथ ही, समस्या का पता लगाने और उसका समाधान करने में वेबमास्टर की मदद भी करती है.

सुरक्षित ब्राउज़िंग  आपकी निजता और आपके डेटा, दोनों को सुरक्षित रखती है. यह टेक्नोलॉजी, ऐसी साइटों की सूची आपके डिवाइस में सेव करती है जिनकी पहचान, नुकसान पहुंचाने वाली साइटों के तौर पर की जाती है. अगर आप उस सूची में शामिल किसी भी साइट पर जाते हैं, तो आपका ब्राउज़र उस साइट के यूआरएल की आंशिक कॉपी Google को भेज देता है. इससे Google पता लगाता है कि कहीं आप नुकसान पहुंचाने वाली साइट पर तो नहीं जा रहे हैं. अगर ऐसा है, तो Google ज़रूरी कार्रवाई करता है. आपका ब्राउज़र जो जानकारी शेयर करता है उससे Google को यह पता नहीं चलता कि आप असल में किस वेबसाइट पर गए थे. ज़्यादा जानें

अनुमतियां

आपने जो ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए हैं वे आपकी अनुमति के बिना, आपकी किसी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर सकते. जैसे कि आपकी फ़ोटो या आपकी जगह की जानकारी. आपसे उन ही चीज़ों की अनुमतियां मांगी जाती हैं जिनकी ज़रूरत होती है. इसका मतलब है कि ऐप्लिकेशन, उसी जानकारी को ऐक्सेस करने की अनुमति मांगेंगे जिसकी उन्हें उस समय ज़रूरत हो. आप जब चाहें, सेटिंग में जाकर किसी भी ऐप्लिकेशन की अनुमतियां बंद कर सकते हैं. जगह की जानकारी के डेटा के लिए, आपके पास अतिरिक्त कंट्रोल होते हैं. इनका इस्तेमाल करके, आप कुछ खास ऐप्लिकेशन को अपनी जगह की जानकारी का ऐक्सेस, बैकग्राउंड में जारी रखने या सिर्फ़ इस्तेमाल के समय के लिए दे सकते हैं. इसके अलावा, आप जगह की जानकारी का ऐक्सेस पूरी तरह से भी रोक सकते हैं.

Google खाता सेटिंग

YouTube, Search, और Google Maps जैसे Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं आपकी गतिविधि से जुड़ा डेटा इस्तेमाल करती हैं, ताकि आपको बेहतर और ज़्यादा काम की सेवाएं दी जा सकें. हालांकि, हम इस जानकारी का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह आप अपनी पसंद के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. हम आपको इस बात की जानकारी देते रहते हैं कि हम किस तरह का डेटा इकट्ठा करते हैं, इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं, और इसके पीछे वजह क्या है. हमने आपके Google खाते में, डेटा को कंट्रोल करने से जुड़ी सेटिंग उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी मदद से, आप वे निजता सेटिंग चुन सकते हैं जो आपके लिए सही हों. ज़्यादा जानें

Pixel फ़ोन
'Google स्टोर' पर जाकर
Pixel खरीदें.
जानें कि किस तरह आपकी और आपके डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम अपना
हर प्रॉडक्ट बनाते हैं.