हम
इंटरनेट की दुनिया को ज़्यादा सुरक्षित बना रहे हैं.

सभी के लिए टेक्नोलॉजी बनाने का मतलब है कि उसका इस्तेमाल करने वाले सभी लोग सुरक्षित रहें. हम निजता और सुरक्षा से जुड़ी ऐसी टेक्नोलॉजी बनाने और शेयर करने की पूरी कोशिश करते हैं जिनसे हमारे उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा सके और उद्योग को बढ़ावा मिले.

Google Assistant पर निजता के बारे में बताने वाला एक वीडियो

उपयोगकर्ताओं को ज़्यादा ऑनलाइन सुरक्षा देने के लिए, हम लगातार नई खोज कर रहे हैं.

इंटरनेट पर बढ़ते सुरक्षा के नए खतरों और इसके मुताबिक उपयोगकर्ताओं की बदलती ज़रूरतों को देखते हुए, हम अपने सभी प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई खोज कर रहे हैं, ताकि हर स्तर पर उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी अपने-आप सुरक्षित हो सके.

इस इमेज में, एक फ़ोन में किसी के "he" लिखने पर, Google का "Hey" का सुझाव दिखाया गया है

फ़ेडरेटेड लर्निंग

हम कम डेटा में काम आने वाले प्रॉडक्ट बनाते हैं

फ़ेडरेटेड लर्निंग, डेटा इकट्ठा करने पर पाबंदी लगाने वाली ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें Google सबसे आगे है. यह टेक्नोलॉजी, आपके डिवाइस पर मशीन लर्निंग (एमएल) इंटेलिजेंस इस्तेमाल करने की सुविधा देती है. यह नई टेक्नोलॉजी अलग-अलग डिवाइसों से पहचान छिपाकर दी गई जानकारी को जोड़ती है, ताकि एमएल मॉडल को तैयार किया जा सके. फ़ेडरेटेड लर्निंग, आपके डिवाइस पर ज़्यादा से ज़्यादा निजी जानकारी रखकर, आपकी निजता बनाए रखने में मदद करती है.

बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम

Google की सबसे मज़बूत सुरक्षा, उनके लिए जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है

'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' की मदद से, ऐसे निजी Google खातों की सुरक्षा की जाती है जिनके हैक होने का खतरा हो. जैसे, पत्रकार, कार्यकर्ता, मशहूर कारोबारी, और किसी राजनैतिक दल के लिए कैंपेन चलाने वाली टीमें. इस कार्यक्रम से, खाते को पूरी सुरक्षा देकर कई खतरों से बचाया जाता है. साथ ही, इसमें सुरक्षा से जुड़ी नई सुविधाएं जोड़ने की दिशा में लगातार काम चलता रहता है.


इंटरनेट को
सभी के लिए सुरक्षित बनाने के लिए, हम उद्योग मानकों को बेहतर बना रहे हैं.

हम ऑनलाइन आने वाले उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसके लिए, हम Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ-साथ, पूरे इंटरनेट की सुरक्षा को मज़बूत करते हैं. हम निजता और सुरक्षा से जुड़ी कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी बनाते हैं जो दुनिया भर में बेहतरीन होती हैं. साथ ही, हम उनमें से कई टेक्नोलॉजी को सबके साथ शेयर भी करते हैं, ताकि बाकी लोग/कंपनियां भी उन्हें इस्तेमाल में ला सकें.

कनेक्शन सुरक्षित होने की सूचना दिखाता एक फ़ोन

एचटीटीपीएस से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करना

एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के बेहतर तरीके से, पूरे वेब पर साइटों को सुरक्षित बनाना

हमारी सेवाओं को एचटीटीपीएस से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. इससे यह पक्का होता है कि जब आप साइटों से कनेक्ट हों और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी अपनी निजी जानकारी डालें, तो कोई दूसरा व्यक्ति उस जानकारी को हासिल न कर सके. हमारी साइटें और सेवाएं, डिफ़ॉल्ट तौर पर मॉडर्न एचटीटीपीएस की सुविधा दें, इसके लिए हम काम करते रहेंगे. साथ ही, सभी डेवलपर को टूल और संसाधन उपलब्ध कराकर, वेब पर मौजूद बाकी सेवाओं को भी एचटीटीपीएस के साथ उपलब्ध कराने में मदद करेंगे.

डिफ़रेंशियल निजता

डिफ़रेंशियल निजता की मदद से डेटा की पहचान छिपाने में, हम संगठनों की मदद करते हैं

डिफ़रेंशियल निजता एक बेहतर टेक्नोलॉजी है जो पहचान छिपाए रखने का काम करती है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से, हमें डेटा से अहम जानकारी मिलती है और उपयोगकर्ताओं की पहचान भी छिपी रहती है. हमने एक दशक से ज़्यादा का समय लगाकर, दुनिया की सबसे बड़ी डिफ़रेंशियल निजता के एल्गोरिदम की लाइब्रेरी तैयार की. हमने इस लाइब्रेरी को सभी के लिए उपलब्ध कराया, ताकि संगठन अपने डेटा के लिए यही निजता सुरक्षा आसानी से लागू कर पाएं.

Google Safety Engineering Center
हम आने वाले समय में
बेहतर ऑनलाइन सुरक्षा उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं.

Google Safety Engineering Center एक ग्लोबल हब है, जहां अनुभवी इंजीनियरों की देखरेख में इंटरनेट की दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए काम किया जाता है. समस्या को समझकर, उसके समाधान खोजकर, दूसरों के साथ साझेदारी करके, और दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को दमदार सुविधाएं देकर, हम इंटरनेट को सबके लिए पहले से बेहतर और ज़्यादा सुरक्षित बना सकते हैं.

ज़्यादा जानें

जानें कि Google
उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षा देने के लिए क्या करता है.