इंटरनेट को पहले से ज़्यादा सुरक्षित
और भरोसेमंद बनाना.

Google की हमारी टीमें, दुनिया भर में निजता, सुरक्षा, कॉन्टेंट की ज़िम्मेदारी, और परिवार की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं. इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ा यह काम, म्यूनिख और डबलिन में Google Safety Engineering Center में होता है. यह काम अनुभवी इंजीनियर, नीति विशेषज्ञ, और विषय की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों की देखरेख में होता है.

म्यूनिख सेंटर
GSEC म्यूनिख

हमारा म्यूनिख सेंटर, इंटरनेट पर लोगों की निजता और उनकी जानकारी को तकनीकी रूप से सुरक्षित करने में माहिर है.

जानें कि यहाँ कैसे काम होता है
डबलिन सेंटर
GSEC डबलिन

हमारा डबलिन सेंटर, गैर-कानूनी और नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट से निपटने में माहिर है.

जानें कि यहाँ कैसे काम होता है
इंटरनेट को सुरक्षित बनाने
की हमारी रणनीति.

हम दुनिया भर के लोगों से बात करके समझने की कोशिश करते हैं कि ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर उन्हें क्या समस्याएं होती हैं. ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ाने की नई टेक्नोलॉजी बनाई जा सके, इसके लिए हम अपनी विशेषज्ञों की टीम को काम करने की आज़ादी देते हैं, उन्हें बढ़ावा देते हैं और उनकी मदद करते हैं.

समझना

इंटरनेट सुरक्षा से जुड़े मौजूदा और आने वाले खतरों को समझने के लिए, हम लोगों की राय लेते हैं

समाधान करना

हम नई टेक्नोलॉजी बनाते हैं, ताकि समस्याओं को हल कर सकें

मदद करना

हम लोगों को ऐसे टूल, इवेंट, संसाधन, और इनिशिएटिव देते हैं जिनकी मदद से वे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं

पार्टनर

जानकारी शेयर करने और जटिल समस्याओं को हल करने के लिए, हम नीति बनाने वालों के साथ मिलकर काम करते हैं

सायबर सिक्योरिटी

जानें कि कैसे हम दुनिया की किसी भी कंपनी के मुकाबले, ज़्यादा लोगों को इंटरनेट पर सुरक्षित रखते हैं.