निजता टूल की मदद से,
सेटिंग का पूरा कंट्रोल आपके पास रहता है

बात जब निजता की हो, तो सबकी अपनी अलग ज़रूरत होती है. इसलिए हम ऐसे कंट्रोल उपलब्ध कराते हैं जो इस्तेमाल करने में आसान होते हैं. इनकी मदद से, आप अपने लिए सही निजता सेटिंग चुन सकते हैं.

तय करें कि आपके Google खाते में
कौनसा डेटा सेव हो

गतिविधि के कंट्रोल

कंट्रोल करें कि कौनसा डेटा सेव हो

गतिविधि कंट्रोल की सुविधा इस्तेमाल करके, आप तय कर सकते हैं कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधियां जोड़ी जाएं. इससे, आप अपने हिसाब से Google की सभी सेवाएं इस्तेमाल करने के अनुभव पा सकते हैं. आप चाहें, तो अपने खाते में कुछ खास तरह के डेटा को सेव होने से रोक सकते हैं. जैसे, आपकी खोज और ब्राउज़िंग गतिविधि, YouTube पर गतिविधियों का इतिहास या जगह की जानकारी का इतिहास.

गतिविधि के कंट्रोल पर जाएं

अपने-आप मिटने की सुविधा

डेटा अपने-आप मिटने की सुविधा सेट करें

अपने-आप मिटने की सेटिंग, गतिविधियां कंट्रोल करने के और भी ज़्यादा विकल्प देती हैं. इनकी मदद से, आप चुन सकते हैं कि किसी गतिविधि के डेटा को आप कितने समय तक रखना चाहते हैं. आपने जो समयसीमा चुनी है उससे पुराना डेटा, आपके खाते से अपने-आप और लगातार मिटता रहेगा. आप इसे सेट करके बेफ़िक्र रह सकते हैं. हालांकि, आप किसी भी समय वापस जाकर, इन सेटिंग को अपडेट कर सकते हैं.

अपनी गतिविधि को अपने-आप मिटने दें

मेरी गतिविधि

जब चाहें, अपने खाते से डेटा मिटाएं

'मेरी गतिविधि' ऐसी जगह है जहां आप यह देख सकते हैं कि हमारी सेवाएं इस्तेमाल करके आपने क्या खोजा, आप किन वेबसाइटों पर गए, और कौनसे वीडियो देखे. अपनी पिछली ऑनलाइन गतिविधि को याद रखना ज़्यादा आसान बनाने के लिए, हम आपको विषय, तारीख, और प्रॉडक्ट के मुताबिक खोज करने के लिए टूल देते हैं. आप कुछ गतिविधियों या ऐसे पूरे के पूरे विषयों को हमेशा के लिए मिटा सकते हैं जिन्हें अपने खाते के साथ जुड़ा नहीं रखना चाहते.

'मेरी गतिविधि' पर जाएं
ऐसी निजता
सेटिंग चुनें
जो
आपके लिए सही हों.

निजता जांच

निजता जांच करें

बस कुछ ही मिनटों में, आप यह चुन सकते हैं कि आपके Google खाते में किस तरह का डेटा सेव किया जाए. आप यह बता सकते हैं कि आप दोस्तों के साथ क्या शेयर करते हैं या क्या सार्वजनिक करते हैं. साथ ही, आप यह भी तय कर सकते हैं कि हम आपको किस तरह के विज्ञापन दिखाएं. आप जितनी बार चाहें, इन सेटिंग को बदल सकते हैं. इतना ही नहीं, आप नियमित तौर पर रिमाइंडर पाने का विकल्प भी चुन सकते हैं


सीधे उन ऐप्लिकेशन से
अपनी निजता को कंट्रोल करें जिनका इस्तेमाल आप रोज़ करते हैं.

गुप्त मोड

Chrome, Search, YouTube, और Maps में गुप्त मोड चालू करें

गुप्त मोड को पहली बार Chrome में लॉन्च किया गया था. तब से, यह मोड हमारे ज़्यादातर लोकप्रिय ऐप्लिकेशन में मौजूद है. YouTube, iOS पर Search, और Maps में गुप्त मोड को चालू या बंद करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. जब आप Maps और YouTube में गुप्त मोड चालू करते हैं, तो आपकी खोजी गई जगहें या देखे गए वीडियो जैसी गतिविधियां, आपके Google खाते में सेव नहीं की जातीं. सभी गुप्त विंडो बंद करने के बाद, गुप्त मोड के ब्राउज़िंग इतिहास और कुकी को Chrome से मिटा दिया जाता है.

Search में आपका डेटा

अपने डेटा को सीधे अपने ऐप्लिकेशन से कंट्रोल करें

अपने डेटा को मैनेज करना, हमने अब और भी आसान बना दिया है. आप सीधे Google की सेवाओं में जाकर, डेटा से जुड़ी कोई भी गतिविधि कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Search से बाहर निकले बिना भी Search पर की गई अपनी हाल की गतिविधि देख और मिटा सकते हैं. साथ ही, आप अपने Google खाते से, ज़रूरी निजता सेटिंग को तुरंत ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा, आप यह भी जान सकते हैं कि Search आपके डेटा का क्या करता है. Search, Maps, और Google Assistant में, आप इन सेटिंग को ऐक्सेस कर सकते हैं.

इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखने के
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.