हमारी निजता और सुरक्षा के
सिद्धांत.

हम निजता की ऐसी नीतियां बनाते हैं जो सभी के काम आती हैं. हम ऐसी सेवाएं और प्रॉडक्ट बनाते हैं जो मुफ़्त हैं और कोई भी उनका इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में, उपयोगकर्ताओं की निजता और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी हमारी ही बनती है. यह काफ़ी अहम है, क्योंकि टेक्नोलॉजी में बदलाव होते रहते हैं और सुरक्षा की ज़रूरतें बढ़ती रहती हैं. अपने उपयोगकर्ताओं का डेटा निजी और सुरक्षित बनाए रखने में, ये नियम हमारे लोगों की मदद करते हैं. साथ ही, हमारे प्रॉडक्ट और प्रोसेस की दिशा तय करने में भी ये नियम काम आते हैं.

1.

हमारे उपयोगकर्ता हमारे लिए बहुत अहम हैं.
हम उनकी निजता का सम्मान करते हैं.

हमारा मानना है कि इन सिद्धांतों को अलग नहीं किया जा सकता. ये सिद्धांत मिलकर, एक ठोस विश्वास की नींव रखते हैं जो शुरू से ही हमारे सभी कामों के लिए प्रेरणा रहा है. साथ ही, आगे भी हम जो बनाएंगे उनमें इस विश्वास की झलक दिखेगी. जब लोग हमारे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो वे पूरे भरोसे के साथ हमें अपनी जानकारी देते हैं. इस भरोसे को कायम रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. इसका मतलब है, हमेशा इस बात का ध्यान रखना कि हम किस तरह का डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं, किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, और हम उसे सुरक्षित कैसे रख रहे हैं.

2.

हम इस बारे में साफ़ तौर पर बताते हैं. कि हम किस
डेटा को इकट्ठा करते हैं
और क्यों.

हम Google प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह समझना आसान बनाते हैं कि हम किस तरह का डेटा इकट्ठा करते हैं, उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, और क्यों करते हैं. इस जानकारी से, उन्हें Google प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. यहां पारदर्शिता का मतलब, जानकारी को इस तरह उपलब्ध कराना है कि वह आसानी से मिले, समझी जा सके, और उसके मुताबिक कार्रवाई की जा सके.

3.

हम अपने उपयोगकर्ताओं की
निजी जानकारी
कभी किसी को नहीं बेचते.

हम डेटा का इस्तेमाल Search और Maps जैसे Google के प्रॉडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगी बनाने के लिए करते हैं. हम आपको, आपके काम के विज्ञापन दिखाने के लिए भी डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इन विज्ञापनों से हमें अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए पैसे मिलते हैं और इन्हीं की मदद से हम सेवाओं को सबके लिए मुफ़्त में उपलब्ध करा पाते हैं. हालांकि, यह बात साफ़ कर देना ज़रूरी है कि हम आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते.

4.

हम लोगों के लिए
उनकी निजता को कंट्रोल करना
आसान बनाते हैं.

बात जब निजता की हो, तो हम समझते हैं कि एक जैसी निजता सेटिंग सभी के लिए काम नहीं करतीं. हर एक Google खाते में डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू और बंद करने के विकल्प मौजूद हैं. इससे, हमारे उपयोगकर्ता अपने लिए सही निजता सेटिंग चुन सकते हैं. जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आ रही है, हमारी निजता सेटिंग भी बेहतर हो रही हैं. इससे, यह पक्का होता है कि निजता अपनी-अपनी पसंद का मामला है और उससे जुड़े फ़ैसले हमेशा उपयोगकर्ता ही लेगा.

5.

हम डेटा की
समीक्षा करने, उसे हटाने या मिटाने में
लोगों की मदद करते हैं.

हमारा मानना है कि हर उपयोगकर्ता के पास हमारे साथ शेयर की गई निजी जानकारी का ऐक्सेस होना चाहिए, जिसे वह जब चाहे अपनी मर्ज़ी से इस्तेमाल कर सके. इसी वजह से, हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के लिए अपना डेटा ऐक्सेस करना और उसकी समीक्षा करना ज़्यादा आसान बना सकें. साथ ही, वे ज़्यादा आसानी से डेटा डाउनलोड कर सकें और चाहें तो, उसे दूसरी सेवा पर ले जा सकें या पूरी तरह मिटा सकें.

6.

हम अपने प्रॉडक्ट में
सबसे मज़बूत सुरक्षा टेक्नोलॉजी

अपनाते हैं.

अपने उपयोगकर्ताओं की निजता का सम्मान करने का मतलब है, उनके डेटा को सुरक्षित रखना जिसे उन्होंने भरोसे के साथ हमसे शेयर किया है. Google के हर प्रॉडक्ट और सेवा को अपने उपयोगकर्ताओं के लिहाज़ से सुरक्षित बनाए रखने के लिए, हम दुनिया की सबसे खास और मज़बूत सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि हम अपनी मौजूदा सुरक्षा टेक्नोलॉजी को और भी मज़बूत बनाते हैं, ताकि लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन खतरों को हमारे उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने से पहले ही, पहचाना जा सके और उनसे सुरक्षा की जा सके.

7.

हम बेहतर ऑनलाइन सुरक्षा
उपलब्ध करवाकर
सभी के लिए मिसाल पेश करते हैं.

उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखना सिर्फ़ Google तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे इंटरनेट पर लागू होता है. Google पहली कंपनी थी जिसने सुरक्षा से जुड़े ऐसे कई स्टैंडर्ड बनाए जिनका इस्तेमाल आज सभी करते हैं. साथ ही, हम लगातार नई सुरक्षा टेक्नोलॉजी लाते रहते हैं, जिनका इस्तेमाल सब कर सकते हैं. हम सुरक्षा से जुड़ी अपनी जानकारी, अनुभव, और टूल दुनिया भर के पार्टनर, संगठनों, और हमारी जैसी दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करते हैं. हम ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि पूरे इंटरनेट पर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए, बड़े पैमाने पर आपसी सहयोग की ज़रूरत है.

जानें कि Google सभी को
इंटरनेट पर सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है.