आपकी निजता की सुरक्षा
के लिए दुनिया की
सबसे बेहतरीन सुरक्षा तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
Google के सभी प्रॉडक्ट बिल्कुल सुरक्षित हैं, क्योंकि इनके लिए सुरक्षा का जो बुनियादी ढांचा इस्तेमाल किया जाता है वह दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीकों में से एक है. इन प्रॉडक्ट में पहले से मौजूद सुरक्षा सुविधा, अपने-आप ऑनलाइन खतरों की पहचान करती है और उनसे आपको बचाती है, ताकि आप अपनी निजी जानकारी की सुरक्षा को लेकर बेफ़िक्र रह सकें.
अपडेट होने वाली सुरक्षा तकनीक
की मदद से आपको ज़्यादा बेहतर ऑनलाइन सुरक्षा दी जाती है.
एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका
डेटा के ट्रांसफ़र होने के दौरान, एन्क्रिप्शन उसे सार्वजनिक नहीं होने देता और सुरक्षित रखता है
एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके से, हमारी सेवाओं में सुरक्षा और निजता का स्तर और भी बेहतर हो जाता है. जब आप कोई ईमेल भेजते हैं, कोई वीडियो शेयर करते हैं, किसी वेबसाइट पर जाते हैं या अपनी फ़ोटो स्टोर करते हैं, तो उस दौरान जो डेटा बनता है वह आपके डिवाइस, Google सेवाओं, और हमारे डेटा केंद्रों के बीच ट्रांसफ़र होता रहता है. हम इस डेटा को कई लेयर की सुरक्षा देते हैं. इनमें, एचटीटीपीएस और ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी जैसी, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सबसे बेहतरीन तकनीकें शामिल हैं.
सुरक्षा से जुड़ी चेतावनी
सुरक्षा से जुड़ी, बिना मांगे दी जाने वाली चेतावनियों से, आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है
अगर हमें कोई ऐसी जानकारी मिलती है जो आपको पता होनी चाहिए, तो हम आपको बिना मांगे सूचना देंगे. इसमें, संदिग्ध लॉगिन या नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइट, फ़ाइल या ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी शामिल है. इसके अलावा, हम आपको सलाह भी देंगे, ताकि आप अपनी सुरक्षा बेहतर तरीके से कर पाएं. उदाहरण के लिए, अगर आप Gmail पर कोई ऐसा अटैचमेंट डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है, तो डाउनलोड से पहले एक चेतावनी दिखती है. इसी तरह, अगर कोई व्यक्ति किसी ऐसे डिवाइस से आपके खाते में लॉग इन करता है जिसके बारे में आपको नहीं पता, तो भी आपको चेतावनी भेजी जाती है. अगर हमें आपके खाते में किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चलेगा, तो हम आपके इनबॉक्स या फ़ोन पर सूचना भेजेंगे, ताकि आप एक-क्लिक में ही अपने खाते को सुरक्षित कर सकें.
गलत विज्ञापनों को ब्लॉक कर दिया जाता है
नुकसान पहुंचाने वाले और गुमराह करने वाले विज्ञापनों को आप तक पहुंचने से पहले ही ब्लॉक कर दिया जाता है
आपके ऑनलाइन अनुभव और आपकी सुरक्षा पर, उन विज्ञापनों से असर पड़ सकता है जिनमें मैलवेयर होते हैं. ऐसे विज्ञापन उस कॉन्टेंट को छुपाते हैं जिसे आप देखने की कोशिश कर रहे हैं या नकली प्रॉडक्ट का प्रचार करते हैं. साथ ही, हमारी विज्ञापन नीतियों का भी उल्लंघन करते हैं. हम इस समस्या को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हर साल हम करोड़ों गलत विज्ञापनों को ब्लॉक करते हैं – औसतन हर सेकंड में 100 विज्ञापन ब्लॉक किए जाते हैं – इसके लिए, हम लाइव समीक्षकों और बेहतरीन सॉफ़्टवेयर की मदद लेते हैं. हम आपको ऐसे टूल देते हैं जिनकी मदद से आप आपत्तिजनक विज्ञापनों की शिकायत कर सकते हैं. साथ ही, यह तय कर सकते हैं कि आप कैसे विज्ञापन देखना चाहते हैं. इसके अलावा, हम सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी और इंटरनेट इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके भी प्रकाशित करते हैं, ताकि इंटरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बनाने में मदद कर सकें.
क्लाउड सुरक्षा
हमारी क्लाउड संरचना, 24/7 (हर समय) डेटा की सुरक्षा करती है
ज़रूरत के मुताबिक डिज़ाइन किए गए डेटा केंद्रों की बात की जाए या समुद्र की तलहटी में लगाए गए उन निजी केबल की जो महाद्वीपों के बीच डेटा ट्रांसफ़र करते हैं, हम ऐसी क्लाउड संरचना पर काम करते हैं जो दुनिया की सुरक्षित और भरोसेमंद क्लाउड संरचनाओं में से एक है. इस पर लगातार नज़र रखी जाती है, ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहे और ज़रूरत होने पर उपलब्ध कराया जा सके. अगर कोई दुर्घटना होती है या कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो प्लैटफ़ॉर्म की सेवाएं उसी समय, अपने-आप एक केंद्र से दूसरे में शिफ़्ट हो जाएंगी. इस तरह, ये सेवाएं बिना किसी रुकावट के लगातार काम करती रहेंगी.
पुष्टि करने वाले टूल
अपने सभी ऑनलाइन खातों में साइन इन करने का सुरक्षित तरीका
ऑनलाइन खातों में, आपको आपके हिसाब से अहम सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. हालांकि, आज के समय में इन सेवाओं के लिए साइन इन करने में सुरक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा जोखिम बना रहता है. डेटा का गलत इस्तेमाल होने की वजह से, हर दिन लाखों पासवर्ड लीक हो जाते हैं. इससे आपकी निजी जानकारी के सार्वजनिक होने का खतरा हो सकता है.
हमारे प्रॉडक्ट में पहले से मौजूद पुष्टि करने वाले टूल इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि आप अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन और सेवाओं में सुरक्षित तरीके से फटाफट साइन इन कर सकें.
आप रोज़ इस्तेमाल करते हैं.
-
Gmail आपको किसी भी तरह के संदिग्ध
ईमेल से बचाता है और खतरों के बारे में चेतावनी देता हैज़्यादातर मैलवेयर और फ़िशिंग हमले, एक ईमेल से शुरू होते हैं. Gmail में आपको स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर से, किसी भी अन्य ईमेल सेवा की तुलना में बेहतर सुरक्षा मिलती है. Gmail, मशीन लर्निंग और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है और करोड़ों मैसेज के पैटर्न का विश्लेषण करता है. इसमें उन वजहों का पता लगाया जाता है जिनके आधार पर उपयोगकर्ता किसी ईमेल को स्पैम के तौर पर मार्क करते हैं. इसके बाद, विश्लेषण के नतीजों का इस्तेमाल करके, ऐसे 99.9 प्रतिशत ईमेल आपके पास पहुंचने से पहले ही रोक दिए जाते हैं जो संदिग्ध होते हैं या आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
-
Chrome में अपने-आप होने वाले अपडेट, आपको
मैलवेयर और धोखाधड़ी करने वाली साइटों से सुरक्षित रखते हैंसुरक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी लगातार बदलती रहती है, इसलिए Chrome नियमित रूप से जांच करके यह पक्का करता है कि आपका ब्राउज़र अप-टू-डेट रहे. इन अपडेट में सुरक्षा के स्तर पर हुए सुधार के साथ-साथ, मैलवेयर और धोखाधड़ी करने वाली साइटों से सुरक्षा शामिल होती है. इसके अलावा, यह अपने-आप भी अपडेट हो सकता है. इसलिए, Chrome की नई सुरक्षा टेक्नोलॉजी की मदद से सुरक्षित रहना बेहद आसान है.
-
Google Play Protect आपके Android डिवाइस, ऐप्लिकेशन,
और डेटा को सुरक्षित रखता हैGoogle Play Protect आपके Android डिवाइस में पहले से मौजूद होता है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बैकग्राउंड में काम करता है और आपके डिवाइस, डेटा, और ऐप्लिकेशन को सुरक्षित रखता है. हम, हर दिन Android फ़ोन में मौजूद ऐप्लिकेशन को स्कैन करते हैं. इस दौरान, अगर हमें डिवाइस को नुकसान पहुंचाने वाला कोई ऐप्लिकेशन मिलता है, तो हम उसे पहले ही रोक देते हैं. यही वजह है कि Google Play Protect, मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए दुनिया भर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है.
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.
-
निजता सेटिंगऐसी निजता सेटिंग चुनें जो आपके लिए सही हों.
-
डेटा इस्तेमाल करने के तरीकेइस बारे में ज़्यादा जानें कि हम कैसे आपकी निजता का सम्मान करते हैं और ज़िम्मेदारी से डेटा इस्तेमाल कैसे करते हैं.
-
सुरक्षा से जुड़ी सलाहऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए, तुरंत काम आने वाली सलाह और सबसे सही तरीकों के बारे में जानें.
-
विज्ञापन और डेटाहमारे प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.