अपने डेटा को कहीं से भी ऐक्सेस कर पाने का तरीका
क्या आपको निजी डेटा अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करना है या उसे किसी दूसरी कंपनी के सर्वर पर ट्रांंसफ़र करना है? Google के स्टेफ़न मिक्लिट्ज़ और ग्रेग फ़ेयर बताते हैं कि Google Takeout की मदद से, ये दोनों काम किए जा सकते हैं.
मिस्टर मिक्लिट्ज़, मिस्टर फ़ेयर, आप लोग Google Takeout की ज़िम्मेदारी संभालते हैं. यह असल में किसलिए बनाया गया है?
स्टेफ़न मिक्लिट्ज़, Google की निजता और सुरक्षा टीम के डायरेक्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग: Google Takeout की मदद से, Google Drive पर सेव किए गए डेटा को कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है या उसे किसी और कंपनी के सर्वर पर ट्रांसफ़र किया जा सकता है. इस डेटा में फ़ोटो, संपर्क, ईमेल, कैलेंडर एंट्री या म्यूज़िक फ़ाइलें शामिल होती हैं.
ग्रेग फ़ेयर, Google Takeout के प्रॉडक्ट मैनेजर: मेरे दो बच्चे हैं और ज़्यादातर माता-पिता की तरह, मेरी पत्नी और मेरे पास भी हमारे बच्चों की बहुत सी फ़ोटो हैं - कुल मिलाकर इन फ़ोटो का साइज़ 600 गीगाबाइट (जीबी) है. जिस हार्ड ड्राइव पर हमने ये फ़ोटो सेव की थीं उसके क्रैश होने पर, मुझे इस बात से बहुत राहत मिली कि मैंने उन सभी फ़ोटो को Google Photos में भी सेव किया हुआ था. ऐसे में, Google Takeout का इस्तेमाल करके, फ़ोटो को नई हार्ड ड्राइव पर डाउनलोड करना मेरे लिए बहुत ही आसान हो गया.
लोग Takeout का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
फ़ेयर: ज़्यादातर मामलों में, वे Google Drive पर सेव किए गए अपने डेटा का बैक अप लेने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
मिक्लिट्ज़: हालांकि, देखा जाए तो यह तरीका सही नहीं है. ऐसा इसलिए, क्योंकि घर पर इस्तेमाल होने वाले ज़्यादातर स्टोरेज डिवाइसों के मुकाबले, डेटा को Google Drive पर सेव करना ज़्यादा सुरक्षित रहता है.
फ़ेयर: घर पर, पालतू जानवर हार्ड ड्राइव को नुकसान पहुंचा सकते हैं या आपके बच्चे उसे तोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आग भी एक बड़ा खतरा है. Google में, आपकी हर फ़ाइल को अलग-अलग सर्वर पर कई बार स्टोर किया जाता है. इससे ज़्यादा सुरक्षा शायद ही कहीं और मिल पाए.
इसके बावजूद, आप अब भी हार्ड ड्राइव पर अपने डेटा का बैक अप लेते हैं, मिस्टर फ़ेयर!
फ़ेयर: ऐसा इसलिए, क्योंकि मेरी पत्नी, इमेज एडिटिंग प्रोग्राम इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में, सभी इमेज को क्लाउड पर सेव करना प्रैक्टिकल नहीं होता है.
"Google में आपकी हर फ़ाइल को अलग-अलग सर्वर पर कई बार स्टोर किया जाता है. इससे ज़्यादा सुरक्षा शायद ही कहीं और मिल पाए."
ग्रेग फ़ेयर
अच्छा.
मिक्लिट्ज़: हालांकि, एक उदाहरण मेरे जैसे लोगों का भी दिया जा सकता है. मैं इस तरह के प्रोग्राम इस्तेमाल नहीं करता हूं, लेकिन फिर भी अपनी सारी फ़ोटो का बैक अप मैंने हार्ड ड्राइव पर लिया हुआ है. मैं चाहता हूं कि मेरे पास हमेशा अपने डेटा की फ़िज़िकल कॉपी मौजूद रहे.
आप "ऐसा" क्यों करते हैं?
मिक्लिट्ज़: असल में, फ़ोटो के साथ हमारा एक पर्सनल कनेक्शन होता है. इनसे हम भावनात्मक तौर पर जुड़े होते हैं. इनमें हमारी कई यादें बसी होती हैं. एक उपयोगकर्ता के तौर पर, अपनी फ़ोटो को सुरक्षित रखने के लिए, मैं सिर्फ़ एक कंपनी के भरोसे नहीं रह सकता - भले ही मैं खुद उस कंपनी के लिए काम क्यों न करता हूं. इसलिए, Google Takeout जैसी डेटा पोर्टेबिलिटी सेवाएं बहुत अहम होती हैं. इनकी मदद से, उपयोगकर्ता किसी भी समय अपने डेटा को वापस पा सकते हैं - फिर चाहे डेटा को क्लाउड में ही सेव क्यों न किया गया हो.
Google के लिए डेटा पोर्टेबिलिटी एक अहम विषय कब से बना हुआ है?
फ़ेयर: एक दशक से भी ज़्यादा समय से. शुरुआत में हमने अलग-अलग डेटा पोर्टेबिलिटी सेवाएं तैयार की थीं. साल 2011 में, Google ने इन सभी सेवाओं को इंटिग्रेट करके, Takeout लॉन्च किया. इसके बाद, हमने Google की कई सेवाओं को Takeout के साथ इंटिग्रेट किया और आज यह 40 से ज़्यादा सेवाओं के साथ काम करता है.
वैसे तो बहुत से उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर पर डेटा डाउनलोड करते हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग उसे अन्य सेवाओं पर ट्रांसफ़र करते हैं. ऐसा क्यों है?
फ़ेयर: उपयोगकर्ता अपने डेटा को Google से Dropbox, Box या Microsoft Office 365 पर ट्रांसफ़र कर सकते हैं - साथ ही, वे डेटा को इन प्लैटफ़ॉर्म से Google पर भी ट्रांसफ़र कर सकते हैं. हालांकि, हमारे बहुत से प्रतिस्पर्धी डेटा ट्रांसफ़र करने की यह सुविधा ऑफ़र नहीं करते हैं. इस स्थिति से उबरने के लिए, हमने 2017 में डेटा ट्रांसफ़र प्रोजेक्ट लॉन्च किया और जुलाई 2018 में इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की. यह एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, जो कंपनियों को पोर्टेबिलिटी फ़ंक्शन के लिए मुफ़्त कोड उपलब्ध कराता है. इस कोड की मदद से, डेटा को एक सेवा से दूसरी सेवा पर आसानी से ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
मिक्लिट्ज़: मान लीजिए कि किसी स्टार्ट-अप ने कोई बेहतरीन नई सेवा डेवलप की. अगर कोई छोटी कंपनी अपना खुद का पोर्टेबिलिटी सलूशन डेवलप करती है, तो इसमें बहुत खर्चा आ सकता है. इसकी जगह, वह डेटा ट्रांसफ़र प्रोजेक्ट की मदद से, अपने काम के कोड को अपने सॉफ़्टवेयर में कॉपी कर सकती है.
अगर मैं किसी और कंपनी के सर्वर पर अपना डेटा ट्रांसफ़र करूं, तो आपका क्या फ़ायदा होगा?
फ़ेयर: आपको Google की सेवाएं इसलिए इस्तेमाल करनी चाहिए, क्योंकि वे सबसे बेहतर हैं. हम नहीं चाहते कि आप Google की सेवाएं सिर्फ़ इसलिए इस्तेमाल करें, क्योंकि आप अपना डेटा कहीं और इस्तेमाल नहीं कर सकते.
सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) में, डेटा पोर्टेबिलिटी से जुड़े प्रावधान मौजूद हैं. यह कानून मई 2018 में लागू हुआ था. क्या आपको इन प्रावधानों के हिसाब से, डेटा डाउनलोड करने के अपने टूल में कुछ बदलाव करने पड़े?
फ़ेयर: जब हमने 2016 में पहली बार इस कानून के बारे में पढ़ा, तब ही हमें समझ आ गया था कि हम डेटा पोर्टेबिलिटी के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. उस समय भी डेटा पोर्टेबिलिटी हमारे लिए नई नहीं थी. हम काफ़ी पहले से ही इस विषय पर गहनता से काम कर रहे थे.
मिक्लिट्ज़: हमें इस बात की खुशी है कि आखिरकार, इस विषय को जितनी अहमियत मिलनी चाहिए उतनी मिल रही है. फ़िलहाल, डेटा पोर्टेबिलिटी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें उपयोगकर्ता बहुत ज़्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. हालांकि, हमारा मानना है कि आने वाले समय में, इस स्थिति में बदलाव होगा.
"जैसे मेरे पास अपने बचपन की फ़ोटो हैं, मेरे बच्चों के पास भी होनी चाहिए."
स्टेफ़न मिक्लिट्ज़
ऐसा क्यों?
मिक्लिट्ज़: अभी तो लोगों ने क्लाउड पर अपने डेटा को सेव करना शुरू किया है. चलिए मान लेते हैं कि आपने जिस कंपनी के सर्वर पर अपना डेटा सेव किया था वह दिवालिया हो जाती है. ऐसे में, यह जानना अहम है कि आपके डेटा को वापस कैसे लाया जा सकता है. इसके अलावा, यह भी पता होना चाहिए कि डेटा को कितने समय तक सेव करके रखा जा सकता है. "मेरे बच्चों के पास भी अपने बचपन की वैसी ही फ़ोटो होनी चाहिए जैसी कि मेरे माता-पिता के पास मेरे बचपन की हैं."
क्या आप चाहते हैं कि डिजिटल फ़ोटो भी ऐनलॉग फ़ोटो की तरह लंबे समय तक चलें?
मिक्लिट्ज़: हां. यह भी डेटा की सुरक्षा से जुड़ा एक अहम पहलू है - यानी कि मैंने आज जो डेटा सेव किया है उसे आज से 50 साल बाद भी देख सकूं.
फ़ोटोग्राफ़र: कॉनी मर्बेक
सायबर सिक्योरिटी
जानें कि कैसे हम दुनिया की किसी भी कंपनी के मुकाबले, ज़्यादा लोगों को इंटरनेट पर सुरक्षित रखते हैं.
ज़्यादा जानें