अब आप रोज़ाना की पेमेंट पहले से कहीं
ज़्यादा सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं.
आप Google Pay से बिल्कुल सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते हैं. इसमें पहले से मौजूद सुरक्षा की सुविधा, ऐप्लिकेशन को पूरी तरह से सुरक्षित रखती है, फिर चाहे पेमेंट से पहले हो, उसके दौरान या बाद में. इसलिए, कार्ड स्वाइप करने या नकद पैसे देने से कहीं ज़्यादा सुरक्षित है Google Pay इस्तेमाल करना.
पेमेंट की जानकारी को सुरक्षित रखें
पेमेंट की जानकारी को सुरक्षित रखें
जब आप पैसे चुकाने के लिए टैप करते हैं, तो Google Pay आपके असल कार्ड नंबर के बजाय, व्यापारी या कंपनी को एक वर्चुअल खाता नंबर भेजता है. इससे, आपकी पेमेंट की जानकारी सुरक्षित रहती है.
आपके पेमेंट के तरीके को सुरक्षित बनाने के लिए पहले से मौजूद सुविधा
आपके पेमेंट के तरीके को सुरक्षित बनाने के लिए पहले से मौजूद सुविधा
Google Pay के साथ सुरक्षा की एक और लेयर जोड़ने के लिए, स्क्रीन लॉक सेट करें. पैसे चुकाने के लिए टैप करने से पहले, आपको निजी पिन,* पैटर्न या फ़िंगरप्रिंट की मदद से अपने डिवाइस को अनलॉक करना होगा. इससे, आप Google Pay पर ज़्यादा सुरक्षित तरीके से लेन-देन कर सकते हैं.
*अनलॉक करने की ज़रूरी शर्तें, हर देश के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.
अपना फ़ोन कहीं से भी लॉक करें
अपना फ़ोन कहीं से भी लॉक करें
अगर आपका फ़ोन कभी खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप Google Find My Device का इस्तेमाल करके, अपने फ़ोन को दूर से भी लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने Google खाते से लॉग आउट कर सकते हैं या अपना डेटा हमेशा के लिए मिटा सकते हैं. इससे, आपकी पेमेंट की जानकारी सुरक्षित रहती है.
बेहतरीन सुरक्षा टेक्नोलॉजी
बेहतरीन सुरक्षा टेक्नोलॉजी
आपके Google खाते में सेव किए हुए पैसे चुकाने के तरीके, Google के निजी सर्वर पर सुरक्षित ढंग से स्टोर रहते हैं. जब आप ऑनलाइन पैसे चुकाते हैं, तो Google Pay आपके डेटा को एन्क्रिप्ट कर देता है. इससे, आपका पेमेंट ट्रांसफ़र होने के दौरान सुरक्षित रहता है.
हम आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते
हम किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते. जब आप Google Pay के ज़रिए पेमेंट करते हैं, तो आपकी निजी जानकारी किसी तीसरे पक्ष को नहीं बेची जाती.