Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके
डिजिटल सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए, बुनियादी नियम तय करने में आपकी सहायता करना.
जब आपका बच्चा इंटरनेट पर चीज़ों को बेहतर ढंग से जानने की कोशिश कर रहा हो, तब Family Link बच्चे के खाते और डिवाइस को मैनेज करने में आपकी मदद करता है. Family Link की मदद से आप ऐप्लिकेशन मैनेज कर सकते हैं और नज़र रख सकते हैं कि बच्चे डिवाइस पर कितना समय बिता रहे हैं. साथ ही, अपने परिवार के लिए डिजिटल सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए, बुनियादी नियम तय कर सकते हैं.
-
ऐप्लिकेशन गतिविधि वाली रिपोर्ट
हर बच्चे के लिए डिवाइस इस्तेमाल करने की समय सीमा एक जैसी नहीं होती. यह इस बात पर निर्भर कर सकता है कि आपका बच्चा डिवाइस का इस्तेमाल किताब पढ़ने, वीडियो देखने या गेम खेलने के लिए कर रहा है. आप Family Link की ऐप्लिकेशन गतिविधि वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, यह देख सकते हैं कि आपका बच्चा किस तरह के ऐप्लिकेशन का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही, आप यह भी तय कर सकते हैं कि किन ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस उसके पास होना चाहिए और किन का नहीं.
-
डिवाइस के रोज़ाना इस्तेमाल को सीमित करें
आप यह तय करें कि आपका बच्चा कितने समय तक डिवाइस का इस्तेमाल करेगा. Family Link की मदद से आप अपने बच्चे के लिए डिवाइस के इस्तेमाल में हर दिन बिताया जाने वाला समय सेट कर सकते हैं, डिवाइस बंद करने का समय तय कर सकते हैं, और अपने बच्चे के Android या Chrome OS डिवाइस को कहीं से भी लॉक कर सकते हैं.
-
कॉन्टेंट और खरीदारी को मैनेज करें
आपका बच्चा 'Google Play स्टोर' से जो भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना चाहता है और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करना चाहता है, आप उसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
खाता सेटिंग मैनेज करें
अपने बच्चे के खाते को मैनेज और सुरक्षित करना
Family Link की सेटिंग में जाकर, अपने बच्चे के खाते के गतिविधि कंट्रोल को ऐक्सेस करें. अगर आपका बच्चा पासवर्ड भूल जाता है, तो अभिभावक के तौर पर आप उसे बदलने या रीसेट करने में बच्चे की मदद कर सकते हैं. आप अपने बच्चे की निजी जानकारी में बदलाव भी कर सकते हैं और अगर आपको लगता है कि उनका खाता मिटाना ज़रूरी है, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं. वे आपकी अनुमति के बिना अपने खाते या डिवाइस में दूसरी प्रोफ़ाइल नहीं जोड़ सकते. आखिर में, आप उनके Android डिवाइस की जगह की जानकारी देख सकते हैं (बशर्ते, डिवाइस चालू हो, इंटरनेट से कनेक्ट हो, और फ़िलहाल इस्तेमाल किया जा रहा हो).
अपने परिवार की डिजिटल सुविधाओं के इस्तेमाल को लेकर बुनियादी नियम तय करने में मदद के लिए, हमारे Family Link ऐप्लिकेशन की गाइड देखें. यह गाइड, आपको अपने बच्चों के साथ टेक्नोलॉजी पर बातचीत करने में मदद करती है. साथ ही, इसके ज़रिए आप पूरे परिवार के साथ डिजिटल दुनिया को और भी बेहतर तरीके से जान सकते हैं.
-
बच्चे को माता-पिता के कंट्रोल वाले खाते की मदद से, Google Assistant को ऐक्सेस करने दें
बच्चे, Assistant की सुविधा वाले ऐसे डिवाइस पर अपने खाते से लॉग इन कर सकते हैं जिन्हें Family Link से मैनेज किया जाता है. उन्हें अपना मनमुताबिक Assistant अनुभव मिलता है और वे गेम, गतिविधियों, और परिवार के लिए बनाई गई कहानियों को एक्सेस कर सकते हैं. बच्चों के लिए, लेन-देन की सुविधा ब्लॉक होती है. माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे, Assistant पर तीसरे-पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कर सकते हैं या नहीं.
-
Chrome की मदद से, वेबसाइटों पर अपने बच्चे का ऐक्सेस मैनेज करें
आप अपने बच्चे का किसी खास वेबसाइट पर ऐक्सेस, उस समय मैनेज कर सकते हैं जब वह अपने Android या Chrome OS डिवाइस पर Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहा हो. आप अपने बच्चे को सिर्फ़ उन वेबसाइटों तक सीमित करने का विकल्प चुन सकते हैं जिन्हें आप सही समझते हैं. आप उन वेबसाइटों को ब्लॉक भी कर सकते हैं जिन्हें आप बच्चे को नहीं दिखाना चाहते हैं.
-
Search पर मिलने वाले अश्लील नतीजों को फ़िल्टर करें
Family Link को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए, आप SafeSearch के बारे में ज़्यादा जानें. सेफ़ सर्च की सुविधा, ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है जिनकी उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है और जिनके खाते Family Link की मदद से मैनेज किए जाते हैं. बच्चों के माता-पिता के पास इस सुविधा को पूरी तरह से बंद करने या बच्चों के लिए, Search के ऐक्सेस को ब्लॉक करने का भी विकल्प होता है.