उस ज़रूरी इन्फ़्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित करना जिस पर हम सभी को भरोसा है.

हम सुरक्षा से जुड़ी ऐडवांस सुविधाएं इस्तेमाल करते हैं, ताकि अहम इंफ़्रास्ट्रक्चर और ज़रूरी सेवाएं Google के साथ ज़्यादा सुरक्षित रहें.

छोटे कारोबारों की सुरक्षा करना

खतरे का अपने-आप पता लगाने वाली हमारी सुविधा और सायबर सुरक्षा ट्रेनिंग, छोटे कारोबारों को सायबर हमलों से सुरक्षित रखने में मदद करती है.

साइबरसिक्यूरिटी कार्यबल

"हम साइबरसिक्यूरिटी के क्षेत्र में बढ़ती संख्या में नौकरियों को भरने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण कौशल के साथ व्यक्तियों को तैयार कर रहे हैं। "

अस्पतालें

हम अस्पतालों को लक्षित करने वाले साइबर खतरों को खत्म करने में मदद कर रहे हैं, इसके लिए हम उन प्लेटफार्मों और प्रणालियों की सुरक्षा कर रहे हैं जिन पर वे निर्भर हैं।

आने वाले समय में सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पार्टनरशिप करना.

हम मुख्य सार्वजनिक इन्फ़्रास्ट्रक्चर को सायबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करते हैं.

मौजूदा समय में सायबर सुरक्षा की स्थिति पर एक नज़र.

बढ़ते सायबर खतरों को देखते हुए, आने वाले समय में लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ ज़रूरी कदम उठाते रहते हैं.

रॉयल हैन्सन के चेहरे की फ़ोटो

“सबसे ज़रूरी कामों में से एक है सायबर सुरक्षा के लिए लोगों को ट्रेनिंग देना और उन्हें सक्षम बनाना. हम इसी चीज़ को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. साल 2025 तक सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में करीब 35 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है. हमारे नए सायबर सुरक्षा सर्टिफ़िकेट की मदद से, लाखों लोगों को ट्रेनिंग मिलेगी और वे लोग ऊर्जा कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों को सायबर क्राइम से बचाने में मदद करेंगे.”
ज़्यादा जानें

Royal Hansen

VP, Privacy, Safety, & Security Engineering

हेदर एडकिंस के चेहरे की फ़ोटो

“मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि प्रॉडक्ट को 'डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित' बनाने के हमारे नज़रिये को पूरा उद्योग जगत बड़ी तेज़ी से अपना रहा है. जब किसी उद्योग या उपभोक्ता को कोई डिवाइस दिया जाता है, तब उन्हें डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा जांच की ज़रूरत नहीं होती. इसके बजाय, उन्हें पहले से ही पूरी सुरक्षा दे दी जाती है. पिछले 25 सालों से टेक्नोलॉजी जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसमें यह बदलाव हमारी पूरी कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए एक गेम-चेंजर है.”
ज़्यादा जानें

Heather Adkins

VP, Security Engineering

फिल वेनेबल्स के चेहरे की फ़ोटो

“हम जो भी बनाते हैं उसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखते हैं. प्रॉडक्ट को सुरक्षित रखने के लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ता. दरअसल, इस काम को हमें साथ मिलकर करना है. हमारा मानना है कि डिफ़ॉल्ट तौर पर ज़्यादा सुरक्षा उपलब्ध कराना और उपयोगकर्ता स्तर पर ग्राहक को ज़्यादा कंट्रोल देना भी टेक्नोलॉजी कंपनियों और प्रमुख संगठनों की ज़िम्मेदारी है. मिल-जुलकर काम करने की यह ज़िम्मेदारी सिर्फ़ Google Cloud और हमारे ग्राहकों की नहीं है, बल्कि इसमें क्लाउड आधारित सभी कंपनियों को बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए, क्योंकि इसका असर सभी पर होगा. इसलिए, उद्योगों का साथ मिलकर काम करना ज़रूरी है."
ज़्यादा जानें

Phil Venables

CISO, Google Cloud

हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञों से पूछें.

हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ, सबसे ज़्यादा खोजे गए कुछ सुरक्षा सवालों पर गौर करते हैं और उन तरीकों को शेयर करते हैं जिनको अपनाने से आपकी और आपके संगठन की सायबर हमलों से सुरक्षा की जी सकती है.

फ़िशिंग बनाम स्मिशिंग बनाम विशिंग

सायबर हमलों से जुड़ी शब्दावली भ्रम की स्थिति पैदा कर सकती है. हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ से, सुरक्षा से जुड़ी आम तौर पर होने वाली धोखाधड़ी की पहचान करने का तरीका जानें.

यह कैसे पता करें कि लिंक सुरक्षित है या नहीं

Google सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, लोगों को खतरनाक साइटों पर जाने या खतरनाक फ़ाइलें डाउनलोड करने की कोशिश करने पर चेतावनी देकर, हर दिन अरबों डिवाइसों की सुरक्षा करने में मदद करती है.

जानें कि Google सभी को
इंटरनेट पर सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है.