उस ज़रूरी इन्फ़्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित करना जिस पर हम सभी को भरोसा है.
हम सुरक्षा से जुड़ी ऐडवांस सुविधाएं इस्तेमाल करते हैं, ताकि अहम इंफ़्रास्ट्रक्चर और ज़रूरी सेवाएं Google के साथ ज़्यादा सुरक्षित रहें.
खतरे का अपने-आप पता लगाने वाली हमारी सुविधा और सायबर सुरक्षा ट्रेनिंग, छोटे कारोबारों को सायबर हमलों से सुरक्षित रखने में मदद करती है.
"हम साइबरसिक्यूरिटी के क्षेत्र में बढ़ती संख्या में नौकरियों को भरने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण कौशल के साथ व्यक्तियों को तैयार कर रहे हैं। "
हम अस्पतालों को लक्षित करने वाले साइबर खतरों को खत्म करने में मदद कर रहे हैं, इसके लिए हम उन प्लेटफार्मों और प्रणालियों की सुरक्षा कर रहे हैं जिन पर वे निर्भर हैं।
हम मुख्य सार्वजनिक इन्फ़्रास्ट्रक्चर को सायबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करते हैं.
-
"Google Cloud का सिक्योर क्लाउड मैनेजमेंट सलूशन एक प्रोटोटाइप है. यह DIU के उपयोगकर्ताओं को रीयल टाइम में टेक्नोलॉजी की गैर-पारंपरिक कंपनियों के साथ मिलकर काम करने की प्रोसेस को आसान बनाने में मदद करता है. ये सलूशन, रीयल टाइम में परफ़ॉर्म करते हुए DoD के क्लाउड ऐक्सेस पॉइंट (सीएपी) को एक समान सुरक्षा और कंट्रोल देते हैं. ऐसा करना बहुत ज़रूरी है."
—जॉन चेन, इनटरम सीआईओ, Defense Innovation Unit (DIU)
-
"CashEx हमारे उपयोगकर्ता की पहचान करने की प्रोसेस के हिस्से के तौर पर Google Cloud के Vision API का इस्तेमाल करता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि लेन-देन सुरक्षित हो और उस पर कम खर्च हो. हम अपलोड की गई सेल्फ़ी को तेज़ी से प्रोसेस कर सकते हैं. साथ ही, अपने उपयोगकर्ताओं को तुरंत बता सकते हैं कि वे पहचान की पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं. एपीआई कॉल इतनी तेज़ हैं कि हम उनकी मदद से प्रोसेसिंग को सिंक्रोनस (यानी एक ही समय पर लागू) कर सकते हैं.”
—किंगस्ली ईज़ानी, को-फ़ाउंडर और सीईओ, CashEx
-
“हम सायबर सुरक्षा सर्टिफ़िकेट के लिए, नौकरी देने वाली कंपनियों के कंसोर्टियम के हिस्से के तौर पर Google के साथ साझेदारी करके बहुत उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि इससे हम सायबर सिक्योरिटी के बेहद प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में शुरुआती लेवल की भूमिकाओं के लिए कुशल प्रोफ़ेशनल को आकर्षित कर पाएंगे.”
—फ़्रेड गिबिंस, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऐंड चीफ़ इन्फ़ॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफ़िसर, American Express
-
"एक तेजी से बढ़ते संगठन जैसे कि Purplle के लिए, Google का AI-Powered Cloud Security हमारे डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है, जो हमें सुरक्षा के साथ अपना व्यवसाय संचालित करने में सक्षम बनाती है।
—-सुयश कट्यायनी, सीटीओ,Purplle
-
"Manipal Hospitals में, हमारे मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमारे कई महत्वपूर्ण अस्पताल संचालन हमारे आईटी प्रणालियों के सुचारू रूप से चलने पर निर्भर हैं। यहीं पर Google का AI-Powered Cloud Security हमारे लिए एक बड़ी राहत है। यह हमारे डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करता है और सुनिश्चित करता है कि हम बिना किसी रुकावट के मरीजों की देखभाल के लिए अपनी पूरी कोशिश कर सकें।
—नंदकिशोर धोमने, CIO, Manipal Hospitals
-
“छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. Google Workspace for Education Plus के सुरक्षा डैशबोर्ड में हमें नई जानकारी मिलती है, जो हमें पहले नहीं मिल पाती थी. चाहे वह ऑथेंटिकेशन बढ़ाने का अलर्ट हो या किसी संभावित बाहरी खतरे की रीयल टाइम जानकारी. मैं इसे दिन में कई बार देखता हूं और अब पूरे दिन इंतज़ार करने के बजाय मिनटों में फ़्लैग किए गए डेटा को ऐक्सेस कर सकता हूं.”
—क्रिस बुज़न्स्की, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर, Huntley Community School District 158
-
"Google Chromebook पर कभी भी रैंसमवेयर हमला नहीं हुआ है. यह तथ्य असल में हमारे लिए बेहद सुकून की बात है. रैंसमवेयर एक बेहद खतरनाक चीज़ है और हर जगह मौजूद है, लेकिन ChromeOS को इससे बचाए रखने के लिए हमने उसे क्लाउड नेटिव और सुरक्षित बनाया है. हमने इसे 20 हज़ार डिवाइसों पर टेस्ट किया है और हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि उनमें से किसी भी Chromebook डिवाइस पर रैंसमवेयर हमला नहीं हुआ है."
—क्रिस क्लार्क, डायरेक्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सपोर्ट सर्विसेज़, Fairfield-Suisun USD
बढ़ते सायबर खतरों को देखते हुए, आने वाले समय में लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ ज़रूरी कदम उठाते रहते हैं.
“सबसे ज़रूरी कामों में से एक है सायबर सुरक्षा के लिए लोगों को ट्रेनिंग देना और उन्हें सक्षम बनाना. हम इसी चीज़ को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. साल 2025 तक सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में करीब 35 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है. हमारे नए सायबर सुरक्षा सर्टिफ़िकेट की मदद से, लाखों लोगों को ट्रेनिंग मिलेगी और वे लोग ऊर्जा कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों को सायबर क्राइम से बचाने में मदद करेंगे.”
ज़्यादा जानें
Royal Hansen
VP, Privacy, Safety, & Security Engineering
“मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि प्रॉडक्ट को 'डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित' बनाने के हमारे नज़रिये को पूरा उद्योग जगत बड़ी तेज़ी से अपना रहा है. जब किसी उद्योग या उपभोक्ता को कोई डिवाइस दिया जाता है, तब उन्हें डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा जांच की ज़रूरत नहीं होती. इसके बजाय, उन्हें पहले से ही पूरी सुरक्षा दे दी जाती है. पिछले 25 सालों से टेक्नोलॉजी जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसमें यह बदलाव हमारी पूरी कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए एक गेम-चेंजर है.”
ज़्यादा जानें
Heather Adkins
VP, Security Engineering
“हम जो भी बनाते हैं उसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखते हैं. प्रॉडक्ट को सुरक्षित रखने के लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ता. दरअसल, इस काम को हमें साथ मिलकर करना है. हमारा मानना है कि डिफ़ॉल्ट तौर पर ज़्यादा सुरक्षा उपलब्ध कराना और उपयोगकर्ता स्तर पर ग्राहक को ज़्यादा कंट्रोल देना भी टेक्नोलॉजी कंपनियों और प्रमुख संगठनों की ज़िम्मेदारी है. मिल-जुलकर काम करने की यह ज़िम्मेदारी सिर्फ़ Google Cloud और हमारे ग्राहकों की नहीं है, बल्कि इसमें क्लाउड आधारित सभी कंपनियों को बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए, क्योंकि इसका असर सभी पर होगा. इसलिए, उद्योगों का साथ मिलकर काम करना ज़रूरी है."
ज़्यादा जानें
Phil Venables
CISO, Google Cloud
-
“सबसे ज़रूरी कामों में से एक है सायबर सुरक्षा के लिए लोगों को ट्रेनिंग देना और उन्हें सक्षम बनाना. हम इसी चीज़ को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. साल 2025 तक सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में करीब 35 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है. हमारे नए सायबर सुरक्षा सर्टिफ़िकेट की मदद से, लाखों लोगों को ट्रेनिंग मिलेगी और वे लोग ऊर्जा कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों को सायबर क्राइम से बचाने में मदद करेंगे.”
ज़्यादा जानेंRoyal Hansen
VP, Privacy, Safety, & Security Engineering
-
“मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि प्रॉडक्ट को 'डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित' बनाने के हमारे नज़रिये को पूरा उद्योग जगत बड़ी तेज़ी से अपना रहा है. जब किसी उद्योग या उपभोक्ता को कोई डिवाइस दिया जाता है, तब उन्हें डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा जांच की ज़रूरत नहीं होती. इसके बजाय, उन्हें पहले से ही पूरी सुरक्षा दे दी जाती है. पिछले 25 सालों से टेक्नोलॉजी जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसमें यह बदलाव हमारी पूरी कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए एक गेम-चेंजर है.”
ज़्यादा जानेंHeather Adkins
VP, Security Engineering
-
“हम जो भी बनाते हैं उसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखते हैं. प्रॉडक्ट को सुरक्षित रखने के लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ता. दरअसल, इस काम को हमें साथ मिलकर करना है. हमारा मानना है कि डिफ़ॉल्ट तौर पर ज़्यादा सुरक्षा उपलब्ध कराना और उपयोगकर्ता स्तर पर ग्राहक को ज़्यादा कंट्रोल देना भी टेक्नोलॉजी कंपनियों और प्रमुख संगठनों की ज़िम्मेदारी है. मिल-जुलकर काम करने की यह ज़िम्मेदारी सिर्फ़ Google Cloud और हमारे ग्राहकों की नहीं है, बल्कि इसमें क्लाउड आधारित सभी कंपनियों को बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए, क्योंकि इसका असर सभी पर होगा. इसलिए, उद्योगों का साथ मिलकर काम करना ज़रूरी है."
ज़्यादा जानेंPhil Venables
CISO, Google Cloud
हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ, सबसे ज़्यादा खोजे गए कुछ सुरक्षा सवालों पर गौर करते हैं और उन तरीकों को शेयर करते हैं जिनको अपनाने से आपकी और आपके संगठन की सायबर हमलों से सुरक्षा की जी सकती है.
सायबर हमलों से जुड़ी शब्दावली भ्रम की स्थिति पैदा कर सकती है. हमारे सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ से, सुरक्षा से जुड़ी आम तौर पर होने वाली धोखाधड़ी की पहचान करने का तरीका जानें.
Google सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, लोगों को खतरनाक साइटों पर जाने या खतरनाक फ़ाइलें डाउनलोड करने की कोशिश करने पर चेतावनी देकर, हर दिन अरबों डिवाइसों की सुरक्षा करने में मदद करती है.