हम किसी और की तुलना में अधिक भारतीयों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं.
लोगों, कारोबारों, और सरकारों की सुरक्षा करना
सुरक्षा हमारे प्रॉडक्ट की बुनियाद है. इसलिए, हमारे प्रॉडक्ट में पहले से ही सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं मौजूद होती हैं, जो उन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित बनाती हैं.
ज़्यादा जानेंसायबरसिक्योरिटी के जोखिमों से निपटने के लिए समाज को सशक्त बनाना
हम समाज को सशक्त बना रहे हैं, ताकि वे ओपन सोर्स का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पा सकें. साथ ही, नेटवर्क को सुरक्षित बनाए रखने के लिए उद्योग जगत के साथ जानकारी और विशेषज्ञता, पारदर्शी तरीके से शेयर करते हैं.
ज़्यादा जानेंअगली पीढ़ी की तकनीक बनाना
हम सायबरसिक्योरिटी के अगली पीढ़ी के जोखिमों से समाज की सुरक्षा करना चाहते हैं. अपनी एआई (AI) विशेषज्ञता के आधार पर, हम सुरक्षा की बेहतर तकनीक लाने के लिए नए आर्किटेक्चर डिज़ाइन कर रहे हैं.
ज़्यादा जानेंहम प्रॉडक्ट डेवलपमेंट के हर स्टेज और क्लाउड इन्फ़्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर सुरक्षा बना रहे हैं. इसकी मदद से संगठन अपनी आईटी सुरक्षा को आधुनिक और मज़बूत कर पाते हैं. साथ ही, लोग अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से ऐक्सेस कर पा रहे हैं.
-
नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट का पता लगाना और उसे हटाना
हम गैर-कानूनी और नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे कॉन्टेंट का पता लगाकर उसे हटाते हैं जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है. ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि हम हमारे उपयोगकर्ताओं, खास तौर पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार होने से रोक सकें और उनकी सुरक्षा कर सकें. हम नुकसान पहुंचाने वाली सभी कैटगरी के लिए यह कार्रवाई करते हैं. इसमें धोखाधड़ी वाले विज्ञापन, गलत जानकारी, नफ़रत फैलाने वाली भाषा और कॉन्टेंट, घोटाले, और बच्चों की सुरक्षा शामिल है.
हम वैश्विक मानक को बेहतर बनाने के लिए सायबरसिक्योरिटी के लीडर, सरकारों, और सुरक्षा समुदायों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जा सके, गलत जानकारी को फैलने से रोका जा सके, और किसी खतरे का पता चलने पर उससे जुड़ी जानकारी शेयर की जा सके. इससे इंटरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बनाया जा सकेगा और हर कोई उसका इस्तेमाल कर पाएगा.
-
मैंडियंट थ्रेट इंटेलिजेंस
मैंडियंट ने दुनिया के सबसे बड़े संगठनों की सायबर सुरक्षा के लिए काम करते हुए, इससे जुड़े खतरों की रीयल-टाइम और गहन जानकारी इकट्ठा की है. इसके साथ Google Cloud की सुरक्षा सुविधाओं से, हम सुरक्षा की पूरी लाइफ़साइकल के दौरान एंटरप्राइज़ और सरकारी एजेंसियों, दोनों की सुरक्षित रहने में मदद करते हैं.
हम ऐसे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम करते हैं जिन पर ऑनलाइन हमलों का जोखिम होता है. साथ ही, उनकी निजता भी बनाए रखते हैं. इसके लिए, हम एआई (AI), हार्डवेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग को बेहतर बना रहे हैं और क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक तय कर रहे हैं.
-
एआई (AI) की सुविधा वाले सुरक्षित प्रॉडक्ट
हमारे प्रॉडक्ट में अपने-आप काम करने वाली सुरक्षा सुविधाएं मौजूद होती हैं, ताकि सभी लोगों को सुरक्षित अनुभव दिया जा सके. Gmail में मशीन लर्निंग की मदद से स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर वाले ईमेल को ब्लॉक किया जाता है, ताकि वे आपके इनबॉक्स में न दिखें. यह प्रोसेस 99.9% सटीक होती है.
-
भरोसेमंद हार्डवेयर
खाते की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए सुरक्षा कुंजियां, क्रिप्टोग्राफ़ी तकनीक से सुरक्षित किए गए सार्वजनिक पासकोड का इस्तेमाल करती हैं. 'टाइटन सिक्योरिटी की' में हार्डवेयर चिप होती है. यह चिप, फ़र्मवेयर और सीक्रेट कुंजी मटीरियल को तोड़ने के मकसद से किए जाने वाले हमलों और फ़िशिंग को रोकने के लिए बनाई गई है.
सायबरसिक्योरिटी के लिए सबको मिलकर कोशिश करनी होगी. साथ मिलकर काम करने से, नए और बेहतर तरीके खोजे जा सकते हैं. इनसे सायबर सुरक्षा के जोखिमों को कम किया जा सकेगा और तेज़ी से बदलती दुनिया में ये तरीके सब के लिए मददगार होंगे.
हमारी टीमें दुनिया भर में गोपनीयता, सुरक्षा, सामग्री की जिम्मेदारी और परिवार की सुरक्षा के लिए काम करती हैं। हमारे जीएसईसी अनुभवी इंजीनियरों, नीति विशेषज्ञों और विषय वस्तु विशेषज्ञों के नेतृत्व में इस काम को निर्देशित करने में मदद करते हैं।
बग हंटर्स का हमारा वैश्विक समुदाय हमारे उत्पादों के हुड के नीचे झांकता है ताकि वे अपने इच्छित तरीके से काम कर सकें और इंटरनेट को सुरक्षित स्थान बना सकें। और अधिक जानें
हम सरकारों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, उद्यमों और छोटे व्यवसायों की सुरक्षा और डिजिटल परिवर्तन का समर्थन करने के लिए दुनिया की प्रमुख सुरक्षा सलाहकार टीम तैनात करते हैं।
इंटरनेट पर सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है.
-
ज़रूरी इन्फ़्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा करनासुरक्षा की हमारी नई तकनीक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, और प्रशासनिक सेवाओं वगैरह को सुरक्षित रखने का काम करती है.
-
कर्मचारियों के कौशल का विकासनए तरीके से करियर को बेहतर बनाने के लिए, हम दूसरों के साथ जुड़ रहे हैं और अपनी विशेषज्ञताओं को उनके साथ शेयर कर रहे हैं.
-
Secure AI Frameworkएआई सिस्टम के खतरों को कम करने के लिए, Google’s Secure AI Framework