अपने खाते में बिना पासवर्ड के साइन इन करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

पासकी, पासवर्ड का ज़्यादा आसान और सुरक्षित विकल्प हैं. पासकी की मदद से साइन-इन करने के लिए आपको सिर्फ़ फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस स्कैन या स्क्रीन लॉक की ज़रूरत होती है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एक पेज की हमारी PDF फ़ाइल डाउनलोड करें.

PDF डाउनलोड करें
बिना पासवर्ड के साइन-इन करने की सुविधा की ओर एक कदम

हमने FIDO Alliance के सदस्य के तौर पर पासकी बनाने में मदद की है. FIDO Alliance एक ओपन इंडस्ट्री असोसिएशन है, जिसका मकसद पासवर्ड के इस्तेमाल को कम करना, साइन-इन की प्रोसेस को आसान बनाना, और इंटरनेट को सुरक्षित बनाना है.

साइन-इन करने का सबसे आसान और तेज़ तरीका

पासकी का इस्तेमाल करना चार गुना आसान है, क्योंकि इन्हें याद रखने या टाइप करने की ज़रूरत नहीं होती. अपने सभी डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर साइन इन करने के लिए, फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस स्कैन या स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें.

अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी से खाते की सुरक्षा

पासकी से, फ़िशिंग जैसे खतरों से बचने के लिए सबसे मज़बूत सुरक्षा मिलती है. ये पासकी आपके लोकल डिवाइस पर सेव होती हैं. इसलिए, इनका अंदाज़ा कभी नहीं लगाया जा सकता या इनका फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इससे आपकी निजी जानकारी, हमलावरों से सुरक्षित रहती है.

निजता की सुरक्षा

आपकी पासकी को आपके निजी डिवाइसों पर सुरक्षित तरीके से सेव रखा जाता है. इसे कभी भी Google या तीसरे पक्ष के किसी पार्टनर के साथ शेयर नहीं किया जाता. पासकी की मदद से साइन-इन करने के लिए, आपको सिर्फ़ फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस स्कैन या स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करके पहचान की पुष्टि करनी होती है.

इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित बनाना

निजी खातों का इस्तेमाल करने वाले लोगों, Google Workspace के 90 लाख से ज़्यादा ग्राहकों, और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन को पासकी की मदद से साइन-इन करने का आसान और सुरक्षित अनुभव मिला है.

कारोबारों और प्रशासनिक सेवाओं के लिए पासकी की सुविधा

पासकी के इस्तेमाल से लोगों को बेहतर सुरक्षा और ज़रूरी फ़ायदे मिलते हैं. हमें बेहद खुशी है कि हम सार्वजनिक क्लाउड सेवा देने वाली पहली सबसे बड़ी कंपनी हैं और यह टेक्नोलॉजी छोटे कारोबार से लेकर बड़े कारोबारी संगठनों, स्कूलों, और प्रशासनिक सेवाओं को उपलब्ध करा रहे हैं.

इंटरनेट पर, बिना पासवर्ड के सुरक्षित तरीके से साइन-इन की सुविधा के लिए पार्टनरशिप

हम Chrome और Android प्लैटफ़ॉर्म पर पासकी की सुविधा चालू करने के लिए ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं. इससे लोगों के लिए Chrome और Android प्लैटफ़ॉर्म पर साइन-इन करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा. ई-कॉमर्स, फ़ाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, और यात्रा उद्योग से जुड़े पार्टनर और सॉफ़्टवेयर की सेवा देने वाली अन्य कंपनियां पासवर्ड के बिना साइन इन करने के इस सफ़र में हमसे जुड़ चुकी हैं.

पासकी के बारे में सामान्य सवाल

क्या आने वाले समय में पासवर्ड की जगह पासकी का इस्तेमाल किया जाएगा?

हम चाहते हैं कि आने वाले समय में पासवर्ड के बिना भी अपने खाते में साइन इन किया जा सके. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पासकी की मदद से साइन इन करना आसान और सुरक्षित है. हालांकि, इस सुविधा के बाद भी आपके पास अपने पासवर्ड का इस्तेमाल करने का विकल्प हमेशा रहेगा.

क्या पासकी बनाने के बाद भी साइन-इन करने के लिए, अपने पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, साइन इन करने के लिए अपने पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपने साइन इन करने के लिए दूसरा चरण सेट अप किया है, तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पासकी के साथ, आपको अपने खाते में तेज़ी से साइन-इन करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको पासवर्ड डालने और दूसरा चरण पूरा करने की ज़रूरत नहीं होती.

क्या मुझे अपने हर डिवाइस के लिए, एक अलग पासकी सेट अप करनी होगी? क्या मुझे अपने फ़ोन और लैपटॉप के लिए अलग-अलग पासकी इस्तेमाल करनी होंगी?

अगर Google को पता चलता है कि आपने अब तक अपने डिवाइस पर पासकी सेट अप नहीं की है, तो हम आपको एक पासकी बनाने का प्रॉम्प्ट भेजेंगे. आपको हर डिवाइस के लिए एक पासकी की ज़रूरत होगी. अगर आपके डिवाइस पर पासकी को दूसरे डिवाइसों के साथ “सिंक करने” की सुविधा पहले से मौजूद है, तो सभी डिवाइसों के लिए एक पासकी का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको यह सुविधा Apple iCloud जैसे डिवाइसों में मिलती है. ऐसे मामले में, आपके सभी iCloud डिवाइसों के लिए सिर्फ़ एक ही पासकी की ज़रूरत होती है.

अगर मुझे किसी नए डिवाइस में लॉग इन करना है (जैसे, लाइब्रेरी के कंप्यूटर में) और पासकी से लॉग इन करने के लिए मेरे पास अपना फ़ोन नहीं है, तो क्या किसी दूसरे तरीके लॉग इन किया जा सकता है?

हां, आपके पास लॉग इन करने के पुराने तरीके का इस्तेमाल करने का विकल्प है. ज़्यादातर मामलों में, यह आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड होगा.

मेरा खाता लॉक हो गया है और मेरे पास अपना फ़ोन नहीं है. मान लीजिए कि मेरा फ़ोन खो गया है या टूट गया है और मेरी पहचान की पुष्टि नहीं हो पा रही है. ऐसे में, खाता वापस पाने की क्या प्रोसेस है?

ऐसे मामले में आपके पास पासवर्ड और दो चरणों में पुष्टि करने का विकल्प होता है. अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो Google खाता वापस पाने की प्रोसेस के बारे में जानकारी पढ़ें. हम सलाह देते हैं कि आप अपने खाते में ईमेल पता और फ़ोन नंबर जोड़ें. ऐसा करने से अपने खाते को हमेशा ऐक्सेस किया जा सकेगा.

क्या मेरे Google खाते से लिंक किए गए अन्य ऐप्लिकेशन के लिए मुझे अलग से पासकी सेट अप करनी होगी?

अगर “Google से साइन इन करें” सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आपको पासकी की ज़रूरत सिर्फ़ अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए पड़ेगी. अगर फ़िलहाल किसी वेबसाइट/सेवा/ऐप्लिकेशन में सिर्फ़ “पासवर्ड” के ज़रिए साइन इन किया जा रहा है, तो अगली बार साइन इन करने पर आपसे उस सेवा के लिए एक अलग पासकी बनाने के लिए कहा जाएगा. ऐसा तब ही होगा, जब उस सेवा में पासकी की सुविधा काम करेगी.

पासकी, हार्डवेयर वाली सुरक्षा कुंजियों से अलग कैसे है?

पासकी किसी सुरक्षा कुंजी पर या आपके कंप्यूटिंग डिवाइस (फ़ोन, पीसी, Mac वगैरह) में सेव की जा सकती हैं. कई सालों तक लोग अपनी पासकी सिर्फ़ सुरक्षा कुंजियों में ही सेव कर पाते थे. अब आपको फ़ोन और अन्य डिवाइसों पर सेव की गई पासकी के ज़रिए फ़िशिंग से बचने के लिए वैसी ही सुरक्षा मिलती है जैसी सुरक्षा कुंजियों पर सेव की गई पासकी से मिलती है. आपको अलग से कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. अब चीज़ें बहुत आसान हो गई हैं. साइन इन करते समय सुरक्षा कुंजी पर सेव की गई पासकी के बजाय, अब अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर सेव की गई पासकी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या पासकी का इस्तेमाल करना ज़रूरी है?

नहीं, साइन-इन करने के लिए अपने पासवर्ड का इस्तेमाल जारी रखा जा सकता है. हालांकि, जैसे-जैसे लोगों को पासकी के बारे में पता चलेगा, हम पासवर्ड का इस्तेमाल सीमित कर देंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि पासवर्ड के मुकाबले पासकी ज़्यादा सुरक्षित हैं.

इंटरनेट पर आपको सुरक्षित रखने के
हमारे अन्य तरीकों के बारे में जानें.