Google Assistant
पर आपकी जानकारी
निजी और सुरक्षित रहती है.
जब आप Google Assistant का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने डेटा की सुरक्षा के लिए हम पर भरोसा करते हैं. इसलिए, आपके डेटा की सुरक्षा और सम्मान करना हमारी ज़िम्मेदारी है. निजता व्यक्तिगत होती है. इसलिए, हमने निजता सेटिंग को आसान बनाया है, ताकि आप चुन सकें कि आपके लिए क्या सही है. Google Assistant के काम करने का तरीका, पहले से मौजूद निजता सेटिंग, सामान्य सवालों के जवाब वगैरह देखने के लिए इस पेज पर जाएं.
स्टैंडबाय मोड में चालू होती है
Google Assistant को इस तरह बनाया गया है कि जब तक उसे “Ok Google” जैसा कुछ बोलकर चालू न किया जाए, तब तक वह स्टैंडबाय मोड में रहती है. इस दौरान, Assistant आपकी बातों का डेटा Google या किसी और को नहीं भेजती.
जब Google Assistant को चालू किया जाता है, तो वह स्टैंडबाय मोड से बाहर आती है और आपका अनुरोध Google के सर्वर को भेजती है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब शोर की वजह से डिवाइस को “Ok Google” जैसी कोई आवाज़ सुनाई दे या बोलकर निर्देश देने की सुविधा मैन्युअल तरीके से गलती से चालू हो जाए.
ऑडियो रिकॉर्डिंग, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि, और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा को Google Assistant कैसे हैंडल करती है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
क्या Google Assistant मेरी सारी बातों को रिकॉर्ड करती है?
नहीं. Google Assistant को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जब तक “Ok Google” जैसा कुछ बोलकर उसे चालू न किया जाए, तब तक वह स्टैंडबाय मोड में रहती है. इस दौरान, Assistant आपकी बातों का डेटा Google या किसी और को नहीं भेजती. जब Google Assistant को चालू किया जाता है, तो यह स्टैंडबाय मोड से बाहर आती है और आपका अनुरोध Google के सर्वर को भेजती है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब शोर की वजह से डिवाइस को “Ok Google” जैसी आवाज़ सुनाई दे या बोलकर निर्देश देने की सुविधा मैन्युअल तरीके से गलती से चालू हो जाए.
मैं अपनी Google Assistant को कैसे चालू करूं?
अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से, Assistant को चालू करने के कई तरीके हैं. उदाहरण के लिए, "Ok Google" कहकर या मैन्युअल तरीके से, अपने फ़ोन के पावर बटन या होम बटन को कुछ देर के लिए दबाकर इसे चालू किया जा सकता है.
मैं कैसे पता करूं कि Google Assistant चालू है या नहीं?
आपके डिवाइस पर मौजूद स्टेटस इंडिकेटर (स्थिति के संकेत) से पता चलता है कि Google Assistant चालू है या नहीं. डिवाइस की स्क्रीन पर दिखने वाला संकेत या डिवाइस में ऊपर की ओर फ़्लैश होती हुई एलईडी वगैरह स्टेटस इंडिकेटर के तौर पर काम करती हैं.
Google Assistant की सुविधा, कभी-कभी मेरे चालू न करने पर भी अपने-आप क्यों चालू हो जाती है?
Google Assistant की सुविधा, कभी-कभी चालू न करने पर भी अपने-आप चालू हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Assistant को लगता है कि आपने उससे कुछ मदद मांगी है. जैसे, “Ok Google” जैसी कोई आवाज़ सुनाई देने पर या गलती से सुविधा चालू कर देने पर ऐसा होता है.
अगर यह समस्या आती है और आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू है, तो “Ok Google, यह तुम्हारे लिए नहीं था” कहें. इससे Assistant, आपकी बोली हुई पिछली बात को मेरी गतिविधि से मिटा देगी. इसके अलावा, 'मेरी गतिविधि' में जाकर कभी भी, Assistant से हुए इंटरैक्शन को देखा जा सकता है और मिटाया जा सकता है. अगर आपके चालू न करने पर भी, Google Assistant की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है और आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग बंद होती है, तो Assistant से हुआ इंटरैक्शन 'मेरी गतिविधि' में सेव नहीं होगा. हालांकि, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होने पर, Assistant से हुए आपके इंटरैक्शन का डेटा 'मेरी गतिविधि' में सेव हो जाएगा. गलती से Assistant चालू होने पर भी इसे सामान्य इंटरैक्शन ही माना जाएगा. आपके डेटा का इस्तेमाल, Google की निजता नीति के मुताबिक सेवाओं को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. इन सेवाओं में वे टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं जो Google Assistant के गलती से चालू होने की समस्या को कम करने में मदद करती हैं. अपनी गतिविधि का डेटा सेव होने से कभी भी रोका जा सकता है. इसके लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग को बंद करें.
Google Assistant को अपनी सुविधा के मुताबिक बनाने के लिए, स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले पर Assistant को चालू करने वाले वाक्यांशों (जैसे, “Ok Google”) की संवेदनशीलता के स्तर में बदलाव किया जा सकता है. ऐसा Google Home ऐप्लिकेशन की मदद से किया जा सकता है.
हम अपने सिस्टम को सभी के लिए बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस कोशिश के तहत, हम ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर रहे हैं जो Google Assistant के गलती से चालू होने की समस्या को कम करने में मदद करें.
जब Google Assistant स्टैंडबाय मोड में होती है, तब क्या होता है?
जब तक Google Assistant को चालू नहीं किया जाता, तब तक वह स्टैंडबाय मोड में रहती है. स्टैंडबाय मोड में, डिवाइस ऑडियो के छोटे स्निपेट (कुछ सेकंड के) प्रोसेस करता रहता है, ताकि Assistant को चालू करने के निर्देश का पता चल सके, जैसे कि “Ok Google” बोला गया हो. हालांकि, Assistant के चालू न होने पर, ये ऑडियो स्निपेट न तो Google को भेजे जाएंगे और न ही सेव किए जाएंगे.
Google Assistant को चालू करने पर क्या होता है?
चालू किए जाने के बाद, आपकी Assistant स्टैंडबाय मोड से बाहर आ जाती है. यह तब भी स्टैंडबाय मोड से बाहर आ सकती है, जब उसे "Ok Google" जैसी कोई आवाज़ को सुनाई दे या गलती से, मैन्युअल तरीके से चालू कर दिया जाए. इसके बाद, आपके अनुरोध को पूरा करने के लिए, आपका डिवाइस आपकी आवाज़ को रिकॉर्ड करता है और Google के सर्वर को भेजता है. इस रिकॉर्डिंग में, आपके अनुरोध से कुछ सेकंड पहले कही गई बातें भी शामिल हो सकती हैं, ताकि आपकी पूरी बात को सुना और समझा जा सके.
आपके पास हमेशा इस चीज़ का कंट्रोल रहता है कि Google के सर्वर को भेजी गई आपके अनुरोध की रिकॉर्डिंग, बाद में आपके खाते में सेव की जाए या नहीं. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव नहीं की जाती हैं. अपने डिवाइस की मौजूदा सेटिंग देखने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग में जाकर, "आवाज़ और ऑडियो रिकॉर्डिंग को शामिल करें" चेकबॉक्स को देखें.
निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया
डिफ़ॉल्ट रूप से, हम Google Assistant से की गई आपकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव नहीं करते. आपके डेटा के आधार पर, Google Assistant आपके लिए कैसे काम करती है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए “Google Assistant में आपका डेटा” पर जाएं.
Google Assistant, मेरी गतिविधि का डेटा कैसे इस्तेमाल करती है?
Assistant आपके सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए, आपकी क्वेरी के साथ-साथ आपके लिंक किए गए डिवाइसों और सेवाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल करती है. इसके अलावा, इस डेटा का इस्तेमाल आपके हिसाब से अनुभव देने के लिए भी किया जाता है. आपके लिंक किए गए डिवाइसों और सेवाओं से मिलने वाली जानकारी के कुछ उदाहरण: जगह की जानकारी, संपर्क, डिवाइसों के नाम, टास्क, इवेंट, अलार्म, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन, और प्लेलिस्ट.
आपके डेटा का इस्तेमाल, Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं को डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है. मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी में भी इस डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें वे टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं जो Google Assistant के गलती से चालू होने की समस्या को कम करने में मदद करती हैं. इसकी जानकारी, Google की निजता नीति में दी गई है. Assistant के जवाबों की क्वालिटी का आकलन करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए समीक्षा करने वाले लोग (इनमें तीसरे पक्ष भी शामिल हैं), Assistant से पूछी गई क्वेरी और उससे जुड़ी जानकारी को पढ़ते हैं, उसे एनोटेट करते हैं, और प्रोसेस करते हैं. इस दौरान, हम आपकी निजता को सुरक्षित रखने के लिए कुछ ज़रूरी कदम भी उठाते हैं. जैसे, समीक्षकों के आपकी क्वेरी देखने या एनोटेट करने से पहले, हम क्वेरी को आपके Google खाते से अलग कर देते हैं.
इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google Assistant आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है. Google आपके डेटा की सुरक्षा और उसका इस्तेमाल कैसे करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए Google की निजता नीति देखें.
क्या Google Assistant मेरी ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करती है?
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग को सेव नहीं किया जाता. हालांकि, ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सेव की जा सकती हैं. ऐसा करने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग में “ऑडियो रिकॉर्डिंग शामिल करें” को चुनें.
मेरी ऑडियो रिकॉर्डिंग को Google खाते में सेव करने का क्या फ़ायदा है?
आवाज़ की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी को सभी के लिए बेहतर बनाने में हमारी मदद करें. इसमें वे टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं जो Google Assistant के गलती से चालू होने की समस्या को कम करने में मदद करती हैं. आपके पास अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुरक्षित तरीके से सेव करने और इन्हें बोली की पहचान को बेहतर बनाने वाले हमारे सिस्टम के लिए उपलब्ध कराने का विकल्प होता है. इससे Google Assistant जैसे प्रॉडक्ट, आने वाले समय में भाषा को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. इस प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या मेरे अलावा अन्य लोग भी मेरी सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं?
ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करने का विकल्प चुनने पर, सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग के कुछ हिस्सों की समीक्षा की जा सकती है, ताकि आवाज़ की पहचान करने वाली हमारी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाया जा सके. इनमें वे टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं जो Google Assistant के गलती से चालू होने की समस्या को कम करने में मदद करती हैं.
जैसे- इनका इस्तेमाल, ऑडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा करने के Google के तरीके को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. इस प्रोसेस के दौरान, मशीन से चुने गए कुछ ऑडियो स्निपेट के सैंपल को आपके Google खाते से अलग कर दिया जाता है. इसके बाद, समीक्षा करने वाले लोग (इनमें तीसरे पक्ष भी शामिल हैं) ऑडियो का विश्लेषण कर सकते हैं, ताकि वे रिकॉर्डिंग को एनोटेट कर सकें और यह पुष्टि कर सकें कि आवाज़ की पहचान करने वाली Google की टेक्नोलॉजी, रिकॉर्डिंग में बोले गए शब्दों को सटीक तरीके से समझ पा रही है या नहीं. इससे Google Assistant जैसे प्रॉडक्ट, आने वाले समय में भाषा को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
क्या सरकार मेरी ऑडियो रिकॉर्डिंग ऐक्सेस कर सकती है?
सरकारी एजेंसियां, कानूनी प्रक्रियाओं के तहत Google से उपयोगकर्ता के डेटा का अनुरोध कर सकती हैं. लागू कानूनों के मुताबिक, हम हर एक अनुरोध की सावधानी से समीक्षा करते हैं. अगर किसी अनुरोध में ज़रूरत से ज़्यादा जानकारी मांगी जाती है, तो हमारी कोशिश रहती है कि हम उतनी ही जानकारी दें जितनी ज़रूरी है या हम इस पर आपत्ति भी जता सकते हैं. हम अपनी Transparency Report में यह जानकारी शेयर करते हैं कि हमें कितने और किस तरह के अनुरोध मिले हैं.ज़्यादा जानें
क्या Google मेरी ऑडियो रिकॉर्डिंग या दूसरी निजी जानकारी बेचता है?
Google आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग या दूसरी निजी जानकारी कभी नहीं बेचता.
आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली निजता सेटिंग
Google Assistant से की गई कौनसी बातचीत सेव करनी है और कौनसी नहीं, इसके लिए बस कुछ ऐसा कहें, “Ok Google, इस हफ़्ते मैंने जो कहा उसे मिटा दो,” और Google Assistant उस बातचीत को “मेरी गतिविधि” से मिटा देगी.
मुझे अपने खाते की निजता सेटिंग कहां मिलेगी?
निजता और सुरक्षा से जुड़े आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाने के लिए, Google Assistant से “मैं अपनी निजता सेटिंग कहां जाकर बदलूं?” जैसे सवाल पूछें. इसके अलावा, निजता सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, उपयोगकर्ता कभी भी, सीधे “Google Assistant में आपका डेटा” पर जा सकते हैं.
आपने बताया कि 'मेरी गतिविधि' में जाकर, Assistant के साथ हुए इंटरैक्शन को मिटाया जा सकता है. यह कैसे किया जाता है?
'मेरी गतिविधि' में जाकर, Assistant के साथ हुए इंटरैक्शन की समीक्षा करके, उसे मिटाया जा सकता है. इसके अलावा, "Ok Google, मेरी इस हफ़्ते कही गई बातों को मिटाओ" कहकर भी ऐसा किया जा सकता है. अन्य कंट्रोल को ऐक्सेस करने के लिए, Assistant की सेटिंग पर जाएं.
क्या मेरे डेटा के लिए ऑटोमैटिकली मिटाने की सुविधा सेट अप की जा सकती है?
हां, मेरी गतिविधि में जाकर, अपनी गतिविधि को ऑटोमैटिकली मिटाने की सुविधा चालू की जा सकती है. चुनें कि आपकी गतिविधियों का डेटा कितने समय (3, 18 या 36 महीने) के लिए सेव करना है. इससे पुराना कोई भी डेटा, समय-समय पर 'मेरी गतिविधि' से ऑटोमैटिकली मिटा दिया जाएगा.
मुझे मेरे हिसाब से अनुभव देने के लिए, Google Assistant डेटा का इस्तेमाल कैसे करती है?
Google Assistant इस्तेमाल करने के अनुभव को आपके मनमुताबिक बनाने के लिए, आपके Google खाते का डेटा लिया जा सकता है. साथ ही, इस डेटा की मदद से, Assistant को आपके लिए ज़्यादा काम का बनाया जा सकता है.
आपके कुछ सवालों के जवाब देने के लिए, Google Assistant को आपके डेटा की ज़रूरत होती है. उदाहरण के लिए, अगर आप पूछें, “मेरी मां का जन्मदिन कब है?”, तो इसका जवाब देने के लिए Assistant सबसे पहले आपकी संपर्क सूची देखकर पता लगाएगी कि “मां” कौन है और फिर उसमें दर्ज जन्मदिन की तारीख खोजेगी. अगर आप पूछें, “क्या मुझे कल छाते की ज़रूरत पड़ेगी?”, तो इसका जवाब देने के लिए Assistant आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करेगी.
आपको अपने-आप मिलने वाले सुझाव मिलें, इसके लिए भी Google Assistant आपके डेटा का इस्तेमाल करती है. उदाहरण के लिए, Assistant आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल करके, उन रास्तों पर ज़्यादा ट्रैफ़िक होने की सूचना दे सकती है जिनका रोज़ इस्तेमाल किया जाता है.
आपके Google खाते में सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल करके, Google Assistant आपको बेहतर नतीजे दे सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आप पूछें, “मैं रात के खाने में क्या बनाऊं?”, तो Assistant आपके हिसाब से रेसिपी के सुझाव देने के लिए, Search का इतिहास देख सकती है.
आपके पास कभी भी “Google Assistant में आपका डेटा” पर जाकर अपना डेटा देखने या मिटाने की सुविधा है. आपके पास, मौजूदा सेटिंग की जांच करने की भी सुविधा है. इसके अलावा, आपके पास गतिविधि या डेटा को कंट्रोल करने के दूसरे कई तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने का भी विकल्प है.
Google आपके डेटा का इस्तेमाल और इसकी सुरक्षा कैसे करता है, यह जानने के लिए, Google की निजता नीति पर जाएं.
Google Assistant आपके डेटा का इस्तेमाल किस तरह करती है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
क्या यह मेरे कंट्रोल में है कि Google Assistant मुझे निजी खोज नतीजे दिखाए या नहीं?
हां, बिल्कुल. Google Assistant की मदद से, शेयर किए गए डिवाइस को इस्तेमाल करने वाले हर उपयोगकर्ता को उसके हिसाब से अनुभव मिलता है. जब Assistant आपकी आवाज़ पहचाने, सिर्फ़ तब ही निजी खोज नतीजे पाने के लिए, यह तरीका अपनाकर, वॉइस मैच सेट अप करें. निजी खोज नतीजों में आपके ऑफ़िस का रास्ता या आपकी पसंद के हिसाब से रेसिपी के सुझाव वगैरह शामिल हैं. Family Link के उपयोगकर्ता भी Google Assistant के लिए, यह तरीका अपनाकर निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा चालू कर सकते हैं.
सेटिंग में बदलाव करके, मोबाइल और स्पीकर जैसे शेयर किए गए डिवाइस पर निजी खोज नतीजों के ऐक्सेस को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा, यह भी कंट्रोल किया जा सकता है कि मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर निजी खोज नतीजे किस तरह दिखें.
Ok Google, मुझे मेहमान मोड के बारे में बताओ
Google Assistant के मेहमान मोड की मदद से, अब आपके पास Assistant की गतिविधि को, अपने होम डिवाइसों पर बेहतर तरीके से कंट्रोल करने की सुविधा है. “Ok Google, मेहमान मोड चालू करो,” बोलकर मेहमान मोड चालू किया जा सकता है. ऐसा करने पर Assistant से की गई बातचीत Google खाते में सेव नहीं होती. इसके अलावा, उस बातचीत का इस्तेमाल, अनुभव को आपके हिसाब से बनाने के लिए भी नहीं किया जाता. अपने हिसाब से अनुभव पाने के लिए, मेहमान मोड को कभी भी बंद किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए बस इतना कहें, “Ok Google, मेहमान मोड बंद करो.” मेहमान मोड अब Google के स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले पर, Google पर इस्तेमाल होने वाली सभी भाषाओं में उपलब्ध है.
मेहमान मोड को चालू करने का क्या तरीका है? क्या यह मोड तब तक चालू रहेगा, जब तक इसे बंद नहीं किया जाता?
मेहमान मोड को चालू करने के लिए, अपने स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले से, बस इतना कहें, “Ok Google, मेहमान मोड चालू करो”. Google Assistant पर, आपके हिसाब से बनाए गए मोड पर वापस जाने के लिए, “Ok Google, मेहमान मोड बंद करो” कहें. जब तक आप या कोई और, मेहमान मोड को बंद नहीं करता, तब तक आपका डिवाइस मेहमान मोड में ही रहेगा.
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा डिवाइस मेहमान मोड में है?
मेहमान मोड चालू होने पर, डिवाइस में एक खास तरह की घंटी बजती है. इसके अलावा, आपको स्क्रीन पर मेहमान मोड का आइकॉन भी दिखेगा. अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता है, तो Assistant से कभी भी इस बारे में पूछा जा सकता है. बस “Ok Google, क्या मेहमान मोड चालू है?" कहें
क्या मेरे डिवाइस पर, मेहमान मोड को कोई भी व्यक्ति चालू या बंद कर सकता है?
हां, आपके डिवाइस को इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति, मेहमान मोड को चालू और बंद कर सकता है.
बच्चों के लिए क्या नीति है? क्या वे मेहमान मोड को चालू या बंद कर पाएंगे?
जिन बच्चों का खाता Google Assistant से जुड़ा है वे मेहमान मोड को चालू या बंद नहीं कर पाएंगे.
क्या किसी एक डिवाइस पर मेहमान मोड को चालू करने पर, यह मेरे सभी डिवाइसों पर चालू हो जाएगा?
नहीं, किसी एक डिवाइस पर मेहमान मोड को चालू करने पर, यह बाकी डिवाइसों पर चालू नहीं होगा.
मेहमान मोड में कौनसी सुविधाएं काम करती हैं? साथ ही, कौनसी सुविधाएं काम नहीं करती हैं?
मेहमान मोड चालू होने के बावजूद, Assistant की कई सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें, सवाल पूछना, स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करना, टाइमर सेट करना, और संगीत चलाना जैसी सुविधाएं शामिल हैं. हालांकि, जब तक आप मेहमान मोड में हैं, तब तक आपको निजी खोज नतीजे नहीं मिल पाएंगे. इनमें, कैलेंडर, खरीदारी की सूची, सेव किए हुए संपर्क, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. किसी भी समय “Ok Google, मेहमान मोड बंद करो” बोलकर, अपने हिसाब से मिलने वाली सुविधाओं का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
मेहमान मोड चालू होने पर, क्या अन्य ऐप्लिकेशन मेरी गतिविधि के इतिहास को सेव कर सकते हैं?
Assistant से हुई आपकी बातचीत, आपके Google खाते पर सेव नहीं होगी. इसमें, आपकी सभी वॉइस क्वेरी यानी बोलकर पूछे गए सवाल शामिल हैं. हालांकि, Assistant को किसी दूसरे ऐप्लिकेशन या सेवा, जैसे अपने संगीत ऐप्लिकेशन या किसी दूसरे Google प्रॉडक्ट से इंटरैक्ट करने के लिए कहने पर, हो सकता है कि वह ऐप्लिकेशन या सेवा आपकी गतिविधि का इतिहास सेव कर ले.
मेहमान मोड का इस्तेमाल करने से, आने वाले समय में Google Assistant के साथ मेरे अनुभव पर क्या असर पड़ेगा? उदाहरण के लिए, क्या मुझे मेहमान मोड में की गई गतिविधियों के हिसाब से सुझाव मिलने लगेंगे?
मेहमान मोड चालू होने पर, Google Assistant पर की गई गतिविधियों का इतिहास, आपके Google खाते में सेव नहीं होगा. इस वजह से, मेहमान मोड में की गई गतिविधियों का इस्तेमाल, Assistant के साथ आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नहीं किया जाएगा. उदाहरण के लिए, मेहमान मोड में कोई रेसिपी देखने पर, आने वाले समय में आपकी उन खोजों का इस्तेमाल, आपको रेसिपी के सुझाव देने के लिए नहीं किया जाएगा. हालांकि, वे ऐप्लिकेशन जिन्हें मेहमान मोड के दौरान इस्तेमाल किया गया, आपकी गतिविधियों को सेव कर सकते हैं. इसलिए, आपके YouTube और Google Maps गतिविधि के इतिहास का इस्तेमाल, आने वाले समय में आपको वीडियो और जगहों से जुड़े सुझाव देने के लिए किया जा सकता है.
अगर Assistant की मदद से, ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करने की सुविधा को पहले से ही चालू किया जा चुका है, तो क्या मेहमान मोड चालू होने पर भी रिकॉर्डिंग सेव होती रहेंगी?
भले ही, आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग और Assistant से जुड़ी गतिविधियां, नॉर्मल मोड में Google खाते पर सेव होती हों, लेकिन मेहमान मोड चालू होने पर ऐसा नहीं होगा.
परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया
Google Assistant में, आपके लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. इन सुविधाओं को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये न सिर्फ़ आपके पूरे परिवार के मनोरंजन का ख्याल रखती हैं, बल्कि इनकी मदद से कई ज़रूरी काम भी पूरे किए जा सकते हैं. Family Link जैसे टूल, यह मैनेज करने में आपकी मदद करते हैं कि आपका परिवार Assistant के साथ कैसे इंटरैक्ट करता है.
Google Assistant, परिवार के हिसाब से सही कॉन्टेंट कैसे उपलब्ध करवाती है?
Google Assistant, बच्चों और परिवारों के लिए कई तरह की गतिविधियां उपलब्ध करवाती है. इनमें, कहानियों से लेकर खेल-कूद और सीखने से जुड़े टूल शामिल होते हैं. इनमें, तीसरे पक्ष के अलग-अलग डेवलपर का कॉन्टेंट भी शामिल होता है. इन डेवलपर को, Assistant पर परिवार के लिए कॉन्टेंट पब्लिश करने से पहले कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. इसके लिए, डेवलपर के पास, शिक्षकों की मंज़ूरी वाला ऐप्लिकेशन होना चाहिए या परिवार के हिसाब से सही 'कार्रवाई' बनाने के लिए, Google के साथ पार्टनरशिप का कानूनी समझौता होना चाहिए. बच्चों से जुड़ी ऐसी कोई भी 'कार्रवाई' जिसे किसी तीसरे पक्ष के डेवलपर ने उपलब्ध कराया हो उसका, स्टैंडर्ड कार्रवाई से जुड़ी हमारी नीतियों के साथ-साथ हमारे 'परिवार के लिए खास कार्रवाइयां' कार्यक्रम से जुड़ी href="https://developers.google.com/assistant/console/policies/general-policies#actions_for_families">खास शर्तों के मुताबिक होना भी ज़रूरी है. ये 'कार्रवाइयां' Google Assistant पर सभी के लिए उपलब्ध हों, उससे पहले हम यह समीक्षा करते हैं कि ये हमारी नीतियों और ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हैं या नहीं.
Google Assistant की मदद से मेरे परिवार के सदस्यों को किस तरह का कॉन्टेंट मिले, यह कैसे मैनेज किया जा सकता है?
Google Home ऐप्लिकेशन में जाकर, डिजिटल वेलबीइंग की सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपने घर में मौजूद, स्मार्ट डिसप्ले जैसे शेयर किए गए डिवाइस के लिए कॉन्टेंट कंट्रोल सेट किया जा सकता है. इन सेटिंग की मदद से, डाउनटाइम शेड्यूल (सिर्फ़ ज़रूरी नोटिफ़िकेशन मिलने का समय सेट करना) और कॉन्टेंट फ़िल्टर करने से जुड़ी सेटिंग मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, फ़ोन कॉल जैसी कुछ गतिविधियों को भी सीमित किया जा सकता है. यह भी तय किया जा सकता है कि ये सेटिंग, सिर्फ़ मेहमान खातों और Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले निगरानी में रखे गए खातों पर लागू होगी या उस डिवाइस के सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू होगी.
Family Link में उपलब्ध माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल करके, हर बच्चे के लिए सीमाएं तय की जा सकती है. शेयर किए गए डिवाइसों पर वॉइस मैच का इस्तेमाल करके, अपने बच्चे का खाता लिंक किया जा सकता है, ताकि Assistant आपके बच्चे की पहचान कर सके. अगर एक बार आपके बच्चे का खाता दर्ज हो गया, तो वह सिर्फ़ "परिवार के लिए" बैज वाली तीसरे पक्ष की 'कार्रवाइयों' को ही ऐक्सेस कर सकेगा. आपका बच्चा, Assistant के ज़रिए किसी तरह की खरीदारी करने जैसी कार्रवाइयां नहीं कर पाएगा. ये सीमाएं, Google Assistant की सुविधा वाले उन सभी डिवाइसों पर लागू होती हैं जिन पर आपके बच्चे का खाता दर्ज होता है. Family Link खाता, Google Home और Assistant के साथ कैसे काम करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google for Families सहायता पर जाएं.
Google Assistant, बच्चों की निजी जानकारी की सुरक्षा कैसे करती है?
Google आपके बच्चे की निजी जानकारी, 'परिवार के लिए खास कार्रवाइयां' बनाने वाले डेवलपर के साथ शेयर नहीं करता है. बच्चे की निजी जानकारी में उसका नाम, ईमेल पता, वॉइस रिकॉर्डिंग या उसकी जगह की जानकारी जैसी चीज़ें शामिल होती हैं. 'परिवार के लिए खास कार्रवाइयां' बनाने वाले डेवलपर, इस बात की भी सहमति देते हैं कि वे Google Assistant से उपयोगकर्ताओं की बातचीत के दौरान भी, कभी उपयोगकर्ताओं से उनकी निजी जानकारी नहीं मांगेंगे. अगर कोई भी 'कार्रवाई', इन नीतियों का उल्लंघन करती है, तो हम डेवलपर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हैं.
क्या Google Assistant बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की ऑडियो रिकॉर्डिंग सेव करती है?
YouTube Kids के वीडियो या 'परिवार के लिए खास कार्रवाइयों' से जुड़ी गतिविधियों जैसी बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं से की गई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग को हम सेव नहीं करते. ऐसा हम तब तक नहीं करते, जब तक Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले ऐसे खाते से हमें इसकी सहमति नहीं मिलती जिसने ऑडियो रिकॉर्डिंग को सेव करने का विकल्प चुना हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा निजता नोटिस पढ़ें.
क्या Google Assistant पर अपने बच्चे की गतिविधियों से जुड़ा डेटा हटाया जा सकता है?
हां. Family Link से मैनेज किए जाने वाले अपने बच्चे के खाते में साइन इन करके, उसकी सेव की गई गतिविधियों को ऐक्सेस किया जा सकता है, एक्सपोर्ट किया जा सकता है, और मिटाया जा सकता है. इसके अलावा, Family Link ऐप्लिकेशन में जाकर या families.google.com पर अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके भी, अपने बच्चे की गतिविधि से जुड़ी सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/childaccounthelp पर जाएं.